चेन्नई : आपने बॉक्सर माइक टायसन का वो किस्सा तो सुना ही होगा जिसमें उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी इवांडर होलीफील्ड का कान काट लिया था. यह घटना 28 जून 1997 की थी जिसमें मैच के दौरान टायसन ने हिंसक हो होलीफील्ड के दाएं कान को इतना तेज काटा था कि उनका कान शरीर से अलग होकर जमीन पर गिर गया. हालांकि इसके बाद उन्हें इस मैच में अयोग्य घोषित कर होलीफील्ड को विजेता बनाया गया.
एक ऐसी ही घटना सामने आई है तमिलनाडु के पंदूर गांव से जहां एक व्यक्ति ने मामूली विवाद के चलते अपने दोस्त का कान काट लिया. दरअसल, यह मामला 30 जून का हैं जब शिवकुमार नामक युवक अपने पड़ोसी मित्र चंद्रू (40) के साथ कार्यस्थल से घर लौट रहा था. उस दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखा विवाद हो गया.
मामला यहीं नहीं थमा. 1 जुलाई को, जब दोनों गांव के मुखिया की मौजूदगी में समझौता करने पहुंचे तो इस बीच चंद्रू ने शिवकुमार के दाहिने कान को काट लिया और उसपर से थूक दिया.
इस घटना के समय शिवकुमार का चचेरे भाई कार्तिकेयन भी वहां मौजूद था जिसने उसे (आरोपी चंद्रू) तुरंत रोका, लेकिन चंद्रू ने उस पर भी डंडे से हमला किया जिसकी वजह से कार्तिकेयन के सिर में गंभीर चोट आई हैं.
पढ़ें : लव मैरेज से गुस्साए परिजनों ने लड़की और उसके पति को मारी गोली, युवक की मौत
उसके बाद, शिवकुमार को नजदीकी सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और आगे के इलाज के लिए तंजावुर निजी अस्पताल ले जाया गया. कुथलम पुलिस ने इस संबंध में आरोपी चंद्रू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.