ETV Bharat / bharat

Interstate Police Officers Meet: कैसे कसेंगे अपराधियों पर नकेल, जयपुर में तैयार किया फुलप्रूफ प्लान - राजस्थान पुलिस मुख्यालय

राजस्थान पुलिस मुख्यालय में 5 राज्यों के बड़े पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में संगठित अपराधों को रोकने के लिए अंतर्राज्यीय योजना पर चर्चा की गई.

Interstate Police Officers Meet
जयपुर में तैयार किया फुलप्रूफ प्लान
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 6:40 PM IST

अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जयपुर में तैयार किया फुलप्रूफ प्लान

जयपुर. राजस्थान पुलिस के डीजीपी उमेश मिश्रा दूसरे राज्यों के अधिकारियों से मुखातिब हुए. गैंगस्टर्स को लेकर सख्त रुख अपनाने के निर्देश भी दिए. आपराधिक घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया गया.

डीजीपी ने बताया कि अन्य राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में आपसी विचार विमर्श के बाद पुलिसिंग के बेस्ट प्रैक्टिसेज के बारे में सार्थक मंथन हुआ. सक्रिय गैंग्स और संगठित अपराधों की गतिविधियों को कैसे रोका जाए इस पर गंभीर चिंतन हुआ. मिश्रा के मुताबिक सूचनाओं के समय पर आदान-प्रदान, जरूरत पड़ने पर ज्वाइंट ऑपरेशन समेत अनेक बिंदुओं पर चर्चा हुई. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में इन राज्यों के साथ पुलिस का समन्वय और बेहतर होगा. कोशिश पूरी होगी कि संगठित अपराध के खिलाफ इकट्ठे होकर लड़ाई लड़ी जाए.

हार्डकोर अपराधियों से ऐसे निपटेगी पुलिस: मिश्रा ने बताया कि योजना के अनुसार चलें तो हार्डकोर क्रिमिनल्स को हैंडल किया जा सकता है. इसके बारे में सभी आवश्यक सूचनाओं को पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ साझा कर संगठित अपराधों पर अंकुश लगाना आसान होगा.

पढ़ें: Interstate Police Meet 2023: राजस्थान पुलिस HQ में बैठक खत्म, इन राज्यों के आलाधिकारी रहे मौजूद!

डीजीपी ने की अध्यक्षता: डीजीपी उमेश मिश्रा मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में 5 राज्यों के अतिरिक्त महानिदेशक स्तर के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. संगठित अपराध के संबंध में आयोजित इस बैठक में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, गुजरात और राजस्थान के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया. डीजीपी ने संगठित अपराधियों के सम्बंध में क्रिमिनल्स का डेटा और इंटेलिजेंस साझा करने के साथ ही ऐसे असामाजिक तत्वों को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वालों और उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता देने वाले व्यक्तियों के के खिलाफ भी निरन्तर कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया. डीजीपी ने फायरिंग कर रंगदारी करने वाले, भय का वातावरण पैदा करने का प्रयास कर रहे दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही.

राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के पुलिस अधिकारी बैठक में शामिल हुए. एडीजी अशोक राठौड़, पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव, एडीजी दिनेश एमएन, हवासिंह घुमरिया, एस सेंगत्थिर, आईजी ओमप्रकाश, नवज्योति गोगोई, सत्येंद्र सिंह, डीआइजी राहुल प्रकाश और एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई बैठक में मौजूद रहे.

अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जयपुर में तैयार किया फुलप्रूफ प्लान

जयपुर. राजस्थान पुलिस के डीजीपी उमेश मिश्रा दूसरे राज्यों के अधिकारियों से मुखातिब हुए. गैंगस्टर्स को लेकर सख्त रुख अपनाने के निर्देश भी दिए. आपराधिक घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया गया.

डीजीपी ने बताया कि अन्य राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में आपसी विचार विमर्श के बाद पुलिसिंग के बेस्ट प्रैक्टिसेज के बारे में सार्थक मंथन हुआ. सक्रिय गैंग्स और संगठित अपराधों की गतिविधियों को कैसे रोका जाए इस पर गंभीर चिंतन हुआ. मिश्रा के मुताबिक सूचनाओं के समय पर आदान-प्रदान, जरूरत पड़ने पर ज्वाइंट ऑपरेशन समेत अनेक बिंदुओं पर चर्चा हुई. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में इन राज्यों के साथ पुलिस का समन्वय और बेहतर होगा. कोशिश पूरी होगी कि संगठित अपराध के खिलाफ इकट्ठे होकर लड़ाई लड़ी जाए.

हार्डकोर अपराधियों से ऐसे निपटेगी पुलिस: मिश्रा ने बताया कि योजना के अनुसार चलें तो हार्डकोर क्रिमिनल्स को हैंडल किया जा सकता है. इसके बारे में सभी आवश्यक सूचनाओं को पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ साझा कर संगठित अपराधों पर अंकुश लगाना आसान होगा.

पढ़ें: Interstate Police Meet 2023: राजस्थान पुलिस HQ में बैठक खत्म, इन राज्यों के आलाधिकारी रहे मौजूद!

डीजीपी ने की अध्यक्षता: डीजीपी उमेश मिश्रा मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में 5 राज्यों के अतिरिक्त महानिदेशक स्तर के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. संगठित अपराध के संबंध में आयोजित इस बैठक में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, गुजरात और राजस्थान के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया. डीजीपी ने संगठित अपराधियों के सम्बंध में क्रिमिनल्स का डेटा और इंटेलिजेंस साझा करने के साथ ही ऐसे असामाजिक तत्वों को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वालों और उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता देने वाले व्यक्तियों के के खिलाफ भी निरन्तर कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया. डीजीपी ने फायरिंग कर रंगदारी करने वाले, भय का वातावरण पैदा करने का प्रयास कर रहे दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही.

राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के पुलिस अधिकारी बैठक में शामिल हुए. एडीजी अशोक राठौड़, पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव, एडीजी दिनेश एमएन, हवासिंह घुमरिया, एस सेंगत्थिर, आईजी ओमप्रकाश, नवज्योति गोगोई, सत्येंद्र सिंह, डीआइजी राहुल प्रकाश और एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई बैठक में मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.