गोपालगंज: जिले के सदर प्रखंड के कांकड़कुंड गांव निवासी क्रिकेटर मुकेश की शादी पिछले दिनों गोरखपुर के एक निजी होटल में संपन्न हुई थी. मुकेश के शादी का रिसेप्शन अगले चार दिसंबर को तय हुआ है. मुकेश के रिसेप्शन पार्टी को लेकर उनके गांव में खास तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
4 दिसंबर को मुकेश कुमार का रिसेप्शन: साथ ही हजारों लोगों के अलावा कई सेलिब्रिटी के पहुंचने की भी बात की जा रही है. उनके रिसेप्शन पार्टी को यादगार बनाने के लिए पूरा परिवार जुटा हुआ है. साथ ही नाते रिश्तेदारों के आने का सिलसिला भी जारी है. दरअसल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मुकेश कुमार भी शादी के बंधन में बंध चुके हैं.
28 नवंबर को हुई थी शादी: उनका हाथ छपरा के बनियापुर बेरुई गांव की रहने वाली दिव्या ने थामा है. दिव्या मुकेश की जीवनसंगिनी बन गई हैं. गोरखपुर के एक निजी होटल में 28 नवंबर को रिश्तेदारों और करीबी मित्रों की मौजूदगी में दोनों की शादी संपन्न हुई. इस समारोह को मीडिया के कैमरों की नजरों से दूर रखा गया.
कई सिलेब्रिटीज हो सकते हैं शामिल: लेकिन शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. वहीं 4 दिसंबर को उनके पैतृक गांव सदर प्रखंड के काकड़कुंड में एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया जायेगा. इसमें कैमरे भी होंगे और भारतीय क्रिकेट टीम के कई नामी खिलाड़ियों के भी शामिल होने की संभावना है.
मुकेश के बड़े भाई ने दी जानकारी: हालांकि मुकेश के बड़े भाई संचेत कुमार ने नामी खिलाड़ियों के नामों का जिक्र करने से परहेज किया है. उन्होंने बताया कि मुकेश का रिस्पेशन कुछ अलग अंदाज में करने के लिए तैयारी की जा रही है. साथ ही साउथ इंडियन बंगाली और बिहारी समेत विभिन्न व्यंजनों के डिस की व्यवस्था की जाएगी. वेज और नॉनवेज के अलावा कई व्यंजनों के स्टॉल लगाए जायेंगे.
"व्यंजनों के तैयार करने के लिए गोरखपुर के सौ कारीगरों की टीम लगाई गई है. ताकि बेहतर व्यंजन बन सके. तीन दिसंबर को मैच खत्म होगा. उनके साथ कुछ सिलेब्रिटी होंगे वह भी इसमें शामिल होने के लिए आयेंगे."- संचेत कुमार, क्रिकेटर मुकेश कुमार के बड़े भाई
इसे भी पढ़ेंः
Cricketer Mukesh Kumar: क्रिकेटर मुकेश कुमार गोपालगंज में भव्य स्वागत, बोले- मुझे कुछ नया करना है
बिहार के लाल मुकेश का इंडिया क्रिकेट टीम A में हुआ सेलेक्शन, आज न्यूजीलैंड में मचाएंगे धमाल