ETV Bharat / bharat

बक्सर रेलवे स्टेशन पर महिला से गैंगरेप, पीड़िता बोली- 'दरिंदों ने पूरी रात नोंचा' - ईटीवी भारत न्यूज

बक्सर रेलवे स्टेशन से एक शादीशुदा महिला का अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape In Buxar) करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने बताया कि उसके साथ एक ने नहीं, बल्कि तीन लोगों ने मिलकर पूरी रात दरिंदगी की है. पढ़ें पूरी खबर....

बक्सर रेलवे स्टेशन पर महिला से गैंगरेप
बक्सर रेलवे स्टेशन पर महिला से गैंगरेप
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 9:06 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर में महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape At Buxar Railway Station) मामले में पीड़िता के बयान के बाद हड़कंप मच गया है. पीड़िता ने बयान दिया है कि तीन लोगों ने उसे रेलवे स्टेशन से अगवा किया था. इसके बाद धान के खेत में ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इटाढ़ी रोड पर छोड़कर फरार हो गए. पीड़िता की आवाज सुन स्टेशन परिसर के भिखारियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: बिहार में अपहरण के बाद नाबालिग से गैंगरेप, पहले मांग में भरा सिंदूर... फिर की हैवानियत

स्टेशन परिसर से तीन बदमाशों ने किया अगवा: सदर अस्पताल में इलाजरत पीड़िता ने बताया कि स्टेशन परिसर से तीन लोगों ने चार पहिया वाहन में अगवा कर धान की खेत में ला जाकर पूरी रात सामूहिक दुष्कर्म किया. सुबह तीन बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इटाढ़ी रोड में छोड़कर फरार हो गए. पीड़िता के इस बयान के बाद प्रशासनिक अधिकारियो की नींद खुली है. 48 घण्टे बाद एक साथ तीन थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर महिला का बयान दर्ज किया है. इधर, जिले के एसपी नीरज कुमार सिंह ने सीमा विवाद को लेकर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. जल्दी मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.



यह भी पढ़ें: पटना में सब्जी बेचने वाली महिला से सामूहिक दुष्कर्म, नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लोगों ने किया 'गंदा काम'

मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं: इस मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. सदर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि अनजान व्यक्तियों ने पीड़िता को 2 दिन पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. उसने अपने साथ गलत होने की बात कही थी. इसके बाद नगर थाना को सूचना दिया गया. लेकिन पीड़िता का बयान दर्ज करने कोई पुलिसकर्मी नहीं आया. अभी उसकी हालत अभी खतरे से बाहर है. फिलहाल इलाज चल रहा है.



पीड़िता को चार पहिया वाहन में खींचकर ले गए: इलाज रात पीड़िता के मुताबित बीते 25 सितंबर को शाम करीब 7 बजे स्टेशन परिसर के पास जब समोसा खरीद रही थी, उसी दौरान तीन अज्ञात लोगों ने हाथ पकड़ कर गाड़ी में खींच लिया और धान के खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. जब मेरी तबीयत खराब होने लगी तो उसी गाड़ी पर बैठाकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इटाढ़ी रोड में छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गए.किसी तरह वह स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में पहुंचकर टिकट काउंटर पर मौजूद एक कर्मी अपनी आपबीती सुनाई तो उसने कहा कि सभी आरोपियों को हम डांटेंगे. तुम्हारे साथ आगे से कोई गलत काम नहीं करेगा. जिसके बाद स्टेशन परिसर में मौजूद भिखारियों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

तीन साल पहले भी पीड़िता से दुष्कर्म: पीड़ित महिला ने यह भी बताया कि 3 साल पहले भी उसके साथ शहर के विश्वामित्रा होटल में काम देने के बहाने बुलाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके सभी आरोपी जेल में है. उसने बताया कि दहेज लोभी ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया जिसके बाद शरण लेने के लिए रेलवे स्टेशन परिसर में पहुँची थी. जहां इस तरह की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.




