ETV Bharat / bharat

Murder In Bihar: कोचिंग में दो छात्रों को चाकू से गोदा, एक की मौत..सीट पर बैठने के लिए उठाया खौफनाक कदम

नालंदा के एक निजी कोचिंग परिसर में सीट पर बैठने को लेकर छात्रों के बीच विवाद इस कदर गहराया कि क्लासरूम में ही खून की होली हो गई. कोचिंग के दो छात्रों को चाकू से गोदकर घायल कर दिया गया. इस घटना में एक की मौत हो गई. वहीं दूसरा जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

author img

By

Published : Jun 7, 2023, 10:45 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat
नालंदा में छात्र की चाकू मारकर हत्या

नालंदा: बिहार के नालंदा में एक कोचिंग परिसर में चाकूबाजी का मामला सामने आया है. इसमें एक छात्र की मौत हो गई. वहीं दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल है. बताया जाता है कि सीट पर बैठने को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई थी. इसी में बदमाशों ने आकर दो छात्रों को चाकू से गोद दिया. मामला बिहार शरीफ के नगर थाना क्षेत्र स्थित गढ़पर मोहल्ले के एक निजी कोचिंग का है. यहां छात्र कंपटीशन की तैयारी करने आते हैं.

ये भी पढ़ें: चाऊमीन खाने के लिए घर से निकला था किशोर, बदमाशों ने लूट के दौरान मारा चाकू

दो छात्रों को बदमाशों ने चाकू से गोदा: चाकूबाजी के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों छात्रों को आनन फानन में इलाज के लिए सहयोगी साथियों ने एक निजी क्लीनिक में पहुंचाया. यहां घायल राहुल कुमार की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. उसी क्रम में रास्ते में राहुल की मौत हो गई. वहीं, दूसरा छात्र कुणाल कुमार गंभीर स्थिति में अभी इलाजरत है. घटना की जानकारी जब नगर थाना को मिली तो घटनास्थल पर पहुंच वाकये का जायजा लिया.

मृतक के परिजनों ने किया सड़क जाम:चाकूबाजी की घटना के बाद जैसे ही राहुल कुमार (18) पिता किशोर यादव की मौत की सूचना उसके परिजनों को मिली. परिजनों ने स्टेट हाईवे जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने सड़क को घंटों जाम रखा. जाम की सूचना पाकर सदर डीएसपी और नगर थाना प्रभारी वहां पहुंचे और सड़क जाम कर रहे परिजनों को काफी मशक्कत के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर समझा बुझाकर हटाया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया.

सीट पर बैठने को लेकर हुआ था विवाद: फिलहाल घटना का कारण सीट पर बैठने को लेकर हुए मामूली विवाद का बताया जाता है, लेकिन मूल वजह क्या है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि चाकूबाजी की घटना घटी है. इसमें एक युवक की मृत्यु हो गई. लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया है. एफआईआर दर्ज कराने के लिए बोला गया है. मामले की जांच चल रही है. बदमाशों को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

"चाकूबाजी की घटना घटी है. इसमें एक युवक की मृत्यु हो गई. लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया है. एफआईआर दर्ज कराने के लिए बोला गया है. मामले की जांच चल रही है. बदमाशों को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी" -डॉ. शिब्ली नोमानी, सदर डीएसपी नालंदा

नालंदा में छात्र की चाकू मारकर हत्या

नालंदा: बिहार के नालंदा में एक कोचिंग परिसर में चाकूबाजी का मामला सामने आया है. इसमें एक छात्र की मौत हो गई. वहीं दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल है. बताया जाता है कि सीट पर बैठने को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई थी. इसी में बदमाशों ने आकर दो छात्रों को चाकू से गोद दिया. मामला बिहार शरीफ के नगर थाना क्षेत्र स्थित गढ़पर मोहल्ले के एक निजी कोचिंग का है. यहां छात्र कंपटीशन की तैयारी करने आते हैं.

ये भी पढ़ें: चाऊमीन खाने के लिए घर से निकला था किशोर, बदमाशों ने लूट के दौरान मारा चाकू

दो छात्रों को बदमाशों ने चाकू से गोदा: चाकूबाजी के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों छात्रों को आनन फानन में इलाज के लिए सहयोगी साथियों ने एक निजी क्लीनिक में पहुंचाया. यहां घायल राहुल कुमार की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. उसी क्रम में रास्ते में राहुल की मौत हो गई. वहीं, दूसरा छात्र कुणाल कुमार गंभीर स्थिति में अभी इलाजरत है. घटना की जानकारी जब नगर थाना को मिली तो घटनास्थल पर पहुंच वाकये का जायजा लिया.

मृतक के परिजनों ने किया सड़क जाम:चाकूबाजी की घटना के बाद जैसे ही राहुल कुमार (18) पिता किशोर यादव की मौत की सूचना उसके परिजनों को मिली. परिजनों ने स्टेट हाईवे जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने सड़क को घंटों जाम रखा. जाम की सूचना पाकर सदर डीएसपी और नगर थाना प्रभारी वहां पहुंचे और सड़क जाम कर रहे परिजनों को काफी मशक्कत के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर समझा बुझाकर हटाया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया.

सीट पर बैठने को लेकर हुआ था विवाद: फिलहाल घटना का कारण सीट पर बैठने को लेकर हुए मामूली विवाद का बताया जाता है, लेकिन मूल वजह क्या है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि चाकूबाजी की घटना घटी है. इसमें एक युवक की मृत्यु हो गई. लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया है. एफआईआर दर्ज कराने के लिए बोला गया है. मामले की जांच चल रही है. बदमाशों को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

"चाकूबाजी की घटना घटी है. इसमें एक युवक की मृत्यु हो गई. लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया है. एफआईआर दर्ज कराने के लिए बोला गया है. मामले की जांच चल रही है. बदमाशों को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी" -डॉ. शिब्ली नोमानी, सदर डीएसपी नालंदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.