पटना : पटना के पालीगंज में गुरुवार को एक पिता शराब पीने के बाद जल्लाद बन गया और अपनी ही तीन साल की मासूम बच्ची की हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे घर में कोहराम मच गया. इसके बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया. यह घटना पालीगंज थानाक्षेत्र के भेरहरिया इंग्लिश गांव की है. आरोपी की पहचान अनिल यादव के रूप में की गई है. वहीं मृतक बच्ची अनिल की ही बेटी श्रेया कुमारी है.
पत्नी से मारपीट के बाद की बेटी की हत्या : इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. बच्ची की मौत के बाद उसकी मां और परिवार की अन्य महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि अनिल यादव की तीन पुत्री ही है. इसको लेकर आए दिन उसकी पत्नी के साथ मारपीट होती थी. गुरुवार को भी उसने शराब के नशे में पत्नी के साथ लड़ाई की थी.
बेटी के कान नहीं होने पर चिढ़ा रहता था आरोपी : अनिल यादव की पत्नी ने बताया कि मुझसे झगड़ा करने के बाद गुस्से में मासूम बच्ची श्रेया पर उन्होंने गुस्सा निकालना शुरू किया. दरअसल, बच्ची को जन्म से ही कान नहीं था. इस कारण भी वह चिढ़ा रहता था. यही कारण है कि शराब पीने के बाद मुझसे लड़ाई की और उसकी बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर फरार हो गया.
"मेरे पति ने बेटी के सीने पर चढ़कर उसका गला दबाकर हत्या कर दी है. यह हत्या बच्ची के कान नहीं होने और तीन बेटियों के रहने की वजह से की गई है. आए दिन इन वजह से वह घर में विवाद और मारपीट करते था."- गीता देवी, मृतक बच्ची की मां
पुलिस कर रही मामले की जांच : इधर पालीगंज अनुमंडल के डॉक्टर डॉ शिव शंकर ने बताया कि पालीगंज थाना की पुलिस एक बच्ची के शव को यहां लेकर आई थी. शव की पहचान अनिल यादव की पुत्री श्रेया कुमारी के रूप में हुई है. हालांकि बच्ची की मौत गला दबाने से हुई है. फिलहाल यह हत्या का मामला प्रतीत होता है. वहीं घटना की पुष्टि करते हुए पालीगंज थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सभी मामलों पर जांच की जा रही है.
"बच्ची के शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही मृतक के परिजनों के तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई भी की जाएगी. घटना के बाद से आरोपी पिता फरार है."- धर्मेंद्र कुमार, थाना प्रभारी, पालीगंज
ये भी पढ़ें : Bihar News: पहले ढाई महीने की बेटी की नाक में FeviKwik डाला, नहीं मरी तो फंदा लगाकर मौत के घाट उतारा