ETV Bharat / bharat

कश्मीरी पंडित का अंतिम संस्कार, बेटी बोली-शरीर मार सकते हैं आत्मा जीवित रहेगी

आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के जाने-माने कश्मीरी पंडित कारोबारी माखनलाल बिंदरू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बिंदरू का बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया. राजनीतिक दलों ने आतंकी घटना की निंदा की है.

डॉ. श्रद्धा
डॉ. श्रद्धा
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 7:23 PM IST

श्रीनगर : प्रसिद्ध फार्मेसी के मालिक माखनलाल बिंदरू (Makhanlal Bindru) की मंगलवार को उनके व्यवसायिक परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बुधवार को बिंदरू का अंतिम संस्कार कारानगर कब्रिस्तान में किया गया, जहां उनके परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी.

बेहद भावुक नजर आईं उनकी बेटी डॉ. श्रद्धा ने संवाददाताओं से कहा कि 'मेरे पिता माखन लाल बिंदरू कश्मीरी पंडित थे, वह हमेशा जिंदा रहेंगे. आप बस शरीर को मार सकते हैं और वह आत्मा में जीवित रहेंगे. मैं आंसू नहीं बहाऊंगी. मैं अपने पिता को सलाम करती हूं. वह एक योद्धा की तरह जा रहे हैं.'

कश्मीरी पंडित का अंतिम संस्कार

हमलावरों ने बिंदरू (68) को उस समय नजदीक से गोली मार दी थी जब वह अपनी फार्मेसी में थे. अपनी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अल्ताफ बुखारी ने कहा कि बिंदरू की हत्या शर्मनाक घटना है और पूरा कश्मीर शोक मना रहा है. मीरवाइज उमर फारूख नीत हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी पंडित कारोबारी एम एल बिंदरू और दो अन्य की हत्या किए जाने पर बुधवार को शोक प्रकट किया.

अलगाववादी गठबंधन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कश्मीर में दैनिक हिंसा और जीवन के त्रासद अंत को समाप्त करने के लिए हस्तक्षेप करने की अपील की. एक बयान में कहा गया, 'मीरवाइज नीत हुर्रियत कॉन्फ्रेंस, पिछले कई दशकों से घाटी के लोगों की समर्पण भाव से सेवा कर रहे, घाटी के प्रमुख दवा विक्रेता बिंदरू और दो अन्य की कल शाम हुई हत्या पर दुख जाहिर करता है और इसकी निंदा करता है.'

हुर्रियत ने उन सभी हत्याओं की कड़ी निंदा की, जो साथी मनुष्यों और मानवता के खिलाफ पूरी तरह से हिंसा के कार्य हैं. बयान में कहा गया, 'हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने बिंदरू के शोक संतप्त परिवार और अन्य लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की है.'

कश्मीर में हाल में हुई हत्याओं से केंद्र का 'फर्जी नैरेटिव' ध्वस्त : महबूबा

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, 'कश्मीर में हाल में हुई घटनाओं के साथ ही भारत सरकार का वह फर्जी नैरेटिव ध्वस्त हो गया है, जिसके अनुसार घाटी में सब कुछ सामान्य बताया जा रहा था. सरकार बिलकुल ही संवेदनहीन है, जिसके लिए इंसान के जीवन का कोई मोल नहीं है और इसने सुरक्षा के नाम पर सजा देने की अपनी नीतियों से जम्मू कश्मीर को खतरे में डाल दिया है.'

पढ़ें- आतंकी हमले में मारे गए कश्मीरी पंडित के परिवार से मिले फारूक अब्दुल्ला, जताया दुख

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के श्रीनगर और बांदीपुरा जिले में हुई अलग-अलग घटनाओं में, श्रीनगर में दवाओं की एक प्रमुख दुकान के मालिक और कश्मीरी पंडित माखन लाल बिन्द्रू समेत तीन लोगों को मंगलवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने गोली मार दी थी.

श्रीनगर : प्रसिद्ध फार्मेसी के मालिक माखनलाल बिंदरू (Makhanlal Bindru) की मंगलवार को उनके व्यवसायिक परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बुधवार को बिंदरू का अंतिम संस्कार कारानगर कब्रिस्तान में किया गया, जहां उनके परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी.

बेहद भावुक नजर आईं उनकी बेटी डॉ. श्रद्धा ने संवाददाताओं से कहा कि 'मेरे पिता माखन लाल बिंदरू कश्मीरी पंडित थे, वह हमेशा जिंदा रहेंगे. आप बस शरीर को मार सकते हैं और वह आत्मा में जीवित रहेंगे. मैं आंसू नहीं बहाऊंगी. मैं अपने पिता को सलाम करती हूं. वह एक योद्धा की तरह जा रहे हैं.'

कश्मीरी पंडित का अंतिम संस्कार

हमलावरों ने बिंदरू (68) को उस समय नजदीक से गोली मार दी थी जब वह अपनी फार्मेसी में थे. अपनी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अल्ताफ बुखारी ने कहा कि बिंदरू की हत्या शर्मनाक घटना है और पूरा कश्मीर शोक मना रहा है. मीरवाइज उमर फारूख नीत हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी पंडित कारोबारी एम एल बिंदरू और दो अन्य की हत्या किए जाने पर बुधवार को शोक प्रकट किया.

अलगाववादी गठबंधन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कश्मीर में दैनिक हिंसा और जीवन के त्रासद अंत को समाप्त करने के लिए हस्तक्षेप करने की अपील की. एक बयान में कहा गया, 'मीरवाइज नीत हुर्रियत कॉन्फ्रेंस, पिछले कई दशकों से घाटी के लोगों की समर्पण भाव से सेवा कर रहे, घाटी के प्रमुख दवा विक्रेता बिंदरू और दो अन्य की कल शाम हुई हत्या पर दुख जाहिर करता है और इसकी निंदा करता है.'

हुर्रियत ने उन सभी हत्याओं की कड़ी निंदा की, जो साथी मनुष्यों और मानवता के खिलाफ पूरी तरह से हिंसा के कार्य हैं. बयान में कहा गया, 'हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने बिंदरू के शोक संतप्त परिवार और अन्य लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की है.'

कश्मीर में हाल में हुई हत्याओं से केंद्र का 'फर्जी नैरेटिव' ध्वस्त : महबूबा

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, 'कश्मीर में हाल में हुई घटनाओं के साथ ही भारत सरकार का वह फर्जी नैरेटिव ध्वस्त हो गया है, जिसके अनुसार घाटी में सब कुछ सामान्य बताया जा रहा था. सरकार बिलकुल ही संवेदनहीन है, जिसके लिए इंसान के जीवन का कोई मोल नहीं है और इसने सुरक्षा के नाम पर सजा देने की अपनी नीतियों से जम्मू कश्मीर को खतरे में डाल दिया है.'

पढ़ें- आतंकी हमले में मारे गए कश्मीरी पंडित के परिवार से मिले फारूक अब्दुल्ला, जताया दुख

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के श्रीनगर और बांदीपुरा जिले में हुई अलग-अलग घटनाओं में, श्रीनगर में दवाओं की एक प्रमुख दुकान के मालिक और कश्मीरी पंडित माखन लाल बिन्द्रू समेत तीन लोगों को मंगलवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने गोली मार दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.