ETV Bharat / bharat

Bihar News: अमित शाह का बिहार दौरा, स्टिंगर मिसाईल से लैस आतंकियों को लेकर अलर्ट.. भारत-नेपाल बॉर्डर सील - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

बिहार में अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस काफी सजग. ADG सुरक्षा की ओर से पूरे बिहार की पुलिस को अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब के अमृतपाल सिंह की धमकी और आतंकवादी के पास स्टिंगर मिसाईल होने से खतरा बढ़ गया है. जिसे देखते हुए नेपाल बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Amit Shah Etv Bharat
Amit Shah Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 9:34 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 10:41 PM IST

पटनाः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) शनिवार से बिहार दौरे पर आ रहे हैं. शाह पटना और बेतिया में जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसको लेकर पटना, बेतिया और उसके आस-पास के जिले में पुलिस अलर्ट हो गई है. अमित शाह के दौरा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. पुलिस को आधुनिक हथियार के साथ तैनात किया गया है, ताकि परिंदा भी पर ना मार सकेगा. जिस जिले में कार्यक्रम होगा, उस जिले में पहले से ही सख्ती बरती जा रही है. स्टिंगर मिसाईल को लेकर पुलिस की नींद उड़ी है. ADG सुरक्षा ने बिहार पुलिस को अलर्ट रहने को कहा है.

यह भी पढ़ेंः Amit Shah Bihar Visit : अमित शाह का बिहार दौरा, रणनीतियों को देंगे अंजाम, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

इंडो नेपाल बॉर्डर सीलः अमित शाह के कार्यक्रम में कोई घटना न हो इसको लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है. इस दौरान नेपाल और भारत से कोई आवाजाही नहीं रहेगा. खासकर ADG सुरक्षा की ओर से पटना, बेतिया और बगहा के एसपी, आईजी और डीआईजी को अलर्ट किया है. बिहार पुलिस स्टिंगर मिसाईल को लेकर ज्यादा अलर्ट हो गई है, क्योंकि आतंकवादी के पास स्टिंगर मिसाईल होने से खतरा बढ़ गया है. स्टिंगर मिसाईल एक ऐसा हथियार है, जिससे 4000 मीटर दूर तक हमला किया जा सकता है.

अत्याधुनिक हथियार से लैस फोर्स तैनातः अमित साह के दौरे को लेकर ADG सुरक्षा ने विशेष अलर्ट जारी किया है. हेलीपैड और हेलीकॉप्टर की सुरक्षा के लिए फोर्स की तैनाती की गई है, जिसके लिए मानक तय किये गये हैं. हेलीपैड के आस पास मजबूत बैरिकेडिंग की जाएगी ताकि आम लोग नजदीक नहीं आ सकें. हेलीपैड के चारो ओर अत्याधुनिक हथियार से लैस फोर्स तैनात रहेगी. जिस क्षेत्र में कार्यक्रम होगा उसके आस-पास पुलिस लगातार गश्ती कर रही है.

''आतंकवादियों के पास अधिक दूसरी तक मार करने वाले रॉकेट स्टिंगर मिसाइल उपलब्ध हो गया है. इसके कारण विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा पर अधिक खतरा हो गया है. इसी के मद्देनजर हेलीपैड के इलाके में सघन गश्ती कर सुरक्षा कड़ी की गयी है.''- सुनील कुमार, एडीजी सुरक्षा

क्या होता है स्टिंगर मिसाइल : यह एक बेहद खतरनाक मिसाइल होता है. ये एक ऐसा सिस्टम है जिसे कंधे पर रखकर हेलीकॉप्टर को निशाना बनाया जा सकता है. कहा जाता है कि रूस से युद्ध के दौरान अमेरिका ने यूक्रेन को स्टिंगर मिसाइल दी थी, जिसने रूसी फौज को कड़ी टक्कर दी थी. कहा तो यह भी जाता है कि इसी मिसाइल के डर से रूस ने यूक्रेन पर एयर अटैक नहीं किया.

हेलीपैड के निकट कोई झंडा नहीं होगाः पंजाब के 'वारिस पंजाब दे' संगठन प्रंमुख अमृतपाल सिंह ने कहा था कि इंदिरा गांदी की तरह शाह को कीमत चुकानी पड़ेगी. इसको देखते हुए भी बिहार पुलिस फूंक-फूक कर कदम रख रही है. क्योंकि आतंकवादी के पास स्टिंगर मिसाईल होने की बात ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. हेलीपैड के निकट कोई झंडा या बैनर नहीं लगाने का निर्देश जारी किया गया है. साथ ही कार्यक्रम में आने वाले हर एक लोगों की जांच की जाएगी. किसी को भी बिना जांच घुसने नहीं दिया जाएगा.

