ETV Bharat / bharat

ट्रेन ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 5 की मौत, CM ने किया मुआवजे का एलान - ट्रेन ने मारी कई वाहनों को टक्कर

शाहजहांपुर में रेलवे क्रॉसिंग फाटक खुला होने के कारण वहां से निकल रहे वाहनों से ट्रेन की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने बताया कि घटना कैसे हुई और रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद होने का सिग्नल मिला था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. शाहजहांपुर के ज़िलाधिकारी ने बताया, मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों के लिए 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. एक घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है.

रेलवे क्रॉसिंग
रेलवे क्रॉसिंग
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 9:11 AM IST

Updated : Apr 22, 2021, 10:48 AM IST

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बृहस्पतिवार को रेलवे क्रॉसिंग फाटक खुला होने के कारण वहां से निकल रहे वाहनों से ट्रेन की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. शाहजहांपुर के ज़िलाधिकारी ने बताया, मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों के लिए 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. एक घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने बताया कि सुबह चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन जब मीरानपुर कटरा रेलवे स्टेशन के आगे पहुंची तभी क्रॉसिंग पर उसने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रेन पटरी से उतर गयी.

पढ़ें- मध्य प्रदेश में मां की मौत के गम में बेटी ने फ्लैट से कूदकर दी जान

उन्होंने बताया कि घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे में एक घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. ट्रेन ने दो ट्रक, एक कार और एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी है. अभी कुछ और शवों के मिलने की आशंका है.

बाजपेई ने बताया कि घटना कैसे हुई और रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद होने का सिग्नल मिला था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है.

राहत एवं बचाव कार्य जारी है. पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. वहीं, रेलवे की अप एवं डाउन लाइन पर यातायात बाधित है.

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बृहस्पतिवार को रेलवे क्रॉसिंग फाटक खुला होने के कारण वहां से निकल रहे वाहनों से ट्रेन की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. शाहजहांपुर के ज़िलाधिकारी ने बताया, मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों के लिए 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. एक घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने बताया कि सुबह चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन जब मीरानपुर कटरा रेलवे स्टेशन के आगे पहुंची तभी क्रॉसिंग पर उसने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रेन पटरी से उतर गयी.

पढ़ें- मध्य प्रदेश में मां की मौत के गम में बेटी ने फ्लैट से कूदकर दी जान

उन्होंने बताया कि घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे में एक घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. ट्रेन ने दो ट्रक, एक कार और एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी है. अभी कुछ और शवों के मिलने की आशंका है.

बाजपेई ने बताया कि घटना कैसे हुई और रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद होने का सिग्नल मिला था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है.

राहत एवं बचाव कार्य जारी है. पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. वहीं, रेलवे की अप एवं डाउन लाइन पर यातायात बाधित है.

Last Updated : Apr 22, 2021, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.