हैदराबाद : आईपीएस सीवी आनंद (IPS officer CV Anand) ने आज हैदराबाद शहर के नए पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभाल लिया. जबकि निवर्तमान पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) का महानिदेशक बनाया गया है.
सीवी आनंद ने पुलिस आयुक्त बनाए जाने पर सीएम केसीआर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि मैंने हैदराबाद से पढ़ाई की और यहीं पर पला-बढ़ा, इसलिए मुझे हैदराबाद में काम करके खुशी होगी. उन्होंने बताया कि कई सालों तक हैदराबाद कमिश्नर कार्यालय में भी काम किया.
पुलिस आयुक्त आनंद ने कहा कि तेलंगाना के सीएम का पद संभालने के बाद केसीआर ने कानून व्यवस्था पर बैठक की थी, इसलिए हमारी प्राथमिकता मुख्य रूप से कानून और व्यवस्था पर केंद्रित होगी. उन्होंने कहा कि आज के समय में साइबर अपराध सबसे बड़ी चुनौती है, हम इस पर ध्यान देंगे और साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के द्वारा नशीली दवाओं के परिवहन और उपयोग को नियंत्रित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. नशीली दवाओं पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने के साथ ही हम महिला सुरक्षा के और उपाय भी करेंगे. इसके अलावा हैदराबाद में यातायात को नियंत्रित करने लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पुलिस आयुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन के दिशा निर्देशों के मुताबिक ही नए साल का जश्न मनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें - तेलंगाना में 30 IPS अधिकारियों का स्थानांतरण, सी वी आनंद हैदराबाद के नए पुलिस आयुक्त बने
बता दें कि तेलंगाना सरकार के मुख्य सचिव सोमेश कुमार द्वारा शुक्रवार रात जारी सरकारी आदेश के अनुसार, कुछ जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत 30 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया. वहीं 1991 बैच के अधिकारी आनंद केंद्र में सेवाएं देने के बाद अपनी नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे थे. हालांकि आनंद इससे पहले साइबराबाद के पुलिस आयुक्त के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं. इसके अलावा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, हैदराबाद (अपराध) शिखा गोयल को एसीबी की निदेशक नियुक्त किया गया है.