बेतिया : बेतिया के शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज के केसरिया गांव में चोरी-चुपके नाबालिग की लाश जलाई जा रही थी. पुलिस के अनुसार यह आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है. डायल 112 की टीम ने अधजले शव को जब्त कर स्थानीय पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे पुलिस वालों के अनुसार जब तक टीम वहां पहुंची, शव आधा से ज्यादा जल चुका था. फिर भी उसी स्थिति में बचे अवशेष को बरामद कर सुरक्षित रख लिया गया है.
ये भी पढ़ें : Bettiah News: बेतिया में पड़ोसी के घर लटकी मिली लड़की की लाश, परिजन बोले- 'घर से बुलाकर ले गए और मार डाला'
चोरी-छिपे शव जला रहे थे परिजन : घटना के बारे में बताया गया कि लड़की ने आत्महत्या की थी. इसके बाद उसके परिजन चोरी-छिपे बिना पुलिस को सूचना दिये शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से उसका शव जलाने पहुंचे हुए थे. तभी किसी ने 112 पर सूचना दे दी और जब टीम घटनास्थल पर पहुंची तब तक मौके से शव को आधे से ज्यादा जलाकर परिजन फरार हो चुके थे. अब शिकारपुर थाना की पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
112 पर एक लड़के ने की थी शिकायत : मामले को लेकर एएसआई भूपेंद्र कुमार ने बताया कि मुझे 112 से सूचना मिली की एक लड़की सुसाइड कर ली है. यहां जब बताए गए पते पर आए तो घर बंद था और घर में कोई नहीं था. यहां एक गांव का लड़का मेरे पास आया जो सूचक था. उसने ही पटना 112 पर काॅल कर शिकायत की थी. उसी लड़के ने मुझे घटनास्थल तक पहुंचाया.
"जब मैं यहां पहुंचा तो देखा शव जलाया जा रहा है. वहां आसपास कुछ लोग खड़े थे. जैसे ही हमलोग पहुंचे सभी फरार हो गए. हमलोगों ने आधा जला हुआ शव बरामद किया. बताया गया कि 12 वर्षीय लड़की ने आत्महत्या कर ली थी". - भूपेंद्र कुमार, एएसआई