नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी ने संगठनात्मक कवायद तेज कर दी है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के सभी महासचिवों व मोर्चा अध्यक्षों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं.
खबर मिली है कि इस बैठक में सभी राष्ट्रीय महासचिव मौजूद हैं. वहीं, 12 सचिव समेत मोर्चा अध्यक्ष भी शामिल हुए हैं. बैठक में जेपी नड्डा के अलावा, विनोद सोनकर, पंकजा मुंडे, अनुपम हाजरा, सुनील देवधर, सत्य कुमार, अरविंद मेनन, ओम प्रकाश धुर्वे, डॉ नरेंद्र सिंह, प्रिया राहतकर, डॉ अलका गुर्जर और विनोद तावड़े सहित 12 महासचिव मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें-2.50 लाख करोड़ रुपये तक बचाएगी मोदी सरकार, संसद में बताया प्लान
इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सात अगस्त को लखनऊ जाएंगे. इस दौराना वे विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों पर मंथन करेंगे. इस दौरान सरकार के मंत्रियों और संगठन के पदाधिकारियों के साथ भी बैठकें आयोजित की जाएंगी.