पटना: कांग्रेस से गठबंधन नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में अकेले लड़ने का फैसला किया है. पार्टी ने दो दिन पहले उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, वहीं अब दूसरी सूची भी जारी कर दी है. इस तरह से अबतक 10 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जा चुके हैं. चर्चा है कि जेडीयू मध्य प्रदेश में 15 सीटों पर चुनाव लड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: अखिलेश यादव के बाद नीतीश कुमार ने भी कांग्रेस के खिलाफ उतारा उम्मीदवार, खतरे में INDIA गठबंधन?
एमपी चुनाव के लिए जेडीयू उम्मीदवारों की दूसरी सूची: मध्य प्रदेश चुनाव के लिए जेडीयू ने जिन पांच उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है, उनमें सागर जिले की नरियावली सीट (एससी) से सीताराम अहिरवार, नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव (एससी) से प्रमोद कुमार मेहरा (झरिया), कटनी जिले की बहोरीबंद से पंकज मौर्या, जबलपुर विधानसभा क्षेत्र से संजय जैन और बालाघाट सीट से विजय कुमार पटले का नाम शामिल है.
15 सीटों पर लड़ सकता है जेडीयू: जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी आफाक अहमद खान ने बताया कि मध्य प्रदेश में पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है. संगठन भी काफी मजबूत हुआ है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज और लोकप्रियता को देखते हुए हमलोगों ने वहां कई सीटों को चिह्नित किया था. अभी तक 10 सीटों के लिए लिस्ट जारी हुई है. 15 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है.
पहली लिस्ट में भी 5 उम्मीदवारों के नाम: इससे पहले 24 अक्टूबर को पहली लिस्ट जारी की गई थी. जिनमें पिछोर सीट से चंद्रपाल यादव, राजनगर से रामकुमार रैकवार, विजय राघवगढ़ से शिव नारायण सोनी, थांदला सीट से तोल सिंह भूरिया और पेटलावद से रामेश्वर सिंघार को उम्मीदवार बनाया गया है.
कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ेगा: इंडिया गठबंधन और बिहार में साथ में मिलकर सरकार चलाने के बावजूद नीतीश कुमार का कांग्रेस के साथ मध्य प्रदेश में गठबंधन नहीं हो पाया. जिस वजह से जेडीयू वहां अकेले चुनाव लड़ेगा. वहीं पहले सपा और आम आदमी पार्टी ने भी कांग्रेस के खिलाफ अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.
ये भी पढ़ें: MP Assembly Election में राहुल को चुनौती देंगे नीतीश, जेडीयू ने जारी की कैंडिडेट लिस्ट