गया : बिहार के गया में मनचले की करतूत की वजह से आखिरकार लड़की की जान चली गई. इस घटना के बाद इलाके के लोग स्तब्ध हैं. इस बीच आरोपी फरार हैं, लेकिन पुलिस ने उस ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि अभी तक मृत लड़की की पहचान नहीं हो सकी है. घटना जिले के फतहपुर मुख्य मार्ग पर बारा गांव के पास की है.
ये भी पढ़ें- Gaya Crime News: पहले युवती को जबरन ऑटो में बैठाया, फिर शोर मचाने पर चलती वाहन से फेंका.. हालत नाजुक
मनचलों ने जबरन खींच कर ऑटो में बिठाया था : दरअसल, रविवार को एक युवती गया-फतेहपुर मार्ग पर टनकुप्पा थाना इलाके में पैदल गुजर रही थी. इसी बीच अचानक ऑटो सवार बदमाश लड़की के पास पहुंचते हैं और लड़की को घसीटते हुए जबरन ऑटो में बैठा लेते हैं. जानकारी के अनुसार ऑटो में ही वो लड़की से छेड़खानी करने लगते हैं.
गया में लड़की को चलती ऑटो से बाहर फेंका था : अचानक हुई घटना से लड़की सहम जाती है और उनके चंगुल से भागने के लिए बचाओ-बचाओ चीखने लगती है. लड़की की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने ऑटो का पीछा किया. पीछा होता देख बदमाशों ने लड़की को चलती ऑटो से नीचे फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई.
कौन है मृतक लड़की? : पुलिस ने युवती को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था, जहां से उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों ने बताया था कि लड़की के सिर में कई जगह गंभीर चोट आई थी. इलाज के दौरान सोमवार को लड़की की मौत हो गई. हालांकि, लड़की की पहचान नहीं हो पाई है.
मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लड़की की मौत : वहीं, ग्रामीणों के पीछा किए जाने के बाद ऑटो सवार बदमाश ऑटो से कूदकर भाग निकले. लेकिन, ग्रामीणों ने ऑटो चालक पिंटू कुमार को पकड़ लिया. पुलिस अब पिंटू कुमार से पूछताछ कर रही है साथ ही फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि मनचले तीन की संख्या में थे.
गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि ''इस तरह की घटना में शामिल रहे अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल मृत युवती की पहचान नहीं हो पाई है. पहचान का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऑटो चालक पिंटू कुमार है, जो कि टनकुप्पा के बरतारा गांव का रहने वाला है. अभी तक पुलिस के पास जो जानकारी है कि ऑटो में 2 लोग सवार थे, लेकिन स्पष्ट संख्या पुलिस को नहीं मिल पाई है. पुलिस पूरे मामले को लेकर कार्रवाई में जुटी है.''