ETV Bharat / bharat

Lalu Yadav Bhoj : RJD नेताओं को लालू ने दिया भोज, राबड़ी आवास से निकलकर बोले शिवानंद- 'स्वादिष्ट बनी थी मछली'

बिहार में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद (RJD supremo Lalu Prasad) लंबे वक्त के बाद राजधानी पटना लौटे हैं. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के सरकारी दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर और पार्टी के सभी मंत्रियों विधान पार्षदों और एमएलए से मुलाकात की और सभी आमंत्रित नेता और अतिथियों को भोज दिया. भोज से निकले शिवानंद तिवारी ने मछली और मुर्गा के स्वादिष्ट होने की प्रशंसा भी की और इसे मिलने जुलने का कार्यक्रम बताया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 3, 2023, 5:08 PM IST

लालू यादव की ओर से दिये गए भोज से बाहर निकलते राजद नेता

पटना: बिहार की राजधानी पटना में राबड़ी देवी के आवास पर बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने भोज दिया (Lalu Yadav hosted Bhoj for RJD leaders) था. इसमें पार्टी के सभी मंत्री, विधायकों और विधान पार्षदों को आमंत्रित किया गया. भोज में शामिल होने आए पार्टी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि खूब बढ़िया खाना था. मछली बहुत ही स्वादिष्ट बनी थी. लालू यादव स्वस्थ्य होकर लौटे हैं, इसलिए सभी लोगों से खाने पर बातचीत होनी थी. इसमें कोई पॉलिटिकल एजेंडे पर बात नहीं हुई.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'लालू जी स्वस्थ रहें लेकिन उनके आने से बिहार की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा'- सिग्रीवाल

भोज में मछली-मुर्गा सब बना थाः शिवानंद तिवारी ने कहा कि किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद बहुत दिनों बाद यहां आने पर सिर्फ मिलने-जुलने के लिए सभी को बुलाया गया था. कहीं कोई गलतफहमी में रहने की बात नहीं है कि किसी पॉलिटिकल एजेंडे पर बात हुई. बस भोज पर सभी को बुलाया गया था. खाने में मछली बना था, मुर्गा बना था. मछली बहुत बढ़िया और स्वादिष्ट बनी थी. इससे पहले सुबह में सतुआ और अचार चला. सुबह में लालू जी और हमलोग सतुआ अचार, चटनी खाए. वह भी भोजपुरी इलाके के हैं और हमा भी. उधर सतुआ प्रेम से खाया जाता है. इसलिए पहले सतुआ ही चला.

" हुत दिनों बाद यहां आने पर सिर्फ मिलने-जुलने के लिए सभी को बुलाया गया था. कहीं कोई गलतफहमी में रहने की बात नहीं है कि किसी पॉलिटिकल एजेंडे पर बात हुई. बस भोज पर सभी को बुलाया गया था. खाने में मछली बनी थी, मुर्गा बना था. मछली बहुत बढ़िया और स्वादिष्ट बनी थी. इससे पहले सुबह में सतुआ और अचार चला. सुबह में लालू जी और हमलोग सतुआ अचार, चटनी खाए"- शिवानंद तिवारी, राजद नेता

सभी का लालू जी ने लिया कुशल क्षेमः इसी दौरान लालू यादव के भोज से निकले राज नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी ने भी सिर्फ भोज-भात और मुलाकात की बात कही. उन्होंने कहा किसी प्रकार का कोई राजनीतिक एजेंडा इस आयोजन का नहीं था. जहां तक सियासी बातचीत का सवाल हौ तो वह तो होते ही रहता है. बस लालू जी किडनी ट्रांसप्लांट करवा कर स्वस्थ्य होकर लौटे हैं. वह स्वस्थ्य हैं यह हमलोग के लिए प्रसन्नता की बात है, जो लोग मिलने पहुंचे सब से कुछ क्षेम पूछे और हाल चाल लिया.

"किसी प्रकार का कोई राजनीतिक एजेंडा इस आयोजन का नहीं था. जहां तक सियासी बातचीत का सवाल हौ तो वह तो होते ही रहता है. बस लालू जी किडनी ट्रांसप्लांट करवा कर स्वस्थ्य होकर लौटे हैं. वह स्वस्थ्य हैं यह हमलोग के लिए प्रसन्नता की बात है, जो लोग मिलने पहुंचे सब से कुछ क्षेम पूछे और हाल चाल लिया" - अब्दुल बारी सिद्दिकी, राजद नेता

पार्टी की गतिविधियों की ली जानकारीः राजद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद लंबे वक्त के बाद राजधानी पटना लौटे हैं और पार्टी के सभी मंत्रियों विधान पार्षदों और एमएलए से मुलाकात करके पार्टी की गतिविधियों राज्य में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे लोगों के बीच में सामाजिक एवं जागरूकता अभियान के साथ ही राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित जनोपयोगी कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली और अन्य मुद्दों पर बातचीत की.

