बस्ती: जनपद के परसा खुर्द गांव में पालतू कुत्ते को कुछ मनचलों ने 29 नवंबर को जहर देकर मार डाला था. पीड़ित कुत्ता मालिक का आरोप है कि, उसने इसकी शिकायत पुलिस में की. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिसके चलते शुक्रवार को वह एसपी से न्याय की गुहार लगाने एसपी कार्यालय आया है.
दरअसल, सोनहा थाना क्षेत्र के परसा खुर्द गांव के रहने वाले राजन चौधरी ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए तीन कुत्ते पाल रखे थे. राजन का कहना है कि गांव के कुछ आवारा लड़के उनके गांव की लड़कियों के साथ छेड़खानी करते है. अक्सर रात में ये लड़के उनके घर के आस पास मंडराते हुए नजर आ जाते है, जिसको लेकर उन्होंने जर्मन शेफर्ड ब्रीड के दो कुत्ते पाल लिए.
जैसे ही रात के अंधेरे का फायदा उठाकर आवारा लड़के उनके घर के पास से गुजरते तो मैक्स नाम का उनका कुत्ता आक्रामक हो कर भौंकने लगता था. काफी दिनों तक ये सिलसिला चलता रहा, जब इन लडकों को छेड़खानी करने में कुत्ता बांधा बनने लगा तो उन्होंने साजिश के तहत 29 नवंबर को उनकी गैर मौजूदगी में मांस के टुकड़े में जहर देकर पालतू कुत्ते मैक्स की हत्या कर दी.
राजन का आरोप है कि उसने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है. लेकिन इसके बवाजूद पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही. इसी के चलते वह एसपी से न्याय की मांग करने आए है. वहीं, बस्ती में कुत्ते को जहर देकर मार डाला गया. इसे लेकर एएसपी दीपेंद्र चौधरी से पूछ गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
ये भी पढ़ें- महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी, आजम खान के खिलाफ एक और FIR दर्ज