ETV Bharat / bharat

Patna Crime : मेदांता के नर्स की चाकू गोदकर हत्या, पटना के कंकड़बाग में बीच सड़क पर वारदात - nurse murder in patna

बिहार की राजधानी पटना में नर्स की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. बीच सड़क पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. मेदांता अस्पताल की नर्स की सरेआम हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है. चश्मदीदों के मुताबिक कत्ल करने के बाद आरोपी पैदल ही वहां से निकल गया. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तहकीकात में जुट गई है.

मेदांता अस्पताल की नर्स की पटना में हत्या
मेदांता अस्पताल की नर्स की पटना में हत्या
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 4:48 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 7:36 AM IST

देखें रिपोर्ट

पटना: राजधानी पटना में नर्स की हत्या कर दी गई. मृतक मेदांता अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करती थी. कंकड़बाग इलाके में बीच सड़क पर उसकी चाकू गोदकर हत्या की गई है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. पटना की कंकड़बाग पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि अभी तक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: Live Murder Video: पटना के बीच बाजार में युवक को खदेड़कर बैक टू बैक मारी 5 गोली

मेदांता अस्पताल की नर्स की पटना में हत्या: शनिवार दोपहर पटना की सड़क पर खूनी खेल खेला गया है. जहां दिनदहाड़े सरेआम पटना मेदांता अस्पताल की नर्स को मौत के घाट उतार दिया गया. मृतक की पहचान पूर्णिया की रहने वाली सोनी कुमारी के रूप में हुई है. मृतक की उम्र लगभग 25 साल बताई जा रही है. वह पटना मेदांता अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करती थी.

नर्स के पेट में घोंपा चाकू: बताया जाता है कि पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित मेदांता हॉस्पिटल के पीछे अपराधियों ने हॉस्पिटल की नर्स सोनी कुमारी को पेट में चाकू घोंप दिया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

हत्या की वजह स्पष्ट नहीं: नर्स की हत्या क्यों हुई, अभी तक इसको लेकर कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों आपस में बात कर रहे थे, तभी अचानक लड़के ने लड़की पर चाकू से वार कर दिया गया. 5 से अधिक बार उसके सीने और पेट में चाकू घोंपा गया है. जिससे उसका आंत बाहर आ गया.

"लड़का-लड़की बात करते हुए जा रहे थे. फिर पता नहीं क्या हुआ कि लड़ने ने चाकू निकालकर उस पर हमला शुरू कर दिया. कई बार चाकू घोंपा गया. आरोपी की उम्र 35 साल के आसपास है. मारने के बाद वह आराम से पैदल निकल गया. मोड़ पर जाकर ई-रिक्शा पर बैठा"- राहुल सिंह, प्रत्यक्षदर्शी

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तफ्तीश तेज: वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए कंकड़बाग थाना प्रभारी रवि शंकर ने बताया कि कंकड़बाग थाना क्षेत्र के साईं नेत्रालय रोड में मेदांता हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्स सोनी कुमारी पर उसके ही किसी परिचित लड़के ने चाकू से हमला किया है. मृत लड़की पूर्णिया की रहने वाली है. आपसी विवाद का मामला लग रहा. परिजनों के आने के बाद वजह स्पष्ट हो पाएगी. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.

"मेदांता अस्पताल की नर्स सोनी कुमार की चाकू घोंपकर हत्या की गई है. प्रथम दृष्टया ये आपसी लड़ाई का मामला लग रहा है. आरोपी और मृतक युवती एक साथ आपस में बात करते हुए जा रहे थे, तभी अचानक लड़के ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. मृतक पूर्णिया जिले की रहने वाली थी. उसके परिवार को सूचना दे दी गई है"- रवि शंकर, कंकड़बाग थानाध्यक्ष

''मेदांता की नर्स सोनी कुमारी का हत्यारा उसका पति ही निकला है. जिसका नाम हरि भास्कर है. पति ने ही अपनी पत्नी को चाकुओं से हत्या कर दी. पुलिस के द्वारा लगातार गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.''- संदीप कुमार, सिटी एसपी, पटना

देखें रिपोर्ट

पटना: राजधानी पटना में नर्स की हत्या कर दी गई. मृतक मेदांता अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करती थी. कंकड़बाग इलाके में बीच सड़क पर उसकी चाकू गोदकर हत्या की गई है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. पटना की कंकड़बाग पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि अभी तक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: Live Murder Video: पटना के बीच बाजार में युवक को खदेड़कर बैक टू बैक मारी 5 गोली

मेदांता अस्पताल की नर्स की पटना में हत्या: शनिवार दोपहर पटना की सड़क पर खूनी खेल खेला गया है. जहां दिनदहाड़े सरेआम पटना मेदांता अस्पताल की नर्स को मौत के घाट उतार दिया गया. मृतक की पहचान पूर्णिया की रहने वाली सोनी कुमारी के रूप में हुई है. मृतक की उम्र लगभग 25 साल बताई जा रही है. वह पटना मेदांता अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करती थी.

नर्स के पेट में घोंपा चाकू: बताया जाता है कि पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित मेदांता हॉस्पिटल के पीछे अपराधियों ने हॉस्पिटल की नर्स सोनी कुमारी को पेट में चाकू घोंप दिया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

हत्या की वजह स्पष्ट नहीं: नर्स की हत्या क्यों हुई, अभी तक इसको लेकर कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों आपस में बात कर रहे थे, तभी अचानक लड़के ने लड़की पर चाकू से वार कर दिया गया. 5 से अधिक बार उसके सीने और पेट में चाकू घोंपा गया है. जिससे उसका आंत बाहर आ गया.

"लड़का-लड़की बात करते हुए जा रहे थे. फिर पता नहीं क्या हुआ कि लड़ने ने चाकू निकालकर उस पर हमला शुरू कर दिया. कई बार चाकू घोंपा गया. आरोपी की उम्र 35 साल के आसपास है. मारने के बाद वह आराम से पैदल निकल गया. मोड़ पर जाकर ई-रिक्शा पर बैठा"- राहुल सिंह, प्रत्यक्षदर्शी

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तफ्तीश तेज: वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए कंकड़बाग थाना प्रभारी रवि शंकर ने बताया कि कंकड़बाग थाना क्षेत्र के साईं नेत्रालय रोड में मेदांता हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्स सोनी कुमारी पर उसके ही किसी परिचित लड़के ने चाकू से हमला किया है. मृत लड़की पूर्णिया की रहने वाली है. आपसी विवाद का मामला लग रहा. परिजनों के आने के बाद वजह स्पष्ट हो पाएगी. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.

"मेदांता अस्पताल की नर्स सोनी कुमार की चाकू घोंपकर हत्या की गई है. प्रथम दृष्टया ये आपसी लड़ाई का मामला लग रहा है. आरोपी और मृतक युवती एक साथ आपस में बात करते हुए जा रहे थे, तभी अचानक लड़के ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. मृतक पूर्णिया जिले की रहने वाली थी. उसके परिवार को सूचना दे दी गई है"- रवि शंकर, कंकड़बाग थानाध्यक्ष

''मेदांता की नर्स सोनी कुमारी का हत्यारा उसका पति ही निकला है. जिसका नाम हरि भास्कर है. पति ने ही अपनी पत्नी को चाकुओं से हत्या कर दी. पुलिस के द्वारा लगातार गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.''- संदीप कुमार, सिटी एसपी, पटना

Last Updated : Aug 13, 2023, 7:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.