नई दिल्ली : कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ओमीक्रोन से इतर कोरोना संक्रमण (SARS-CoV-2) के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार को 1.94 लाख से अधिक कोरोना केस रिपोर्ट किए गए. हालात की गंभीरता को देखते हुए पीएम मोदी ने कोरोना के हालात की समीक्षा (PM modi covid situation review) करने का फैसला लिया है. सूत्रों के मुताबिक संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक (modi meeting with chief ministers) कर सकते हैं. बता दें कि संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए देश के विभिन्न हिस्सों में नाइट कर्फ्यू, वीकएंड लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू की गई हैं.
मिशन मोड में टीकाकरण की अपील
बता दें कि प्रधानमंत्री ने रविवार को भी देश में कोविड-19 महामारी के हालात, स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे और आपूर्ति व्यवस्था की चल रही तैयारियों, देश में टीकाकरण अभियान की स्थिति, ओमीक्रोन के प्रसार और इसके जन स्वास्थ्य प्रभाव की समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी. उन्होंने इस दौरान जिला स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी पर्याप्त बुनियादी ढांचा सुनिश्चित किए जाने और वयस्कों के लिए टीकाकरण मुहिम मिशन मोड पर तेज किए जाने की अपील की थी. साथ ही उन्होंने कहा था कि राज्यों के हालात, तैयारियों और जन स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक बुलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें- COVID-19 Review : पीएम ने जिला स्तर पर पर्याप्त स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा सुनिश्चित करने का किया आह्वान
पहले भी हुई है समीक्षा बैठक
गौरतलब है कि कोरोना मामलों में वृद्धि के बीच देश में स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित 60 वर्ष से अधिक आयु के मरीजों को एहतियाती तौर पर टीकों की बूस्टर खुराक दिए जाने की मुहिम शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री मोदी अक्सर इस बात पर जोर देते रहे हैं कि टीकाकरण कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सबसे प्रभावी हथियार है. वर्ष 2020 में महामारी की शुरुआत होने के बाद से वह अक्सर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठकें कर स्थिति की समीक्षा करते रहे हैं.
(एजेंसी इनपुट)