-
#WATCH ...कोई मोदी पर बात नहीं कर रहा, मुद्दे की बात होगी...प्रशासनिक, समाजिक और राजनीतिक मामलों में विपक्ष में कई नेता हैं जो PM मोदी से ज्यादा अनुभवी हैं। विपक्ष में कोई ऐसा नेता नहीं है जो मीडिया द्वारा निर्मित हो, विपक्ष में ऐसे नेता हैं जो जनता के बीच जाते हैं: बिहार के… pic.twitter.com/XTG0hIPz7A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH ...कोई मोदी पर बात नहीं कर रहा, मुद्दे की बात होगी...प्रशासनिक, समाजिक और राजनीतिक मामलों में विपक्ष में कई नेता हैं जो PM मोदी से ज्यादा अनुभवी हैं। विपक्ष में कोई ऐसा नेता नहीं है जो मीडिया द्वारा निर्मित हो, विपक्ष में ऐसे नेता हैं जो जनता के बीच जाते हैं: बिहार के… pic.twitter.com/XTG0hIPz7A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023#WATCH ...कोई मोदी पर बात नहीं कर रहा, मुद्दे की बात होगी...प्रशासनिक, समाजिक और राजनीतिक मामलों में विपक्ष में कई नेता हैं जो PM मोदी से ज्यादा अनुभवी हैं। विपक्ष में कोई ऐसा नेता नहीं है जो मीडिया द्वारा निर्मित हो, विपक्ष में ऐसे नेता हैं जो जनता के बीच जाते हैं: बिहार के… pic.twitter.com/XTG0hIPz7A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023
पटना: 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक है लेकिन उससे एक रोज पहले ही अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री पटना पहुंच जाएंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पटना पहुंचने के बाद लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी उनकी मुलाकात हो सकती है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी लालू यादव से मिल सकते हैं. नीतीश कुमार से भी उनकी आज ही मुलाकात होगी. उनके अलावे पंजाब के सीएम भगवंत मान भी पटना पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Opposition Unity: विपक्षी एकता की मेजबानी करेंगे लालू यादव! सवाल- फिर बनेंगे King Maker?
बाकी नेता 23 जून को पहुंचेंगे पटना: विपक्षी दल के बड़े नेताओं के पटना पहुंचने से न केवल मुख्यमंत्री आवास बल्कि लालू परिवार के आवास पर भी गतिविधि आज से बढ़ जाएगी. वैसे अतिथियों के लिए स्टेट गेस्ट हाउस में रहने की व्यवस्था की गई है. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और सपा प्रमुख अखिलेश यादव 23 जून को पटना पहुंचेंगे.
"कोई मोदी पर बात नहीं कर रहा है, बैठक में मुद्दे की बात होगी. प्रशासनिक, सामाजिक और राजनीतिक मामलों में विपक्ष में कई नेता हैं, जो पीएम मोदी से ज्यादा अनुभवी हैं. विपक्ष में कोई ऐसा नेता नहीं है, जो मीडिया द्वारा निर्मित हो. विपक्ष में ऐसे नेता हैं, जो जनता के बीच जाते हैं"- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार
सीएम आवास में होगी विपक्षी दलों की बैठक: मुख्यमंत्री आवास में 11 बजे से विपक्षी दलों की बैठक होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक को लेकर रोडमैप तैयार किया है, जिसमें लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस के साथ विपक्षी दलों का एक मजबूत गठबंधन बनाने पर चर्चा होगा. कोशिश होगी कि लोकसभा की अधिकांश सीटों पर विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार दिया जा सके. बैठक में इस पर रणनीति बनाने की चर्चा होगी. इस बैठक से ठीक पहले लालू यादव ने बुधवार देर शाम नीतीश कुमार से मुलाकात की है और उसको लेकर भी कई तरह की चर्चा है.
केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ चर्चा की मांग: केंद्र सरकार की ओर से लाए गए अध्यादेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल पूरे देश में मुहिम चला रहे. वहीं, विपक्षी दलों की बैठक से पहले ही उन्होंने पत्र लिखकर विपक्षी नेताओं से मदद मांगी है. साथ ही मांग की है कि इस बैठक में सबसे पहले दिल्ली में लाए गए अध्यादेश को लेकर चर्चा हो. अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पटना साहिब गुरुद्वारा भी आज जा सकते हैं.
पोस्टर से पटा पटना: विपक्षी दलों की बैठक को लेकर सरगर्मी बढ़ी हुई है. राजधानी पटना में विपक्षी दलों के नेताओं के पोस्टर कई जगह दिख रहे हैं. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, आरजेडी और जेडीयू नेताओं की तरफ से पटना में प्रमुख स्थानों पर पोस्टर लगाए गए हैं. महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता इस बैठक को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं.