बेंग्लुरु : कर्नाटक के रामनगर में वन अधिकारियों (forest officials) की एक टीम ने एक घर में घुसे तेंदुए को पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान (special operation) चलाया. जालमंगला गांव (Jalamangala village ) के निवासी नागराजू के एक घर के पास बीती रात एक तेंदुआ, भेड़ और कुत्ते को पकड़ने आया था.
यह देख परिवार के सभी सदस्य तुरंत घर से बाहर निकल आए और तेंदुए के घर में घुसने का रास्ता साफ कर दिया. तेंदुए के घर में घुसते ही उन्होंने दरवाजा बंद कर दिया.
सूचना मिलने पर रामनगर वन अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने तेंदुए को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया और फिर उसे पकड़ लिया.
पढ़ें - पेट्रोल डालकर ऑटो चालक को जिंदा जलाया, जलते हुए पहुंचा थाने
बता दें कि यह तेंदुआ पिछले एक माह में कई बार गांव में घुस था. फिलहाल ग्रामीणों का डर खत्म हो गया है और वह सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.