कश्मीर : राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) आतंकी फंडिंग मामले में कश्मीर के दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और पुलवामा जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है. ये छापे 2023 की एफआईआर नंबर 08 में उल्लिखित आतंकी फंडिंग मामले से जुड़े हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
-
#WATCH | J&K: State Investigation Agency (SIA) is conducting raids at several places in the Anantnag & Pulwama districts of South Kashmir. The raids are being conducted in connection with a terror funding case.
— ANI (@ANI) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Visuals from Panzgam village of Kokernag area in Anantnag district) pic.twitter.com/ZWbxDUwryy
">#WATCH | J&K: State Investigation Agency (SIA) is conducting raids at several places in the Anantnag & Pulwama districts of South Kashmir. The raids are being conducted in connection with a terror funding case.
— ANI (@ANI) November 8, 2023
(Visuals from Panzgam village of Kokernag area in Anantnag district) pic.twitter.com/ZWbxDUwryy#WATCH | J&K: State Investigation Agency (SIA) is conducting raids at several places in the Anantnag & Pulwama districts of South Kashmir. The raids are being conducted in connection with a terror funding case.
— ANI (@ANI) November 8, 2023
(Visuals from Panzgam village of Kokernag area in Anantnag district) pic.twitter.com/ZWbxDUwryy
बता दें कि इससे पहले 18 जुलाई को भी बैंक के गार्ड की हत्या के मामले में एसआईए ने पुलवामा में छापेमारी की थी. फरवरी में पुलवामा गांव में एक बैंक एटीएम गार्ड की हत्या के मामले में 18 जुलाई को छापेमारी की गई थी. उस दिन भी दक्षिण कश्मीर के तीन जिलों में 10 स्थानों पर छापेमारी की गई थी. अनंतनाग, कुलगाम और शोपियां में एसआईए ने छापेमारी की थी. तब एजेंसी के सूत्रों ने बताया था कि अनंतनाग में पांच, कुलगाम में एक और शोपियां में चार जगहों पर छापेमारी की गई थी. एजेंसी ने कहा था कि इन चिन्हित दस स्थानों में से तीन लश्कर-ए-तैयबा के तीन सक्रिय आतंकवादियों के आवासीय घर थे.
बता दें कि इस साल फरवरी में पुलवामा में एक बैंक एटीएम गार्ड संजय शर्मा की हत्या की हत्या कर दी गई थी. सआईए की दस विशेष टीमों ने दक्षिण कश्मीर में अल्पसंख्यक हत्याओं की साजिश का पता लगाने के लिए आवश्यक चल रही जांच से संबंधित सबूत इकट्ठा करने के लिए पुलवामा की विशेष यूएपीए अदालत द्वारा जारी किए गए तलाशी वारंट के अनुसरण में दस अलग-अलग स्थानों पर तलाशी ली थी.
(अपडेट जारी है)