नई दिल्ली: कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक के चुनाव नतीजों ने दक्षिण में बीजेपी की एंट्री बंद कर दी है. चुनाव परिणाम से पता चलता है कि दक्षिण भारत के लोगों ने भाजपा को खारिज कर दिया है. कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि अब भाजपा को पार्टी को उत्तर भारत में भी इसी तरह की हार का सामना करना पड़ेगा. राज्य सभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने ईटीवी भारत से कहा कि उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कर्नाटक चुनाव के इस परिणाम का आगामी लोकसभा चुनाव से पहले प्रभाव पड़ेगा.
प्रतापगढ़ी ने कहा कि कर्नाटक में चुनाव परिणाम निश्चित रूप से सभी विपक्षी दलों को एक बड़ा बल मिलेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी कर्नाटक में गलत साधनों का इस्तेमाल करके सत्ता में आयी थी. प्रतापगढ़ी ने कहा कि इस बार बीजेपी को कोई मौका नहीं मिलेगा क्योंकि हम जादुई आंकड़ा पार कर रहे हैं. कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों में सरकार बनाने के लिए पार्टी को 113 का जादुई आंकड़ा पार करना होगा. इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक कांग्रेस 131 सीटों पर बढ़त बनाये हुए थी, वहीं भाजपा को उसके बाद बीजेपी 68, जेडीएस 21 और अन्य 4 सीटों पर आगे हैं.