- — मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 15, 2023
">— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 15, 2023
पटनाः बिहार के अलग-अलग जिलों में वज्रपात से 24 लोगों की मौत हो गई है. इसमें सासाराम में 5 और अरवल में 4 लोगों की मौत हुई है. हालांकि प्रशासन ने केवल 09 लोगों के मौत की ही पुष्टि की है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये अनुदान राशि देने का निर्देश दिया है. इस बीच, मौसम विभाग ने आज बिहार के 26 जिलों में बारिश और बिजली का अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढे़ंः Lightning In Bihar : बिहार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 32 की मौत.. जानें कैसा रहेगा अगला 4 दिन
वज्रपात से 24 लोगों की मौतः इस प्राकृतिक आफत से प्रभावित हुए जिलों में पटना, रोहतास, अरवल, मुजफ्फरपुर, नालंदा, औरंगाबाद और वैशाली शामिल हैं. जिनमें रोहतास में 5, अरवल में 4, छपरा में 3, औरंगाबाद और पूर्वी चंपारण में 2, कैमूर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पटना, वैशाली नालंदा, अररिया, किशनगंज, बांका और सिवान में 1-1 मौतें हुईं है. मुख्यमंत्री नीतीश इन लोगों की मौत पर गहरी संवेदना जाहर करते हुए लोगों से अपील की है कि वे बेवजह बारिश के समय बाहर ना निकलें.
कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारीः वहीं, मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 26 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान पटना समेत सहरसा, खगड़िया, मधेपुरा, मधुबनी, पश्चिमी चंपारण, भागलपुर, पूर्णिया, किशनगंज और अररिया समेत अन्य जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है.
विभाग ने दी लोगों को ये चेतावनी: मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी दी गई है कि कोई भी बारिश के दौरान पेड़ के नीचे शरण न ले. पेड़ के नीचे आकाशीय बिजली गिरने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. जब तक मौसम खराब रहता है खुले में जाने से बचें. पक्के मकान की शरण में रहें. आंधी के दौरान संवेदनशील संरचनाओं से दूर रहें और मेघगर्जन के दौरान पेड़-पौधे के नीचे शरण न लें. ओलावृष्टि के समय सुरक्षित स्थान पर जाकर बैठ जाएं.
- — मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 15, 2023
">— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 15, 2023