ETV Bharat / bharat

Oscar Will Smith Slap: हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ का हरिद्वार कनेक्शन

ऑस्कर अवॉर्ड 2022 हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ की वजह से सुर्खियां बटोर रहा है. कार्यक्रम के दौरान स्मिथ ने एंकर को मुक्का जड़ दिया. दरअसल, प्रोग्राम के एंकर ने उनकी पत्नी का मजाक उड़ाया था. स्मिथ का भारत से आध्यात्मिक जुड़ाव रहा है. उन्होंने हरिद्वार शिव मंदिर में पूजा अनुष्ठान करवाया था. पढे़ं पूरी खबर.

design photo
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 3:20 PM IST

हरिद्वार: ऑस्कर 2022 के विजेताओं का ऐलान हो गया है, लेकिन इस बार का ऑस्कर अवॉर्ड एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) की वजह से अधिक चर्चाओं में है. हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ अपनी कलाकारी की वजह से हमेशा चर्चाओं में रहे हैं. उनके फैंस हॉलीवुड ही नहीं भारत के साथ दुनियाभर में हैं. खुद विल स्मिथ भारत और यहां की सभ्यता को बेहद पसंद करते हैं. यही नहीं, स्मिथ का भारत के साथ धर्मनगरी हरिद्वार से भी गहरा संबंध है.

दरअसल, विल स्मिथ साल 2018 में हरिद्वार में एक विशेष अनुष्ठान के लिए भारत पहुंचे थे. यहां विल स्मिथ जाने-माने ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी के पास भारतीय सभ्यता और संस्कृति को जानने के लिए आए थे, इसके साथ ही हिंदू ग्रह नक्षत्रों के अनुसार पूजा पाठ करवाने के लिए भी वो यहां पहुंचे थे. प्रतीक मिश्रपुरी बताते हैं कि उस वक्त हॉलीवुड के ही एक कलाकार ने विल स्मिथ को उनके बारे में बताया था. कई दौर की फोन पर बातचीत के बाद उन्होंने भारत आने का फैसला लिया.

हरिद्वार में विल स्मिथ ने की थी पूजा

दरअसल, विल स्मिथ चाहते थे कि वो अपने फिल्मी करियर में एक बड़ा मुकाम हासिल करें. ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी ने उनके ग्रह नक्षत्रों को देखकर हरिद्वार शिव मंदिर में पूजा अनुष्ठान करवाया था. साथ ही भगवान शिव का अभिषेक और गंगा आरती में भी उन्हें शामिल किया था. प्रतीक मिश्रपुरी कई घंटों तक उनके साथ रहे थे. इतना ही नहीं, विल स्मिथ भी मां गंगा, भगवान शिव और पूजा अर्चना में बेहद रुचि दिखा रहे थे. प्रतीक मिश्रपुरी बताते हैं कि जब विल स्मिथ की जन्मपत्री देखी तो पाया कि उनके ग्रह नक्षत्र बेहद अच्छे हैं. उस समय शुक्र की युति तुला राशि के अंदर थी, इसके साथ ही उनके कुंडली में मंगल बहुत ज्यादा प्रबल था.

will smith in haridwar
हरिद्वार में विल स्मिथ

प्रतीक मिश्रपुरी बताते हैं कि इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए उनके करियर के सफर में और बेहतर चीजें हों, इसके लिए उन्होंने पूजा-पाठ करवाया था. उन्हें खुशी है कि हिंदू देवी देवताओं का आशीर्वाद उनके साथ रहा और आज वह ऑस्कर ले रहे हैं.

क्यों आया स्मिथ को गुस्सा: दरअसल, ऑस्कर समारोह के दौरान प्रजेंटर क्रिस रॉक (Chris Rock) ने फिल्म G.I. Jane को लेकर विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ का मजाक उड़ाया था. उन्होंने जेडा के गंजेपन पर कमेंट करते हुए कहा था कि इस फिल्म में उन्हें गंजे होने की वजह से लिया गया है. जबकि जेडा ने फिल्म के लिए अपने बाल नहीं कटवाए थे बल्कि वो Alopecia नाम की गंजेपन की बीमारी से जूझ रही हैं, इसलिए उन्होंने अपने बाल कटवाए हुए हैं. पत्नी का यूं मजाक बनना विल को पसंद नहीं आया और उन्होंने चलते शो में क्रिस को मुक्का मारकर अपनी नाराजगी जता दी.

इस घटना को लेकर प्रतीक मिश्रपुरी बताते हैं कि विल स्मिथ बिल्कुल गुस्से वाले व्यक्ति नहीं हैं. हां, इतना जरूर है कि वो अपने परिवार के लिए बेहद गंभीर रहते हैं. जब वो हरिद्वार आए थे तब भी वो अपने परिवार के लगातार संपर्क में थे और पूजा पाठ के दौरान चाहते थे कि भले ही परिवार उनके साथ नहीं है लेकिन पूजा पाठ में उनका भी नाम लिया जाए. मिश्रपुरी कहते हैं कि ऑस्कर के मंच पर जो कुछ भी हुआ वो सिर्फ एंकर की वजह से हुआ है जबकि विल स्मिथ ऐसे प्रकृति के शख्स नहीं हैं.

will smith in haridwar
हरिद्वार में विल स्मिथ

किंग रिचर्ड के लिए जीता अवार्ड: बता दें कि, विल स्मिथ ने इस साल ऑस्कर्स में अपनी फिल्म किंग रिचर्ड के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता है. फिल्म किंग रिचर्ड, टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स और वीनस विलियम्स के पिता रिचर्ड विलियम्स की कहानी है.

