ETV Bharat / bharat

Manipur violence : 'मणिपुर की घटना पर संसद में जवाब दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.. और किसी का स्टेटमेंट नहीं सुनेंगे'- ललन सिंह - ETV BHARAT

मणिपुर की घटना पर सियासी संग्राम जारी है. जदयू ने बढ़ रही हिंसा को लेकर चिंता व्यक्त की है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री को एक्शन में आना चाहिए. ललन सिंह ने कहा कि सदन के अंदर इस मुद्दे पर जरूर चर्चा होनी चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए.

Manipur violence
Manipur violence
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 2:59 PM IST

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

पटना: मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में विपक्ष का हमला जारी है. बिहार की सत्ताधारी दल जदयू ने भी मणिपुर हिंसा को लेकर चिंता व्यक्त की है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार गंभीर नहीं है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ दरिंदगी की घटना होती है और 78 दिनों के बाद इस घटना की जानकारी प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को होती है.

पढ़ें- Manipur violence पर बोले मांझी- 'बिहार में भी महिला को नंगा घुमाने की घटना हो चुकी है, उस वक्त क्या हुआ था'

बोले ललन सिंह- 'सदन में पीएम मोदी दें जवाब': मणिपुर के वायरल वीडियो को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह शर्मनाक घटना है. 4 मई को घटना हुई और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस घटना की जानकारी तक नहीं है. सवाल ये उठता है कि देश का इंटेलिजेंस कहां है? क्या सरकार तक इंटेलिजेंस की इनपुट नहीं पहुंच रही है? ऐसे मामलों में सरकार को गंभीरता दिखानी चाहिए.

"जब तक सदन के अंदर प्रधानमंत्री खुद जवाब नहीं देते हैं, तब तक सदन में चर्चा का कोई मतलब नहीं है. किसी और के जवाब को हमलोग कोई महत्व नहीं देते हैं. सदन की कार्रवाई जब सोमवार को शुरू होगी उसके पहले बीजेपी विरोधी तमाम पार्टियां बैठेगी और रणनीति बनाई जाएगी."- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

बेगूसराय मामले में दिया ये जवाब: बिहार के बेगूसराय में महिला को निर्वस्त्र करके पिटाई मामले पर ललन सिंह ने कहा कि 24 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ लिया जाता है. हम यही कहना चाहते हैं कि बिहार में कानून का राज है. हम कानून का पालन समय पर करते हैं. इसका उदाहरण बेगूसराय की घटना पर त्वरित कार्रवाई है.

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

पटना: मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में विपक्ष का हमला जारी है. बिहार की सत्ताधारी दल जदयू ने भी मणिपुर हिंसा को लेकर चिंता व्यक्त की है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार गंभीर नहीं है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ दरिंदगी की घटना होती है और 78 दिनों के बाद इस घटना की जानकारी प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को होती है.

पढ़ें- Manipur violence पर बोले मांझी- 'बिहार में भी महिला को नंगा घुमाने की घटना हो चुकी है, उस वक्त क्या हुआ था'

बोले ललन सिंह- 'सदन में पीएम मोदी दें जवाब': मणिपुर के वायरल वीडियो को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह शर्मनाक घटना है. 4 मई को घटना हुई और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस घटना की जानकारी तक नहीं है. सवाल ये उठता है कि देश का इंटेलिजेंस कहां है? क्या सरकार तक इंटेलिजेंस की इनपुट नहीं पहुंच रही है? ऐसे मामलों में सरकार को गंभीरता दिखानी चाहिए.

"जब तक सदन के अंदर प्रधानमंत्री खुद जवाब नहीं देते हैं, तब तक सदन में चर्चा का कोई मतलब नहीं है. किसी और के जवाब को हमलोग कोई महत्व नहीं देते हैं. सदन की कार्रवाई जब सोमवार को शुरू होगी उसके पहले बीजेपी विरोधी तमाम पार्टियां बैठेगी और रणनीति बनाई जाएगी."- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

बेगूसराय मामले में दिया ये जवाब: बिहार के बेगूसराय में महिला को निर्वस्त्र करके पिटाई मामले पर ललन सिंह ने कहा कि 24 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ लिया जाता है. हम यही कहना चाहते हैं कि बिहार में कानून का राज है. हम कानून का पालन समय पर करते हैं. इसका उदाहरण बेगूसराय की घटना पर त्वरित कार्रवाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.