"घटना की सूचना मिलने के बाद महिला थाना एवं नगर थाना के साथ ही जीआरपी थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़िता का बयान दर्ज कर रही है. अब तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. जल्दी एफआईआर दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. पूर्व में भी इस महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. जिसके सभी आरोपी जेल में है" -नीरज कुमार सिंह, एसपी, बक्सर

"26 सिंतबर की रात में एक महिला आयी थी. उसने अपनी तकलीफ बतायी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी थी. फिलहाल महिला स्वस्थ्य है. महिला थाने को भी सूचना दे दी गयी है" - जितेन्द्र नाथ, सिविल सर्जन

बक्सर: बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर में महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape At Buxar Railway Station) मामले में पीड़िता के बयान के बाद हड़कंप मच गया है. पीड़िता ने बयान दिया है कि तीन लोगों ने उसे रेलवे स्टेशन से अगवा किया था. इसके बाद धान के खेत में ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इटाढ़ी रोड पर छोड़कर फरार हो गए. पीड़िता की आवाज सुन स्टेशन परिसर के भिखारियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: बिहार में अपहरण के बाद नाबालिग से गैंगरेप, पहले मांग में भरा सिंदूर... फिर की हैवानियत

स्टेशन परिसर से तीन बदमाशों ने किया अगवा: सदर अस्पताल में इलाजरत पीड़िता ने बताया कि स्टेशन परिसर से तीन लोगों ने चार पहिया वाहन में अगवा कर धान की खेत में ला जाकर पूरी रात सामूहिक दुष्कर्म किया. सुबह तीन बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इटाढ़ी रोड में छोड़कर फरार हो गए. पीड़िता के इस बयान के बाद प्रशासनिक अधिकारियो की नींद खुली है. 48 घण्टे बाद एक साथ तीन थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर महिला का बयान दर्ज किया है. इधर, जिले के एसपी नीरज कुमार सिंह ने सीमा विवाद को लेकर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. जल्दी मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.



यह भी पढ़ें: पटना में सब्जी बेचने वाली महिला से सामूहिक दुष्कर्म, नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लोगों ने किया 'गंदा काम'

मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं: इस मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. सदर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि अनजान व्यक्तियों ने पीड़िता को 2 दिन पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. उसने अपने साथ गलत होने की बात कही थी. इसके बाद नगर थाना को सूचना दिया गया. लेकिन पीड़िता का बयान दर्ज करने कोई पुलिसकर्मी नहीं आया. अभी उसकी हालत अभी खतरे से बाहर है. फिलहाल इलाज चल रहा है.



पीड़िता को चार पहिया वाहन में खींचकर ले गए: इलाज रात पीड़िता के मुताबित बीते 25 सितंबर को शाम करीब 7 बजे स्टेशन परिसर के पास जब समोसा खरीद रही थी, उसी दौरान तीन अज्ञात लोगों ने हाथ पकड़ कर गाड़ी में खींच लिया और धान के खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. जब मेरी तबीयत खराब होने लगी तो उसी गाड़ी पर बैठाकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इटाढ़ी रोड में छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गए.किसी तरह वह स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में पहुंचकर टिकट काउंटर पर मौजूद एक कर्मी अपनी आपबीती सुनाई तो उसने कहा कि सभी आरोपियों को हम डांटेंगे. तुम्हारे साथ आगे से कोई गलत काम नहीं करेगा. जिसके बाद स्टेशन परिसर में मौजूद भिखारियों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

तीन साल पहले भी पीड़िता से दुष्कर्म: पीड़ित महिला ने यह भी बताया कि 3 साल पहले भी उसके साथ शहर के विश्वामित्रा होटल में काम देने के बहाने बुलाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके सभी आरोपी जेल में है. उसने बताया कि दहेज लोभी ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया जिसके बाद शरण लेने के लिए रेलवे स्टेशन परिसर में पहुँची थी. जहां इस तरह की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.




"घटना की सूचना मिलने के बाद महिला थाना एवं नगर थाना के साथ ही जीआरपी थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़िता का बयान दर्ज कर रही है. अब तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. जल्दी एफआईआर दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. पूर्व में भी इस महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. जिसके सभी आरोपी जेल में है" -नीरज कुमार सिंह, एसपी, बक्सर

"26 सिंतबर की रात में एक महिला आयी थी. उसने अपनी तकलीफ बतायी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी थी. फिलहाल महिला स्वस्थ्य है. महिला थाने को भी सूचना दे दी गयी है" - जितेन्द्र नाथ, सिविल सर्जन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.