कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मनोज मालवीय (Manoj Malaviya) को पुलिस महानिदेशक (West Bengal DGP) नियुक्त किया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. एक अधिसूचना में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के 1986 बैच के अधिकारी मालवीय अगले दो साल तक इस पद पर रहेंगे.
पूर्व डीजीपी बीरेंद्र के सेवानिवृत्त होने के बाद मालवीय को 31 अगस्त को राज्य का कार्यकारी पुलिस महानिदेशक बनाया गया था. उन्होंने एक सितंबर 2021 को पश्चिम बंगाल के कार्यवाहक डीजीपी का कार्यभार संभाल लिया था. निवर्तमान डीजीपी वीरेंद्र ने मालवीय को प्रभार सौंपा थी.
आईपीएस अधिकारी मालवीय इससे पहले डीजीपी (संगठन) के रूप में कार्यरत थे. मनोज मालवीय राज्य के पूरे आईपीएस कैडर में सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं.
बता दें कि डीजीपी वीरेंद्र के सेवानिवृत्त होने के बाद इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति को लेकर केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच खींचतान चल रही थी. राज्य सरकार ने पहले ही छह आईपीएस अधिकारियों की सूची केंद्र सरकार को भेजी थी, जिसमें मालवीय का भी नाम थी.
मालवीय के अलावा, इस सूची में आईपीएस अधिकारी सुमनबाला साहू (डीजी-दूरसंचार), अधीर शर्मा (डीजी-रेलवे), पी नीरजनयन (डीजी-फायर सर्विसेज), गंहेश्वर सिंह (डीजी-प्रवर्तन) और विवेक सहाय (निदेशक-सुरक्षा) शामिल थे.
यह भी पढ़ें- मनोज मालवीय ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी का कार्यभार संभाला