ETV Bharat / bharat

Lalu Attack On BJP: '2024 में बीजेपी की हार तय है, नरेंद्र मोदी विदेश में ढूंढ रहे हैं ठिकाना' - बिहार पॉलिटिक्स

राजद सुप्रीमो लालू यादव रविवार को पुराने अंदाज में दिखे. अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के छात्र संगठन के एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. संगठन के कार्यकर्ताओं को अपने पुराने अंदाज में संबोधित करते हुए 2024 के लिए तैयारी में लग जाने का आह्वान किया. पढ़ें पूरी खबर.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/bihar-nle/finalout/30-July-2023/19137536_laluprasad.jpg
Lalu
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 7:35 PM IST

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में रविवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने पुराने अंदाज में बीजेपी पर हमला बोला. तेज प्रताप यादव द्वारा बनाये गये संगठन 'छात्र राजद भारत' के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने 2024 भाजपा को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. लालू प्रसाद ने कहा कि सभी विपक्षी दल एकजुट होकर 'INDIA' गठबंधन बनाए हैं. यह गठबंधन बीजेपी को 2024 में सत्ता से उखाड़ कर फेंक देगी.

इसे भी पढ़ेंः Bihar News: किडनी ट्रांसप्लांट के बाद बैडमिंटन खेलते नजर आए लालू प्रसाद, तेजस्वी ने VIDEO शेयर कर विपक्षियों को चेताया

नया ठिकाना ढूंढ रहे हैं मोदीः बीजेपी द्वारा विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A को 'इंडिया' ना कहने के बजाय विपक्षी गठबंधन कहने के मुद्दे पर लालू प्रसाद ने कहा कि जबसे इंडिया नाम रखा गया है भाजपा बौखला गई है. उनकी एकजुटता से नरेंद्र मोदी डर गए हैं. अब विदेशों का दौरा कर रहे हैं. वह विभिन्न देशों का दौरा करके देख रहे हैं कि 2024 के बाद कहां ठिकाना मिलेगा. वह ठिकाना ढूंढने में व्यस्त हैं. लालू यादव ने अपने मजाकिया अंदाज में कहा कि विदेशों में मोदी पिज्जा खाएंगे, बर्गर खाएंगे, चाउमिन और मोमो खाएंगे.

बीजेपी की हार तयः लालू प्रसाद ने कहा कि 2024 का चुनाव इंडिया बनाम बीजेपी का होगा, जिसमें बीजेपी की हार तय है. बीजेपी और नरेंद्र मोदी संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. 2024 में एक के मुकाबले एक उम्मीदवार उतारा जाएगा. इसके लिए महाराष्ट्र में रणनीति तैयार की जाएगी. इससे पहले वह दिल्ली जाकर तमाम नेताओं से बातचीत करेंगे और 2024 में नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने की रणनीति पर कार्य करेंगे.

नौजवान देश के रखवाले होते हैंः लालू यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं आप सभी से अनुरोध कर रहा हूं कि सब कुछ छोड़कर देश के लिए एकजुट होकर लड़िए क्योंकि देश का युवा ही देश का योद्धा है. बीजेपी हटाओ और नरेंद्र मोदी हटाओ हमारा नारा है. मणिपुर और त्रिपुरा में जो महिलाओं के साथ व्यवहार हुआ उस पर सुप्रीम कोर्ट को बयान देना पड़ा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में राजद, जदयू और कांग्रेस एकजुट है और हम एकजुट होकर सरकार चला रहे हैं.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में रविवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने पुराने अंदाज में बीजेपी पर हमला बोला. तेज प्रताप यादव द्वारा बनाये गये संगठन 'छात्र राजद भारत' के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने 2024 भाजपा को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. लालू प्रसाद ने कहा कि सभी विपक्षी दल एकजुट होकर 'INDIA' गठबंधन बनाए हैं. यह गठबंधन बीजेपी को 2024 में सत्ता से उखाड़ कर फेंक देगी.

इसे भी पढ़ेंः Bihar News: किडनी ट्रांसप्लांट के बाद बैडमिंटन खेलते नजर आए लालू प्रसाद, तेजस्वी ने VIDEO शेयर कर विपक्षियों को चेताया

नया ठिकाना ढूंढ रहे हैं मोदीः बीजेपी द्वारा विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A को 'इंडिया' ना कहने के बजाय विपक्षी गठबंधन कहने के मुद्दे पर लालू प्रसाद ने कहा कि जबसे इंडिया नाम रखा गया है भाजपा बौखला गई है. उनकी एकजुटता से नरेंद्र मोदी डर गए हैं. अब विदेशों का दौरा कर रहे हैं. वह विभिन्न देशों का दौरा करके देख रहे हैं कि 2024 के बाद कहां ठिकाना मिलेगा. वह ठिकाना ढूंढने में व्यस्त हैं. लालू यादव ने अपने मजाकिया अंदाज में कहा कि विदेशों में मोदी पिज्जा खाएंगे, बर्गर खाएंगे, चाउमिन और मोमो खाएंगे.

बीजेपी की हार तयः लालू प्रसाद ने कहा कि 2024 का चुनाव इंडिया बनाम बीजेपी का होगा, जिसमें बीजेपी की हार तय है. बीजेपी और नरेंद्र मोदी संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. 2024 में एक के मुकाबले एक उम्मीदवार उतारा जाएगा. इसके लिए महाराष्ट्र में रणनीति तैयार की जाएगी. इससे पहले वह दिल्ली जाकर तमाम नेताओं से बातचीत करेंगे और 2024 में नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने की रणनीति पर कार्य करेंगे.

नौजवान देश के रखवाले होते हैंः लालू यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं आप सभी से अनुरोध कर रहा हूं कि सब कुछ छोड़कर देश के लिए एकजुट होकर लड़िए क्योंकि देश का युवा ही देश का योद्धा है. बीजेपी हटाओ और नरेंद्र मोदी हटाओ हमारा नारा है. मणिपुर और त्रिपुरा में जो महिलाओं के साथ व्यवहार हुआ उस पर सुप्रीम कोर्ट को बयान देना पड़ा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में राजद, जदयू और कांग्रेस एकजुट है और हम एकजुट होकर सरकार चला रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.