ETV Bharat / bharat

जगदीश ठाकोर बने गुजरात प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष, अमित चावड़ा का लेंगे स्थान - अमित चावड़ा गुजरात प्रदेश कांग्रेस

पूर्व सांसद जगदीश ठाकोर गुजरात प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष होंगे. ठाकोर अमित चावड़ा का स्थान लेंगे. चावड़ा ने निकाय के चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

congress file photo
कांग्रेस फाइल फोटो
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 2:08 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 5:18 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने पूर्व सांसद जगदीश ठाकोर को अपनी गुजरात इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है.

शुक्रवार को पार्टी के संगठन महाचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ठाकोर को गुजरात प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है.

ठाकोर ने अमित चावड़ा का स्थान लिया है जिन्होंने कुछ महीने पहले स्थानीय निकाय के चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

यह भी पढ़ें- गुजरात नगर निगम चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत; छह शहरों के निगमों में सत्ता कायम रखी

पूर्व सांसद जगदीश ठाकोर साल 2002-08 तक गुजरात विधान सभा के सदस्य रह चुके हैं.

गुजरात विधान सभा में साल 2007-2008 के दौरान जगदीश ठाकोर को कांग्रेस ने मुख्य व्हिप का पदभार दिया था.

Jagdish Thakor appointed Gujarat Pradesh Congress President
गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने जगदीश ठाकोर, अमित चावड़ा का लेंगे स्थान

इसके बाद जगदीश ठाकोर गुजरात विधान सभा की लोक लेखा समिति में भी सदस्य रहे.

कांग्रेस नेता जगदीश ठाकोर गुजरात विधान परिषद के भी सदस्य रह चुके हैं.

इसके अलावा वे गुजरात विधान सभा की खत्री समिति के भी सदस्य रह चुके हैं.

jagdish-thakor-file-photo
जगदीश ठाकोर बने गुजरात प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष (फाइल फोटो- सौजन्य- http://loksabhahindiph.nic.in)

जगदीश ठाकोर साल 2009 में कांग्रेस की ओर से पहली बार सांसद बने. 15वीं लोक सभा में जगदीश ठाकोर गुजरात की पाटन संसदीय सीट से निर्वाचित हुए थे.

यह भी पढ़ें- गुजरात निकाय चुनाव : नतीजों पर मोदी-शाह ने जताई खुशी, कहा- जनता विकास के साथ

संसद में जगदीश ठाकोर कृषि संबंधी समिति के सदस्य रहने के अलावा स्थानीय क्षेत्र विकास योजना संबंधी समिति संसदrय समिति के भी सदस्य रहे.

वस्‍त्र संबंधी संसदीय समि‍ति में भी जगदीश ठाकोर सदस्‍य रह चुके हैं. राष्‍ट्रभाषा हिंदी के लिए बनाई गई सलाहकार समि‍ति में भी वे सदस्य रह चुके हैं.

(एजेंसी इनपुट)

नई दिल्ली : कांग्रेस ने पूर्व सांसद जगदीश ठाकोर को अपनी गुजरात इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है.

शुक्रवार को पार्टी के संगठन महाचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ठाकोर को गुजरात प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है.

ठाकोर ने अमित चावड़ा का स्थान लिया है जिन्होंने कुछ महीने पहले स्थानीय निकाय के चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

यह भी पढ़ें- गुजरात नगर निगम चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत; छह शहरों के निगमों में सत्ता कायम रखी

पूर्व सांसद जगदीश ठाकोर साल 2002-08 तक गुजरात विधान सभा के सदस्य रह चुके हैं.

गुजरात विधान सभा में साल 2007-2008 के दौरान जगदीश ठाकोर को कांग्रेस ने मुख्य व्हिप का पदभार दिया था.

Jagdish Thakor appointed Gujarat Pradesh Congress President
गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने जगदीश ठाकोर, अमित चावड़ा का लेंगे स्थान

इसके बाद जगदीश ठाकोर गुजरात विधान सभा की लोक लेखा समिति में भी सदस्य रहे.

कांग्रेस नेता जगदीश ठाकोर गुजरात विधान परिषद के भी सदस्य रह चुके हैं.

इसके अलावा वे गुजरात विधान सभा की खत्री समिति के भी सदस्य रह चुके हैं.

jagdish-thakor-file-photo
जगदीश ठाकोर बने गुजरात प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष (फाइल फोटो- सौजन्य- http://loksabhahindiph.nic.in)

जगदीश ठाकोर साल 2009 में कांग्रेस की ओर से पहली बार सांसद बने. 15वीं लोक सभा में जगदीश ठाकोर गुजरात की पाटन संसदीय सीट से निर्वाचित हुए थे.

यह भी पढ़ें- गुजरात निकाय चुनाव : नतीजों पर मोदी-शाह ने जताई खुशी, कहा- जनता विकास के साथ

संसद में जगदीश ठाकोर कृषि संबंधी समिति के सदस्य रहने के अलावा स्थानीय क्षेत्र विकास योजना संबंधी समिति संसदrय समिति के भी सदस्य रहे.

वस्‍त्र संबंधी संसदीय समि‍ति में भी जगदीश ठाकोर सदस्‍य रह चुके हैं. राष्‍ट्रभाषा हिंदी के लिए बनाई गई सलाहकार समि‍ति में भी वे सदस्य रह चुके हैं.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Dec 3, 2021, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.