पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आर-पार की लड़ाई की बड़ी तैयारी में जुटे हैं. विपक्ष को एक मंच पर लाने में अहम रोल निभाने वाले नीतीश अब अपनी पार्टी के जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव से जुड़े अहम टिप्स देंगे. सभी की नजरें जनता दल यूनाइटेड की दिल्ली में होने वाली बैठक पर टिकी है. कयासों का बाजार गर्म है और बिहार में बड़े राजनीतिक परिवर्तन के आसार भी बन रहे हैं.
दिल्ली में JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक: बता दें कि दिल्ली में 28 दिसंबर और 29 दिसंबर को जदयू की बड़ी बैठक होने जा रही है. 29 दिसंबर को पहले हाफ में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. वहीं 29 दिसंबर को ही दूसरे हाफ में राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. उसके कारण जदयू में हलचल बढ़ी हुई है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जदयू की हो रही महत्वपूर्ण बैठक में कई बड़े फैसले नीतीश कुमार लेंगे. खासकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर काफी चर्चा है. इसके अलावा 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति भी तय की जाएगी.
कौन बनेगा पार्टी का नया 'बॉस'?: जदयू में फिलहाल राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. ललन सिंह के पद से इस्तीफा देने की खबरों से खलबली मची है. सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी खुद सीएम नीतीश अपने हाथ में ले सकते हैं. कहा ये भी जा रहा है कि ललन सिंह ने खुद ही लोकसभा चुनाव लड़ने और सीट शेयरिंग की बातचीत में व्यस्तता के चलते इस्तीफे की पेशकश की है.
क्या ललन सिंह को आउट करेंगे नीतीश?: सवाल उठ रहे हैं कि क्या नीतीश कुमार अपने चहेते ललन सिंह से अहम जिम्मेदारी वापस ले लेंगे? क्या ललन सिंह की पार्टी अध्यक्ष पद से छुट्टी होगी? पिछले कुछ दिनों से इसको लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं. सुशील मोदी समेत कई बीजेपी नेताओं दावा है कि आरजेडी से बढ़ती नजदीकी के कारण नीतीश, ललन से नाराज हैं. लिहाजा उनको पद से हटाया जाएगा.
मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया'- ललन सिंह: हालांकि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबरों का खुद ललन सिंह ने खंडन भी किया है. उन्होंने मीडिया पर भड़ास निकालते हुए कहा था कि जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में क्या होना है, इसको लेकर आप लोगों से बात हुई है क्या? आप ही लोग परामर्श दीजिए की बैठक में क्या बात करेंगे. साथ ही ललन सिंह ने सुशील मोदी और बीजेपी पर भी जमकर हमला किया.
लोकसभा चुनाव को लेकर तय हो सकता है एजेंडा: बैठक को लेकर जदयू के राष्ट्रीय सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि 28 दिसंबर को जदयू के राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक तय है. बैठक दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में होने जा रही है. शाम 4:00 बजे यह बैठक होगी. बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का एजेंडा तय होगा. इस एजेंडे के आधार पर 29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में चर्चा की जाएगी.
"जदयू में दो दर्जन से अधिक राष्ट्रीय पदाधिकारी हैं. राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक में नीतीश कुमार भी शामिल हो सकते हैं. 29 दिसंबर को पहले राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी और फिर बैठक में जो फैसला लिया जाएगा उस पर राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुहर लगाई जाएगी."- रवींद्र प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय सचिव, जेडीयू
जदयू की बैठक का क्या होगा एजेंडा: 2024 चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति क्या होगी उस पर फैसला लिया जा सकता है. बिहार में गठबंधन को तय करने को लेकर नीतीश कुमार को अधिकृत किया जा सकता है. वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर भी बड़ा फैसला हो सकता है.
आरजेडी और बीजेपी की टिकी नजरें: दिल्ली में होने वाली जदयू की अहम बैठक को लेकर मुख्यमंत्री आवास से लेकर जदयू कार्यालय तक पिछले कुछ दिनों से गहमागहमी बढ़ी हुई है. पार्टी के कई नेता दिल्ली पहुंचने लगे हैं तो वहीं 28 दिसंबर को जो भी सदस्य हैं सभी पहुंच जाएंगे. पहले ही सभी को निमंत्रण दिया जा चुका है. यह बैठक ऐसे तो जदयू की इंटरनल बैठक है लेकिन इस पर पूरे बिहार के साथ देश की भी नजर है. खासकर आरजेडी और बीजेपी की इस बैठक पर नजर बनी हुई है. इस बैठक में लिए गए फैसले से बिहार में गठबंधन और सरकार की दशा एवं दिशा तय होगी.
इसे भी पढ़ें-
'ललन सिंह के इस्तीफे की पार्टी के अंदर कोई जानकारी नहीं': मंत्री विजय चौधरी
'सुशील मोदी ज्योतिष हैं क्या?' INDIA गठबंधन के भविष्य को लेकर BJP के दावे पर भड़के JDU अध्यक्ष