पटना: बिहार के पटना में विपक्षी दलों की बैठक समाप्त हो चुकी है. विपक्षी एकता के संयोजक के नाम पर शिमला में बैठक के दौरान मुहर लगेगी. कहा जा रहा है कि 2024 की साझा लड़ाई विपक्ष नीतीश कुमार की अगुवाई में लड़ेगा. बैठक समाप्त होने के बाद विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं ने संयुक्त रूप से बैठक कर आगे का एजेंडा मीडिया से साझा किया. साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला किया.
पढ़ें- पटना बना पॉलिटिकल हब: अंदर बैठक बाहर चर्चाओं का दौर, कौन बनेगा BOSS?
बोलीं ममता बनर्जी- 'बीजेपी के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे':पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम बीजेपी के तानाशाह के खिलाफ साथ मिलकर लड़ेंगे. इसके लिए हमारा खून भी बहा तो कोई बात नहीं है. हम देश की और जनता की रक्षा करेंगे नहीं तो हमारा देश बचने वाला नहीं है. इस चुनाव में अगर तानाशाह सरकार वापस आ गई तो फिर कभी भी देश में चुनाव नहीं होगा.
"हम सब एक हैं, साथ में लड़ेंगे, शिमला में अगली मीटिंग होगी. पटना से जो शुरू होता है वह जन आंदोलन का रूप ले लेता है. हमें विपक्ष मत बोलिए, हम भी देश के नागरिक हैं, देशभक्त हैं, मणिपुर हिंसा से हमें भी तकलीफ होती है. बीजेपी का तानाशाही रवैया है. क्या नहीं किया गया. जिस सरकार को जनता ने चुना था उसे वैकल्पिक सरकार बना दिया गया. हमें बिना बताए हमारे राज्य का फाउंडेशन डे कर दिया गया."- ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल
'बीजेपी खिलाफ में बोलने पर होती है कार्रवाई': साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि अगर बीजेपी के खिलाफ कोई कुछ बोलता है तो उसके खिलाफ ईडी और सीबीआई की कार्रवाई की जाती है. छुपे रुस्तम की तरह कोई ना कोई केस कराकर कार्रवाई करायी जाती है. लेकिन बेरोजगारी, आम जनता, आर्थिक स्थिति, दलितों पिछड़ों पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. ऐसे में हम सब ने बीजेपी के खिलाफ साथ आकर लड़ने का फैसला लिया है.
'यहां से इतिहास शुरू होता है': ममता बनर्जी ने इस दौरान बैठक में शामिल हुए तमाम नेताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि कई चीफ मीनिस्टर भी आए थे. शरद पवार काफी अनुभवी नेता इस मीटिंग में आए. लालू बहुत दिन बाद किसी मीटिंग में आए. आज यहां से इतिहास शुरू होता है.