मुंबई : न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (India vs New Zealand 2nd Test) के पहले दिन भारत ने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के नाबाद शतक की बदौलत पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक मयंक अग्रवाल 120 रन और ऋद्धिमान साहा 25 रन बनाकर नाबाद रहे.
इससे पहले, टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के रूप में चार विकेट गंवाए. कप्तान विराट कोहली और पुजारा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे.
शुभमन गिल ने 44 रन बनाए, उन्हें एजाज पटेल ने आउट किया. श्रेयस अय्यर 18 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने 29 ओवर में 73 रन देकर चारों विकेट झटके.
हालांकि, शुक्रवार को बारिश के कारण पहले सत्र का खेल नहीं हो सका और खेल देर से शुरू हुआ.
चेतेश्वर पुजारा की खराब फॉर्म जारी रही जबकि कप्तान विराट कोहली भी खाता खोले बिना आउट हो गए जिससे भारत का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन हो गया था और टीम ने चौथा विकेट 160 रन पर गंवाया जिससे दबाव बढ़ रहा था.
-
That moment when @mayankcricket got to his 4th Test Century 👏👏
— BCCI (@BCCI) December 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Live - https://t.co/KYV5Z1jAEM #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/GFXapG6GQo
">That moment when @mayankcricket got to his 4th Test Century 👏👏
— BCCI (@BCCI) December 3, 2021
Live - https://t.co/KYV5Z1jAEM #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/GFXapG6GQoThat moment when @mayankcricket got to his 4th Test Century 👏👏
— BCCI (@BCCI) December 3, 2021
Live - https://t.co/KYV5Z1jAEM #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/GFXapG6GQo
शुरू में थोड़ा असहज रहने के बाद मयंक न्यूजीलैंड के बायें हाथ के स्पिनर एजाज पटेल (29 ओवर में 73 रन देकर चार विकेट) पर सीधे छक्का जड़कर लय में आ गये और टेस्ट क्रिकेट में अपनी चौथी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके और चार छक्के लगाये.
न्यूजीलैंड के लिये पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने दिन के चारों विकेट झटके. उन्होंने भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 80 रन से तीन विकेट पर 80 रन कर दिया.
मयंक इंग्लैंड श्रृंखला के दौरान सलामी बल्लेबाज के तौर पर पहली पसंद थे लेकिन पहले मैच से पहले उनके सिर पर गेंद लगी और केएल राहुल ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया.
विदेशों में टेस्ट सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित का प्रदर्शन भी सर्वश्रेष्ठ रहा जिससे मयंक रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गये, लेकिन यह शतक जड़कर उनके सिर से बोझ कम हुआ होगा.
उनकी और श्रेयस अय्यर (18) के बीच चौथे विकेट के लिये बनी 80 रन की साझेदारी के दौरान उन्होंने अपने जज्बे से प्रभावित किया. मंयक ने साहा के साथ अभी तक 61 रन की साझेदारी निभा ली है.
पटेल मुंबई में जन्में हैं. इंग्लैंड के कप्तान डगलस जारडाइन के बाद इस शहर में जन्में और भारत के खिलाफ खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं. पटेल ने अपनी लेंथ का चतुराई से इस्तेमाल किया और वानखेड़े की विशेषता अतिरिक्त उछाल का पूरा फायदा उठाया.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को टेस्ट क्रिकेट खेलने की उम्मीद
पटेल ने गिल को बाहर खेलने के लिये उकसाया और विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने उन्हें स्टंपिंग का प्रयास किया. पर अगली ही गेंद में पटेल ने शार्ट लेंथ गेंद फेंकी जो गिल के बल्ले के किनारे को छूकर स्लिप में खड़े रॉस टेलर के हाथों में समा गई.
कई सारी विफलताओं के बाद पुजारा का आत्मविश्वास गिरा हुआ है और वह डीआरएस की अपील पर बचने के बाद पटेल का दूसरा शिकार बने.
कप्तान कोहली ने पटेल की गेंद पर आगे बढ़कर रक्षात्मक स्ट्रोक खेलने की कोशिश की और अंपायर अनिल चौधरी ने उन्हें आउट दे दिया. भारतीय कप्तान ने तुरंत रिव्यू लेने का फैसला लिया.
रिप्ले में यह स्पष्ट नहीं हो रहा था कि गेंद पहले बल्ले पर लगी है या पैड पर. और नियमों के अनुसार टीवी अंपायर वीरेंद्र वर्मा को मैदानी साथी के फैसले को मानना पड़ा जिससे कोहली काफी नाराज दिख रहे थे. उन्होंने इस पर अंपायर नितिन मेनन से बात भी की और उनकी निराशा साफ देखी जा सकती थी.
टीवी कैमरा में वह ड्रेसिंग रूम की बालकनी में खड़े हुए दिख रहे थे जिसमें वह फैसले से काफी निराश दिख रहे थे.
(एजेंसी इनपुट)