बेगूसराय: संवेदनहीनता की सारी हदें पार करने वाली ये तस्वीर बिहार के बेगूसराय (Inhuman behaviour in Begusarai) की है. पुलिस को सूचना मिली कि लाखो ओपी थाना क्षेत्र में फैक्ट्री के पास एक अज्ञात लाश पड़ी हुई है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो लाश काफी सड़ जाने के कारण इलाके में बदबू आ रही थी. पुलिस वालों की मौजूदगी में लाश के पैर में रस्सी बांधी गई और कई मीटर घसीटकर NH-31 पर लाया गया. फिर उसे उसी हालत में ट्रैक्टर पर लादकर सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचाया (Post mortem by Begusarai police) गया. इस मामले में बेगूसराय पुलिस अधीक्षक ने कड़ा एक्शन लिया है.
ये भी पढ़ें- बीच बाजार युवक को 100 मीटर घसीटा, बेरहमी से पीटा.. देखें VIDEO
''बुधवार को डी कंपोस्ड हालत में एक शव को बरामद किया गया था. लेकिन शव को उठाने में प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. जिसकी जांच कराई गई है. पूरे मामले की जांच के बाद मौके पर मौजूद सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. वहीं, थाना अध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग की गई है'.- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय
पुलिस की मौजूदगी में लाश घसीटा: सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव से निकलने वाली दुर्गंध के चलते सफाईकर्मियों की मदद ली. वहां शव को सम्मान देने के बदले उसके पैर में रस्सी बांधकर उसे पाइप से बाहर निकाला गया. इस पूरे मामले का किसी स्थानीय व्यक्ति ने फुटेज बना लिया. इस मामले में तुरंत ही एसपी ने जांच के आदेश दिए थे. जांच रिपोर्ट आने के बाद मौजूद सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया गया और थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
पुलिस की जिम्मेवारी पर सवाल: सदर असपताल पहुंचने के बाद भी मानवता को तार- तार करने से पीछे नहीं रहे. यहां भी रस्सी से बंधे पैर को खींच कर ही अंत्यपरीक्षण के लिए कमरे में ले जाया गया. उस दौरान भी लाश को जानवरों की तरह रस्सी से खींचते दिखाई दिए. संवेदनशीलता की दुहाई देने वाली पुलिस का ये क्रूर चेहरा देखकर अब लोग उसकी कार्यशैली और जिम्मेवारी पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं. किसी भी लाश को उचित मानवीय सम्मान के साथ लाना चाहिए. लेकिन बेगूसराय की पुलिस ये सम्मान देना भूल गई.
शव की शिनाख्त नहीं: मृत शख्स की मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चल पाया है. बॉडी काफी गल चुकी थी. शरीर पर चोट के निशान थे या नहीं इसका पता नहीं चल पा रहा था. डेड बॉडी को घसीटने से त्वचा छिल चुकी थी. फिलहाल शव को पहचान के लिए पोस्टमार्टम रूम में रखा गया है.