ETV Bharat / bharat

लोक सभा में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा, सरकार की आर्थिक नीतियों पर तीखे हमले

लोक सभा में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा की गई. केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल की मौजूदगी में विपक्षी सांसदों ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों पर तीखे हमले किए. चर्चा में भाग लेने वाले भाजपा सांसदों ने आयात घटाने और निर्यात के मोर्चे पर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने नोटबंदी जैसे फैसलों के कारण अर्थव्यवस्था पर पड़ी मार को लेकर सरकार को घेरा. इसके अलावा एनसीपी और बीजद सांसदों ने भी चर्चा में भाग लिया.

mos commerce and industry anupriya patel
वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 5:10 PM IST

नई दिल्ली : लोक सभा में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा (demands for grants under Ministry of Commerce and Industry) के दौरान भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा कि निर्यात बढ़ने के साथ ही देश में रोजगार के अवसर भी पैदा हुए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने कहा कि उत्पादन क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. सारंगी ने कहा कि लोकल उत्पाद को ग्लोबल बनाने और जीरो डिफेक्ट वाले प्रोडक्ट से प्रभावित करने जैसे आह्वान का भी जिक्र किया. इसके अलावा विपक्षी सांसदों ने सरकार की आर्थिक नीतियों पर तीखे हमले किए.

बता दें कि संसद के बजट सत्र में वित्त, रेलवे, सड़क और विमानन मंत्रालय की अनुदान मांगों को मंजूरी दी जा चुकी है. बजट सत्र के दूसरे चरण के छठे दिन चर्चा की शुरुआत केरल की पथानामथिट्टा लोक सभा सीट से निर्वाचित कांग्रेस सांसद एंटो एंटनी ने की. इसके बाद कर्नाटक की हावेरी सीट से भाजपा सांसद शिवकुमार चनाबसप्पा उदासी, पश्चिम बंगाल की कोलकाता उत्तर लोक सभा सीट से निर्वाचित तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने भी चर्चा में भाग लिया.

आंध्र प्रदेश की राजमपेट लोक सभा सीट से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद पीवी मिधुन रेड्डी, बिहार की नालंदा लोक सभा सीट से जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार, महाराष्ट्र की रायगड लोक सभा सीट से राकांपा सांसद सुनील दत्तात्रेय तटकरे और तमिलनाडु से डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने भी चर्चा में भाग लिया.

यह भी पढ़ें- लोक सभा में सिंधिया, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुदान की मांगों पर चर्चा का दिया जवाब

ओडिशा की पुरी लोक सभा सीट से निर्वाचित बीजू जनता दल के सांसद पिनाकी मिश्रा और भुवनेश्वर से भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने भी वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत अनुदान मांगों पर चर्चा में भाग लिया.

नई दिल्ली : लोक सभा में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा (demands for grants under Ministry of Commerce and Industry) के दौरान भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा कि निर्यात बढ़ने के साथ ही देश में रोजगार के अवसर भी पैदा हुए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने कहा कि उत्पादन क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. सारंगी ने कहा कि लोकल उत्पाद को ग्लोबल बनाने और जीरो डिफेक्ट वाले प्रोडक्ट से प्रभावित करने जैसे आह्वान का भी जिक्र किया. इसके अलावा विपक्षी सांसदों ने सरकार की आर्थिक नीतियों पर तीखे हमले किए.

बता दें कि संसद के बजट सत्र में वित्त, रेलवे, सड़क और विमानन मंत्रालय की अनुदान मांगों को मंजूरी दी जा चुकी है. बजट सत्र के दूसरे चरण के छठे दिन चर्चा की शुरुआत केरल की पथानामथिट्टा लोक सभा सीट से निर्वाचित कांग्रेस सांसद एंटो एंटनी ने की. इसके बाद कर्नाटक की हावेरी सीट से भाजपा सांसद शिवकुमार चनाबसप्पा उदासी, पश्चिम बंगाल की कोलकाता उत्तर लोक सभा सीट से निर्वाचित तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने भी चर्चा में भाग लिया.

आंध्र प्रदेश की राजमपेट लोक सभा सीट से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद पीवी मिधुन रेड्डी, बिहार की नालंदा लोक सभा सीट से जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार, महाराष्ट्र की रायगड लोक सभा सीट से राकांपा सांसद सुनील दत्तात्रेय तटकरे और तमिलनाडु से डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने भी चर्चा में भाग लिया.

यह भी पढ़ें- लोक सभा में सिंधिया, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुदान की मांगों पर चर्चा का दिया जवाब

ओडिशा की पुरी लोक सभा सीट से निर्वाचित बीजू जनता दल के सांसद पिनाकी मिश्रा और भुवनेश्वर से भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने भी वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत अनुदान मांगों पर चर्चा में भाग लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.