पटनाः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) शनिवार से बिहार दौरे पर आ रहे हैं. शाह पटना और बेतिया में जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसको लेकर पटना, बेतिया और उसके आस-पास के जिले में पुलिस अलर्ट हो गई है. अमित शाह के दौरा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. पुलिस को आधुनिक हथियार के साथ तैनात किया गया है, ताकि परिंदा भी पर ना मार सकेगा. जिस जिले में कार्यक्रम होगा, उस जिले में पहले से ही सख्ती बरती जा रही है. स्टिंगर मिसाईल को लेकर पुलिस की नींद उड़ी है. ADG सुरक्षा ने बिहार पुलिस को अलर्ट रहने को कहा है.

यह भी पढ़ेंः Amit Shah Bihar Visit : अमित शाह का बिहार दौरा, रणनीतियों को देंगे अंजाम, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

इंडो नेपाल बॉर्डर सीलः अमित शाह के कार्यक्रम में कोई घटना न हो इसको लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है. इस दौरान नेपाल और भारत से कोई आवाजाही नहीं रहेगा. खासकर ADG सुरक्षा की ओर से पटना, बेतिया और बगहा के एसपी, आईजी और डीआईजी को अलर्ट किया है. बिहार पुलिस स्टिंगर मिसाईल को लेकर ज्यादा अलर्ट हो गई है, क्योंकि आतंकवादी के पास स्टिंगर मिसाईल होने से खतरा बढ़ गया है. स्टिंगर मिसाईल एक ऐसा हथियार है, जिससे 4000 मीटर दूर तक हमला किया जा सकता है.

अत्याधुनिक हथियार से लैस फोर्स तैनातः अमित साह के दौरे को लेकर ADG सुरक्षा ने विशेष अलर्ट जारी किया है. हेलीपैड और हेलीकॉप्टर की सुरक्षा के लिए फोर्स की तैनाती की गई है, जिसके लिए मानक तय किये गये हैं. हेलीपैड के आस पास मजबूत बैरिकेडिंग की जाएगी ताकि आम लोग नजदीक नहीं आ सकें. हेलीपैड के चारो ओर अत्याधुनिक हथियार से लैस फोर्स तैनात रहेगी. जिस क्षेत्र में कार्यक्रम होगा उसके आस-पास पुलिस लगातार गश्ती कर रही है.

''आतंकवादियों के पास अधिक दूसरी तक मार करने वाले रॉकेट स्टिंगर मिसाइल उपलब्ध हो गया है. इसके कारण विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा पर अधिक खतरा हो गया है. इसी के मद्देनजर हेलीपैड के इलाके में सघन गश्ती कर सुरक्षा कड़ी की गयी है.''- सुनील कुमार, एडीजी सुरक्षा

क्या होता है स्टिंगर मिसाइल : यह एक बेहद खतरनाक मिसाइल होता है. ये एक ऐसा सिस्टम है जिसे कंधे पर रखकर हेलीकॉप्टर को निशाना बनाया जा सकता है. कहा जाता है कि रूस से युद्ध के दौरान अमेरिका ने यूक्रेन को स्टिंगर मिसाइल दी थी, जिसने रूसी फौज को कड़ी टक्कर दी थी. कहा तो यह भी जाता है कि इसी मिसाइल के डर से रूस ने यूक्रेन पर एयर अटैक नहीं किया.

हेलीपैड के निकट कोई झंडा नहीं होगाः पंजाब के 'वारिस पंजाब दे' संगठन प्रंमुख अमृतपाल सिंह ने कहा था कि इंदिरा गांदी की तरह शाह को कीमत चुकानी पड़ेगी. इसको देखते हुए भी बिहार पुलिस फूंक-फूक कर कदम रख रही है. क्योंकि आतंकवादी के पास स्टिंगर मिसाईल होने की बात ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. हेलीपैड के निकट कोई झंडा या बैनर नहीं लगाने का निर्देश जारी किया गया है. साथ ही कार्यक्रम में आने वाले हर एक लोगों की जांच की जाएगी. किसी को भी बिना जांच घुसने नहीं दिया जाएगा.

Last Updated : Feb 24, 2023, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.