ETV Bharat / bharat

जबलपुर जा रही स्पाइसजेट विमान की दिल्ली से आपात लैंडिंग, केबिन में फैल रहा था धुंआ - स्पाइसजेट फ्लाइट दिल्ली से जबलपुर

दिल्ली से जबलपुर जाने वाले स्पाइसजेट विमान में आज सुबह उड़ान के दौरान केबिन में धुआं फैल गया. इसके बाद विमान को दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित वापस उतारा आया. साथ ही यात्रियों को भी सुरक्षित उतारा गया है.

delhi update news in hindi
स्पाइसजेट विमान की दिल्ली से आपात लैंडिंग
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 9:48 AM IST

Updated : Jul 2, 2022, 12:42 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली से जबलपुर जाने वाले स्पाइसजेट विमान में आज सुबह उड़ान के दौरान केबिन में धुआं फैल गया. इसके बाद विमान को दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित वापस उतारा आया. साथ ही यात्रियों को भी सुरक्षित उतारा गया है.

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आज सुबह स्पाइसजेट की एक फ्लाइट जबलपुर के लिए उड़ान भरी. प्लेन जब 5000 फीट की ऊंचाई पर पहुंची, तो उसी दौरान फ्लाइट के अंदर अचानक धुंआ निकलने लगा. जब क्रू मेंबर को इसके बारे में पता चला तो फिर पायलट ने फ्लाइट को तुरंत वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लाने का फैसला किया. इसकी सूचना आईजीआई एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को दी गई और इमरजेंसी लैंडिंग के लिए सारे इंतजाम एयरपोर्ट पर किए गए.

स्पाइसजेट विमान की दिल्ली से आपात लैंडिंग

फ्लाइट को आईजीआई एयरपोर्ट के रनवे पर सुरक्षित उतारा गया. सभी यात्रियों को समय रहते फ्लाइट के अंदर से बाहर निकाला गया. लेकिन इस दौरान धुआं से यात्रियों में घबराहट होने लगी थी. कुछ समय के लिए पैनिक का माहौल हो गया था. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने भी इस मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या Q-400 सीरीज की SG-2962 में इस तरह की तकनीकी खामी की बात सामने आई है. यह फ्लाइट यात्रियों को लेकर सुबह दिल्ली से जबलपुर के लिए रवाना हुआ था. आगे की जांच की जा रही है. उस समय फ्लाइट में कितने यात्री सवार थे, इसकी पुष्टी नहीं की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : दिल्ली से जबलपुर जाने वाले स्पाइसजेट विमान में आज सुबह उड़ान के दौरान केबिन में धुआं फैल गया. इसके बाद विमान को दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित वापस उतारा आया. साथ ही यात्रियों को भी सुरक्षित उतारा गया है.

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आज सुबह स्पाइसजेट की एक फ्लाइट जबलपुर के लिए उड़ान भरी. प्लेन जब 5000 फीट की ऊंचाई पर पहुंची, तो उसी दौरान फ्लाइट के अंदर अचानक धुंआ निकलने लगा. जब क्रू मेंबर को इसके बारे में पता चला तो फिर पायलट ने फ्लाइट को तुरंत वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लाने का फैसला किया. इसकी सूचना आईजीआई एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को दी गई और इमरजेंसी लैंडिंग के लिए सारे इंतजाम एयरपोर्ट पर किए गए.

स्पाइसजेट विमान की दिल्ली से आपात लैंडिंग

फ्लाइट को आईजीआई एयरपोर्ट के रनवे पर सुरक्षित उतारा गया. सभी यात्रियों को समय रहते फ्लाइट के अंदर से बाहर निकाला गया. लेकिन इस दौरान धुआं से यात्रियों में घबराहट होने लगी थी. कुछ समय के लिए पैनिक का माहौल हो गया था. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने भी इस मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या Q-400 सीरीज की SG-2962 में इस तरह की तकनीकी खामी की बात सामने आई है. यह फ्लाइट यात्रियों को लेकर सुबह दिल्ली से जबलपुर के लिए रवाना हुआ था. आगे की जांच की जा रही है. उस समय फ्लाइट में कितने यात्री सवार थे, इसकी पुष्टी नहीं की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Jul 2, 2022, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.