ETV Bharat / bharat

Bihar Constable Recruitment Exam: नकलची के कान में फंस गया ब्लू टूथ डिवाइस, पहुंच गया अस्पताल

जमुई में मद्य निषेध सिपाही परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा केंद्र पर कदाचार करते एक मुन्ना भाई के कान में ब्लू टूथ डिवाइस फंस गया. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाना पड़ा. तब जाकर उसके कान से डिवाइस निकल पाया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 14, 2023, 7:46 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में 'मद्य निषेध सिपाही' पद पर नियुक्ति के लिए रविवार को परीक्षा का आयोजन किया गया. इसी दौरान केंद्र पर कदाचार करते एक मुन्ना भाई पकड़ा गया. उसके कान में ब्लू टूथ फंसा रह गया. उसे निकलवाने के लिऐ डॉक्टर के पास जाना पड़ा. रविवार को 10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई थी. अलग-अलग परीक्षा केंद्र पर कदाचार करते जिले भर से कुल 16 परीक्षार्थी धराए. इनमें 10 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः Rohtas News: रोहतास में मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षार्थियों ने किया रोड जाम, प्रशासन के छूटे पसीने

झाझा के परीक्षा केंद्र से धराया परीक्षार्थीः बताया गया कि झाझा स्थित बालिका प्लस टू हाईस्कूल परीक्षा केंद्र पर फ्लाइंग स्क्वायड जांच के लिए पहुंची. वहां जांच के क्रम में एक परीक्षार्थी के कान में ब्लूटूथ लगा मिला. वह ब्लूटूथ के सहारे परीक्षा में नकल कर रहा था. उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन उसके कान से ब्लूटूथ डिवाइस नहीं निकल पाया. डिवाइस उसके कान में ही फंसा रह गया. इसके बाद उसके कान से ब्लूटूथ डिवाइस निकालने के लिए निजी क्लीनिक ले जाया गया. नकल करते पकड़े गए परीक्षार्थी की पहचान गोपाल रावत के रूप में की गई है.

18 केंद्रों पर हुई परीक्षाः मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए जमुई जिले के 18 विभिन्न परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इन केंद्रों पर कुल 7000 अभ्यर्थियों की बैठने की व्यवस्था की गई थी.परीक्षा के स्वच्छ, शांतिपूर्ण तथा कदाचार रहित परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था की गई थी. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 64 स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल सहित प्रतिनियुक्त किए गए थे. इसके अलावा 10 जोनल दंडाधिकारी के साथ चार उड़नदस्ता टीम, पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल के साथ प्रतिनियुक्त किए गए थे.

जिले में अलग-अलग जगह बनाए गए थे केंद्रः केकेएम कॉलेज जमुई पर 600, प्लस टू हाई स्कूल खैरा में 600, प्लस टू हाई स्कूल जमुई बाजार 530, प्लस टू जनता उच्च विद्यालय सतायन में 524, प्लस टू हाई स्कूल झाझा में 500, प्लस टू एसएस बालिका हाई स्कूल जमुई में 450, प्लस टू एमसीवी गिद्धौर में 420, प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका हाई स्कूल खैरा में 400, एसवाईएम राजकीय उच्च विद्यालय में 350, आदर्श मध्य विद्यालय में 340, कृत्यानंद उत्क्रमित हाई स्कूल मलयपुर में 326, प्लस टू हाई स्कूल नियर एसबीआई जमुई में 308 सहित अन्य केंद्रों पर सैकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे थे.

जमुई: बिहार के जमुई में 'मद्य निषेध सिपाही' पद पर नियुक्ति के लिए रविवार को परीक्षा का आयोजन किया गया. इसी दौरान केंद्र पर कदाचार करते एक मुन्ना भाई पकड़ा गया. उसके कान में ब्लू टूथ फंसा रह गया. उसे निकलवाने के लिऐ डॉक्टर के पास जाना पड़ा. रविवार को 10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई थी. अलग-अलग परीक्षा केंद्र पर कदाचार करते जिले भर से कुल 16 परीक्षार्थी धराए. इनमें 10 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः Rohtas News: रोहतास में मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षार्थियों ने किया रोड जाम, प्रशासन के छूटे पसीने

झाझा के परीक्षा केंद्र से धराया परीक्षार्थीः बताया गया कि झाझा स्थित बालिका प्लस टू हाईस्कूल परीक्षा केंद्र पर फ्लाइंग स्क्वायड जांच के लिए पहुंची. वहां जांच के क्रम में एक परीक्षार्थी के कान में ब्लूटूथ लगा मिला. वह ब्लूटूथ के सहारे परीक्षा में नकल कर रहा था. उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन उसके कान से ब्लूटूथ डिवाइस नहीं निकल पाया. डिवाइस उसके कान में ही फंसा रह गया. इसके बाद उसके कान से ब्लूटूथ डिवाइस निकालने के लिए निजी क्लीनिक ले जाया गया. नकल करते पकड़े गए परीक्षार्थी की पहचान गोपाल रावत के रूप में की गई है.

18 केंद्रों पर हुई परीक्षाः मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए जमुई जिले के 18 विभिन्न परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इन केंद्रों पर कुल 7000 अभ्यर्थियों की बैठने की व्यवस्था की गई थी.परीक्षा के स्वच्छ, शांतिपूर्ण तथा कदाचार रहित परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था की गई थी. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 64 स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल सहित प्रतिनियुक्त किए गए थे. इसके अलावा 10 जोनल दंडाधिकारी के साथ चार उड़नदस्ता टीम, पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल के साथ प्रतिनियुक्त किए गए थे.

जिले में अलग-अलग जगह बनाए गए थे केंद्रः केकेएम कॉलेज जमुई पर 600, प्लस टू हाई स्कूल खैरा में 600, प्लस टू हाई स्कूल जमुई बाजार 530, प्लस टू जनता उच्च विद्यालय सतायन में 524, प्लस टू हाई स्कूल झाझा में 500, प्लस टू एसएस बालिका हाई स्कूल जमुई में 450, प्लस टू एमसीवी गिद्धौर में 420, प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका हाई स्कूल खैरा में 400, एसवाईएम राजकीय उच्च विद्यालय में 350, आदर्श मध्य विद्यालय में 340, कृत्यानंद उत्क्रमित हाई स्कूल मलयपुर में 326, प्लस टू हाई स्कूल नियर एसबीआई जमुई में 308 सहित अन्य केंद्रों पर सैकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.