लालू यादव की ओर से दिये गए भोज से बाहर निकलते राजद नेता

पटना: बिहार की राजधानी पटना में राबड़ी देवी के आवास पर बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने भोज दिया (Lalu Yadav hosted Bhoj for RJD leaders) था. इसमें पार्टी के सभी मंत्री, विधायकों और विधान पार्षदों को आमंत्रित किया गया. भोज में शामिल होने आए पार्टी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि खूब बढ़िया खाना था. मछली बहुत ही स्वादिष्ट बनी थी. लालू यादव स्वस्थ्य होकर लौटे हैं, इसलिए सभी लोगों से खाने पर बातचीत होनी थी. इसमें कोई पॉलिटिकल एजेंडे पर बात नहीं हुई.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'लालू जी स्वस्थ रहें लेकिन उनके आने से बिहार की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा'- सिग्रीवाल

भोज में मछली-मुर्गा सब बना थाः शिवानंद तिवारी ने कहा कि किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद बहुत दिनों बाद यहां आने पर सिर्फ मिलने-जुलने के लिए सभी को बुलाया गया था. कहीं कोई गलतफहमी में रहने की बात नहीं है कि किसी पॉलिटिकल एजेंडे पर बात हुई. बस भोज पर सभी को बुलाया गया था. खाने में मछली बना था, मुर्गा बना था. मछली बहुत बढ़िया और स्वादिष्ट बनी थी. इससे पहले सुबह में सतुआ और अचार चला. सुबह में लालू जी और हमलोग सतुआ अचार, चटनी खाए. वह भी भोजपुरी इलाके के हैं और हमा भी. उधर सतुआ प्रेम से खाया जाता है. इसलिए पहले सतुआ ही चला.

" हुत दिनों बाद यहां आने पर सिर्फ मिलने-जुलने के लिए सभी को बुलाया गया था. कहीं कोई गलतफहमी में रहने की बात नहीं है कि किसी पॉलिटिकल एजेंडे पर बात हुई. बस भोज पर सभी को बुलाया गया था. खाने में मछली बनी थी, मुर्गा बना था. मछली बहुत बढ़िया और स्वादिष्ट बनी थी. इससे पहले सुबह में सतुआ और अचार चला. सुबह में लालू जी और हमलोग सतुआ अचार, चटनी खाए"- शिवानंद तिवारी, राजद नेता

सभी का लालू जी ने लिया कुशल क्षेमः इसी दौरान लालू यादव के भोज से निकले राज नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी ने भी सिर्फ भोज-भात और मुलाकात की बात कही. उन्होंने कहा किसी प्रकार का कोई राजनीतिक एजेंडा इस आयोजन का नहीं था. जहां तक सियासी बातचीत का सवाल हौ तो वह तो होते ही रहता है. बस लालू जी किडनी ट्रांसप्लांट करवा कर स्वस्थ्य होकर लौटे हैं. वह स्वस्थ्य हैं यह हमलोग के लिए प्रसन्नता की बात है, जो लोग मिलने पहुंचे सब से कुछ क्षेम पूछे और हाल चाल लिया.

"किसी प्रकार का कोई राजनीतिक एजेंडा इस आयोजन का नहीं था. जहां तक सियासी बातचीत का सवाल हौ तो वह तो होते ही रहता है. बस लालू जी किडनी ट्रांसप्लांट करवा कर स्वस्थ्य होकर लौटे हैं. वह स्वस्थ्य हैं यह हमलोग के लिए प्रसन्नता की बात है, जो लोग मिलने पहुंचे सब से कुछ क्षेम पूछे और हाल चाल लिया" - अब्दुल बारी सिद्दिकी, राजद नेता

पार्टी की गतिविधियों की ली जानकारीः राजद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद लंबे वक्त के बाद राजधानी पटना लौटे हैं और पार्टी के सभी मंत्रियों विधान पार्षदों और एमएलए से मुलाकात करके पार्टी की गतिविधियों राज्य में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे लोगों के बीच में सामाजिक एवं जागरूकता अभियान के साथ ही राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित जनोपयोगी कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली और अन्य मुद्दों पर बातचीत की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.