ETV Bharat / bharat

सोशल मीडिया से बनाता था शिकार, 50 से ज्यादा महिलाओं से रेप का आरोपी गिरफ्तार - सोशल मीडिया से बनाता था शिकार

उत्तराखंड के हल्द्वानी में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया (accused arrested) है, जो अभी तक 50 से ज्यादा महिलाओं को अपनी हवस का शिकार (More than 50 women are victims of their lust) बना चुका है. वहीं उनसे लाखों रुपए की ठगी भी कर चुका है. हालांकि, अभीतक आरोपी के खिलाफ दो ही मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है.

accused
आरोपी
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 5:32 PM IST

हल्द्वानी : उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस के सामने एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. हल्द्वानी की मुखानी थाना पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो 50 से ज्यादा महिलाओं के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देने के साथ ही उनका शारीरिक शोषण (More than 50 women are victims of their lust) भी कर चुका है. आरोपी पहले महिलाओं के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती करता था, फिर उन्हें अपने झांसे में लेकर उनकी साथ ठगी करता था और मौका मिलने पर उनके साथ यौन शोषण भी करता था.

पुलिस ने दो मामलों में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम चारू चंद्र जोशी है, जो मूल रूप से बागेश्वर जिले का रहने वाला है. वर्तमान में वह फ्रेंड्स कॉलोनी दोनहरिया हल्द्वानी में रह रहा है. पुलिस ने आरोपी को चंबल पुल के पास से पार्क जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया. एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है.

50 से ज्यादा महिलाओं के साथ ठगी कर किया रेप

ऐसा करता था ठगी और रेप : एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि आरोपी ने जीएनएम का कोर्स कर रही एक महिला के साथ फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की. आरोपी ने महिला को बताया कि वो डिस्ट्रिक्ट मेडिकल ऑफिसर है और उसकी सरकारी नौकरी लगवा सकता है. नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी ने महिला से एक लाख 65 हजार रुपए ठग लिए. इतना ही नहीं, आरोपी ने महिला के साथ रेप भी किया. इसके अलावा आरोपी ने ईकोटाउन डेहरिया हल्द्वानी इलाके में भी एक महिला से स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख रुपए की ठगी की थी. इस महिला ने भी आरोपी के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में मामला दर्ज कराया है.

पुलिस भी हैरान : पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो कई बड़े खुलासे हुए और कई चौंकाने वाली बातें भी सामने आईं. आरोपी जोशी ने पुलिस को बताया कि वो दिल्ली में फेसबुक के जरिए कई महिलाओं से दोस्ती कर उन्हें नौकरी का लालच दे चुका है. महिलाओं को नौकरी का झांसा लेकर न सिर्फ उसने उनके साथ लाखों रुपए की ठगी की बल्कि उनकी अस्मत से भी खेला.

यह भी पढ़ें- बिक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब सीएम पर लगाया खुद को फंसाने का आरोप

50 महिलाओं के साथ दुष्कर्म : पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने खुद कबूल किया है कि उनसे कई महिलाओं के साथ जबरन संबंध बनाए हैं. पुलिस की जांच में ऐसे करीब 50 से ज्यादा मामला सामने आए हैं, लेकिन इन महिलाओं ने लोक लाज के डर से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करवाया है. आरोपी के खिलाफ अभी तक केवल दो ही मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि आरोपी चारू चंद्र जोशी के खिलाफ धारा 376 और धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी ने किन-किन महिलाओं के साथ-साथ ठगी की है और किनकी अस्मत लूटी है, इसकी जांच की जा रही है.

हल्द्वानी : उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस के सामने एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. हल्द्वानी की मुखानी थाना पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो 50 से ज्यादा महिलाओं के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देने के साथ ही उनका शारीरिक शोषण (More than 50 women are victims of their lust) भी कर चुका है. आरोपी पहले महिलाओं के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती करता था, फिर उन्हें अपने झांसे में लेकर उनकी साथ ठगी करता था और मौका मिलने पर उनके साथ यौन शोषण भी करता था.

पुलिस ने दो मामलों में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम चारू चंद्र जोशी है, जो मूल रूप से बागेश्वर जिले का रहने वाला है. वर्तमान में वह फ्रेंड्स कॉलोनी दोनहरिया हल्द्वानी में रह रहा है. पुलिस ने आरोपी को चंबल पुल के पास से पार्क जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया. एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है.

50 से ज्यादा महिलाओं के साथ ठगी कर किया रेप

ऐसा करता था ठगी और रेप : एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि आरोपी ने जीएनएम का कोर्स कर रही एक महिला के साथ फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की. आरोपी ने महिला को बताया कि वो डिस्ट्रिक्ट मेडिकल ऑफिसर है और उसकी सरकारी नौकरी लगवा सकता है. नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी ने महिला से एक लाख 65 हजार रुपए ठग लिए. इतना ही नहीं, आरोपी ने महिला के साथ रेप भी किया. इसके अलावा आरोपी ने ईकोटाउन डेहरिया हल्द्वानी इलाके में भी एक महिला से स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख रुपए की ठगी की थी. इस महिला ने भी आरोपी के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में मामला दर्ज कराया है.

पुलिस भी हैरान : पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो कई बड़े खुलासे हुए और कई चौंकाने वाली बातें भी सामने आईं. आरोपी जोशी ने पुलिस को बताया कि वो दिल्ली में फेसबुक के जरिए कई महिलाओं से दोस्ती कर उन्हें नौकरी का लालच दे चुका है. महिलाओं को नौकरी का झांसा लेकर न सिर्फ उसने उनके साथ लाखों रुपए की ठगी की बल्कि उनकी अस्मत से भी खेला.

यह भी पढ़ें- बिक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब सीएम पर लगाया खुद को फंसाने का आरोप

50 महिलाओं के साथ दुष्कर्म : पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने खुद कबूल किया है कि उनसे कई महिलाओं के साथ जबरन संबंध बनाए हैं. पुलिस की जांच में ऐसे करीब 50 से ज्यादा मामला सामने आए हैं, लेकिन इन महिलाओं ने लोक लाज के डर से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करवाया है. आरोपी के खिलाफ अभी तक केवल दो ही मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि आरोपी चारू चंद्र जोशी के खिलाफ धारा 376 और धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी ने किन-किन महिलाओं के साथ-साथ ठगी की है और किनकी अस्मत लूटी है, इसकी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.