हैदराबाद : भारत में कोई भी त्योहार हो लोग आतिशबाजी कर खुशियां मानाते हैं. ये आतिशबाजी और पटाखे फैक्ट्रियों में बनाए जाते हैं. हम आए दिन इन पटाखा फैक्ट्रियों में आग लगने की घटनाओं के बारे में पढ़ते हैं. इनमें से कुछ फैक्ट्रियां अवैध रूप से भी चलाई जाती हैं, जहां सुरक्षा मानदंडों का पालन नहीं किया जाता. ऐसी फैक्ट्रियों में हुए विस्फोटों में कई लोगों की जान चली जाती है. बावजूद इसके शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देते हैं और श्रमिकों को इसका खामियाजा अपनी जान गंवा कर चुकाना पड़ता है. आइए अब तक पटाखा फैक्ट्रियों में हुए बड़े विस्फोटों पर एक नजर डालते हैं.
बिहार
15.09.2005 : बिहार के खुसरोपुर गांव में तीन अवैध पटाखा कारखानों में आग लगने के कराण 35 लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए.
उत्तर प्रदेश
25.08.2006 : उत्तर प्रदेश में एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने के चलते बच्चों सहित सात श्रमिकों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए.
13.11.2012 : उत्तर प्रदेश के औरैया में एक परिवार के छह सदस्यों सहित आठ लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. ये लोग घर में अवैध रूप से पटाखे बना रहे थे जिस वक्त यह हादसा हुआ.
31 जनवरी 2020 : उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गई.
04 नवंबर 2020 : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में अवैध पटाखे के गोदाम में हुए विस्फोट में तीन लोग मारे गए और कम से कम 11 घायल हो गए.
तमिलनाडु
05.09.2012 : तमिलनाडु के शिवकाशी में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट ने 54 लोगों की जान ले ली. इस हादसे में 74 लोग घायल हो गए.
27.03.2019 : तमिलनाडु के तिरुवरूर जिले के मन्नारगुडी में एक लाइसेंस प्राप्त निजी पटाखा इकाई में विस्फोट हुआ, जिसमें सात श्रमिकों की मौत हो गई.
20 फरवरी, 2020 : तमिलनाडु के चिन्नमामनपट्टी में एक पटाखे फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 16 वर्षीय लड़के सहित तीन व्यक्ति मारे गए और छह अन्य घायल हो गए.
04 सितंबर 2020 : तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.
23 अक्टूबर 2020 : तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले की सीमा पर बसे सेन्गुलम गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से छह लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए.
12 फरवरी 2021 : तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के सत्तुर के पास अचनकुलम में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए.
आंध्र प्रदेश
20.10.2014 : आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में एक पटाखा उत्पादन इकाई में विस्फोट ने 11 लोगों की जान ले ली.
31.12.2016 : आंध्र प्रदेश में नेल्लोर शहर के बाहरी इलाके में एक पटाखे बनाने वाली इकाई के अंदर विस्फोट हो गया, जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हो गए.
पश्चिम बंगाल
07.05.2015 : पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले के पिंगला में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ. इस घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई.
04 जनवरी 2020 : कोलकाता से लगभग 42 किलोमीटर उत्तर में नैहाटी में एक अवैध पटाखे की फैक्ट्री में आग लग गई, जिसके बाद एक के बाद एक तीन विस्फोट हुए. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई.
ओडिशा
18.10.2017 : ओडिशा के बालासोर में तीन पटाखा इकाइयों में हुए विस्फोट ने दो नाबालिगों सहित कम से कम दस लोगों की जान ले ली. बहाबलपुर में भी ऐसी ही घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए.
तेलंगाना
04.07.2018 : तेलंगाना के वारंगल शहर के काशीबुग्गा इलाके में एक पटाखा फैक्टरी में बड़ा धमाका हुआ. इस दुर्घटना में 12 श्रमिक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.
पंजाब
04 सितंबर 2019 : पंजाब के बटाला शहर में पटाखे की एक फैक्ट्री में विस्फोट हो गया, जिससे 23 लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए.
केरल
21 मार्च 2020 : केरल के आलाप्पुड़ा में दो पटाखा फैक्ट्रियों में आग लगने से तीन लोगें की मौत हो गई.