नई दिल्ली : सरकार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के बीच जारी तनाव कम होता नहीं दिख रहा है. अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने ट्विटर के खिलाफ गलत सूचना देने और पोक्सो अधिनियम का उल्लंघन करने की शिकायत दर्ज कराई है.
एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कहा कि हमने केंद्र को कहा कि जब तक यह प्लेटफॉर्म बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं हो जाता उन्हें ट्विटर का एक्सेस नहीं मिलना चाहिए.
कानूनगो ने कहा कि ट्विटर पर कुछ ऐसे ग्रुप्स के लिंक मौजूद है जहां बच्चों के यौन शोषण के वीडियो बिक रहे हैं. साथ ही डार्क वेब के भी लिंक मौजूद है. ट्विटर पर बच्चे असुरक्षित हैं.
ट्विटर इंडिया से इसके लिए जानकारी मांगी गई. हालांकि उन्होंने जो जानकारी दी उसे प्राथमिक जांच में सही नहीं पाया गया. जिस कारण से आयोग ने दिल्ली पुलिस में ट्विटर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें : Central Vista project: निर्माण कार्य पर रोक की मांग खारिज, याचिकाकर्ता पर 1 लाख रुपये का जुर्माना