ये भी पढ़ें : Oscars 2022 : विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें भारत की झोली में क्या गिरा

हरिद्वार: ऑस्कर 2022 के विजेताओं का ऐलान हो गया है, लेकिन इस बार का ऑस्कर अवॉर्ड एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) की वजह से अधिक चर्चाओं में है. हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ अपनी कलाकारी की वजह से हमेशा चर्चाओं में रहे हैं. उनके फैंस हॉलीवुड ही नहीं भारत के साथ दुनियाभर में हैं. खुद विल स्मिथ भारत और यहां की सभ्यता को बेहद पसंद करते हैं. यही नहीं, स्मिथ का भारत के साथ धर्मनगरी हरिद्वार से भी गहरा संबंध है.

दरअसल, विल स्मिथ साल 2018 में हरिद्वार में एक विशेष अनुष्ठान के लिए भारत पहुंचे थे. यहां विल स्मिथ जाने-माने ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी के पास भारतीय सभ्यता और संस्कृति को जानने के लिए आए थे, इसके साथ ही हिंदू ग्रह नक्षत्रों के अनुसार पूजा पाठ करवाने के लिए भी वो यहां पहुंचे थे. प्रतीक मिश्रपुरी बताते हैं कि उस वक्त हॉलीवुड के ही एक कलाकार ने विल स्मिथ को उनके बारे में बताया था. कई दौर की फोन पर बातचीत के बाद उन्होंने भारत आने का फैसला लिया.

हरिद्वार में विल स्मिथ ने की थी पूजा

दरअसल, विल स्मिथ चाहते थे कि वो अपने फिल्मी करियर में एक बड़ा मुकाम हासिल करें. ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी ने उनके ग्रह नक्षत्रों को देखकर हरिद्वार शिव मंदिर में पूजा अनुष्ठान करवाया था. साथ ही भगवान शिव का अभिषेक और गंगा आरती में भी उन्हें शामिल किया था. प्रतीक मिश्रपुरी कई घंटों तक उनके साथ रहे थे. इतना ही नहीं, विल स्मिथ भी मां गंगा, भगवान शिव और पूजा अर्चना में बेहद रुचि दिखा रहे थे. प्रतीक मिश्रपुरी बताते हैं कि जब विल स्मिथ की जन्मपत्री देखी तो पाया कि उनके ग्रह नक्षत्र बेहद अच्छे हैं. उस समय शुक्र की युति तुला राशि के अंदर थी, इसके साथ ही उनके कुंडली में मंगल बहुत ज्यादा प्रबल था.

will smith in haridwar
हरिद्वार में विल स्मिथ

प्रतीक मिश्रपुरी बताते हैं कि इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए उनके करियर के सफर में और बेहतर चीजें हों, इसके लिए उन्होंने पूजा-पाठ करवाया था. उन्हें खुशी है कि हिंदू देवी देवताओं का आशीर्वाद उनके साथ रहा और आज वह ऑस्कर ले रहे हैं.

क्यों आया स्मिथ को गुस्सा: दरअसल, ऑस्कर समारोह के दौरान प्रजेंटर क्रिस रॉक (Chris Rock) ने फिल्म G.I. Jane को लेकर विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ का मजाक उड़ाया था. उन्होंने जेडा के गंजेपन पर कमेंट करते हुए कहा था कि इस फिल्म में उन्हें गंजे होने की वजह से लिया गया है. जबकि जेडा ने फिल्म के लिए अपने बाल नहीं कटवाए थे बल्कि वो Alopecia नाम की गंजेपन की बीमारी से जूझ रही हैं, इसलिए उन्होंने अपने बाल कटवाए हुए हैं. पत्नी का यूं मजाक बनना विल को पसंद नहीं आया और उन्होंने चलते शो में क्रिस को मुक्का मारकर अपनी नाराजगी जता दी.

इस घटना को लेकर प्रतीक मिश्रपुरी बताते हैं कि विल स्मिथ बिल्कुल गुस्से वाले व्यक्ति नहीं हैं. हां, इतना जरूर है कि वो अपने परिवार के लिए बेहद गंभीर रहते हैं. जब वो हरिद्वार आए थे तब भी वो अपने परिवार के लगातार संपर्क में थे और पूजा पाठ के दौरान चाहते थे कि भले ही परिवार उनके साथ नहीं है लेकिन पूजा पाठ में उनका भी नाम लिया जाए. मिश्रपुरी कहते हैं कि ऑस्कर के मंच पर जो कुछ भी हुआ वो सिर्फ एंकर की वजह से हुआ है जबकि विल स्मिथ ऐसे प्रकृति के शख्स नहीं हैं.

will smith in haridwar
हरिद्वार में विल स्मिथ

किंग रिचर्ड के लिए जीता अवार्ड: बता दें कि, विल स्मिथ ने इस साल ऑस्कर्स में अपनी फिल्म किंग रिचर्ड के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता है. फिल्म किंग रिचर्ड, टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स और वीनस विलियम्स के पिता रिचर्ड विलियम्स की कहानी है.

ये भी पढ़ें : Oscars 2022 : विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें भारत की झोली में क्या गिरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.