ETV Bharat / bharat

पिछले 24 घंटे में 44 हजार से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव केस, 511 मौतें - कोरोना संक्रमण के मामले

Corona LIVE
कोरोना पॉजिटिव केस
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 10:08 AM IST

Updated : Nov 23, 2020, 3:27 PM IST

13:32 November 23

इन शहरों में बड़े पैमाने पर टेस्टिंग

Corona LIVE
संक्रमण के कारण शहरों की बढ़ी चिंता

दिल्ली के बढ़ते संक्रमण के कारण आसपास के शहरों की भी बढ़ती जा रही है. फरीदाबाद, नोएडा के बाद अब गुरुग्राम में भी बड़े पैमाने पर टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. रविवार को कैंप लगाकर गुरुग्राम 10 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए, जो एक रिकॉर्ड है. उधर मेरठ में भी कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है और बॉर्डर पर दिल्ली से आने वालों की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. अलीगढ़ के बॉर्डर पर भी हरियाणा और नोएडा से आने वालों की कोरोना जांच की जा रही है.

13:26 November 23

पिछले 24 घंटे में इन 10 राज्यों में एक दिन में सबसे ज्यादा केस

Corona LIVE
एक दिन में सबसे ज्यादा केस
  1. दिल्ली - 6,746
  2. केरल -  5,254
  3. महाराष्ट्र - 5,753
  4. पश्चिम बंगाल - 3,591
  5. राजस्थान - 3260
  6. उत्तर प्रदेश - 2588
  7. हरियाणा - 2279
  8. छत्तीसगढ़ - 1748
  9. तमिलनाडु - 1,655
  10. आंध्र प्रदेश  1,121

10:43 November 23

महाराष्ट्र में हैं सबसे ज्यादा एक्टिव केस

सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में हुई है.

10:42 November 23

मृत्यु दर और रिकवरी रेट

Corona LIVE
कोरोना से मृत्यु दर 1.46 फीसदी

महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही भारत में रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है. फिलहाल देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.46 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 93.70 फीसदी है. एक्टिव केस पांच फीसदी से भी कम है.

10:38 November 23

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 91 लाख 40 हजार हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 33 हजार 738 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस बढ़कर चार लाख 43 हजार पर आ गए. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या 2524 बढ़ गई. अब तक कुल 85 लाख 62 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 41,024  मरीज कोरोना से ठीक हुए.

10:36 November 23

भारत में 50 हजार से कम नए मामले दर्ज

Corona LIVE
नए मामले दर्ज

भारत में लगातार 16वें दिन कोरोना के 50 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 91 लाख के पार पहुंच गए. देश में पिछले 24 घंटे में 44,059 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं, 511 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. अच्छी बात ये है कि बीते दिन 41,024 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

10:31 November 23

पिछले 24 घंटे में 41,024 लोग डिस्चार्ज

भारत में कोविड-19 के 44,059 नए मामले सामने आये हैं. वहीं, देश के कुल मामले बढ़कर 91,39,866 हो गए है.

जहां 4,43,486 पर कुल सक्रिय मामले सामने आये हैं, वहीं 511 नई मौतों का आकंड़ा भी सामने आया है.

अब तक संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या कुल 85,62,642 हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 41,024 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं.

10:19 November 23

तेलंगाना में कोविड-19 के 602 नए मामले

Corona LIVE
तेलंगाना में कुल मामले बढ़ कर 2,64,128 हुए.

तेलंगाना में 22 नवंबर को कोविड-19 के 602 नए मामले सामने आये, जिनमें से तीन मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी हैं. वहीं, इनमें ठीक होने वाले 1,015 लोगों की संख्या है.

राज्य में कुल मामले बढ़ कर 2,64,128 हो चुके हैं, जिनमें से 1,433 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 2,51,468 लोगों ठीक हो चुके हैं.

10:10 November 23

हरिद्वार में आयोजित होगा कुंभ मेला

Corona LIVE
बैठक लेते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बैठक के दौरान कहा कि, कोविड-19 चुनौतियों के बावजूद हरिद्वार में आयोजित होगा कुंभ मेला.

10:03 November 23

22 नवंबर तक कुल 13,25,82,730 नमूनों का परीक्षण

Corona LIVE
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद

22 नवंबर तक कोविड-19 के कुल 13,25,82,730 नमूनों का परीक्षण किया गया. इनमें से 8,49,596 नमूनों का परीक्षण कल किया गया: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)

06:12 November 23

कोरोना लाइव

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 44,059 नए मामले सामने आए हैं. इसले अलावा पिछले 24 घंटे में 511 मरीजों की मौत भी हुई है.

देशभर में एक्टिव कोरोना केस 4,43,486 हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 91,39,866 तक पहुंच गए हैं. इनमें ठीक होने वाले 85,62,642 लोगों की संख्या भी शामिल है. पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 41,024 रही.

नवीनतम आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं. इससे पहले शनिवार पूर्वाह्न आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के 46,232 मामले सामने आए थे, जबकि 564 लोगों की मौत हुई थी.

शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के 84,78,124 केस ठीक हो चुके हैं. 4,39,747 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट में कहा, 'हमारे आंकड़ों का मिलान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के साथ किया जा रहा है.'

13:32 November 23

इन शहरों में बड़े पैमाने पर टेस्टिंग

Corona LIVE
संक्रमण के कारण शहरों की बढ़ी चिंता

दिल्ली के बढ़ते संक्रमण के कारण आसपास के शहरों की भी बढ़ती जा रही है. फरीदाबाद, नोएडा के बाद अब गुरुग्राम में भी बड़े पैमाने पर टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. रविवार को कैंप लगाकर गुरुग्राम 10 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए, जो एक रिकॉर्ड है. उधर मेरठ में भी कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है और बॉर्डर पर दिल्ली से आने वालों की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. अलीगढ़ के बॉर्डर पर भी हरियाणा और नोएडा से आने वालों की कोरोना जांच की जा रही है.

13:26 November 23

पिछले 24 घंटे में इन 10 राज्यों में एक दिन में सबसे ज्यादा केस

Corona LIVE
एक दिन में सबसे ज्यादा केस
  1. दिल्ली - 6,746
  2. केरल -  5,254
  3. महाराष्ट्र - 5,753
  4. पश्चिम बंगाल - 3,591
  5. राजस्थान - 3260
  6. उत्तर प्रदेश - 2588
  7. हरियाणा - 2279
  8. छत्तीसगढ़ - 1748
  9. तमिलनाडु - 1,655
  10. आंध्र प्रदेश  1,121

10:43 November 23

महाराष्ट्र में हैं सबसे ज्यादा एक्टिव केस

सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में हुई है.

10:42 November 23

मृत्यु दर और रिकवरी रेट

Corona LIVE
कोरोना से मृत्यु दर 1.46 फीसदी

महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही भारत में रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है. फिलहाल देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.46 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 93.70 फीसदी है. एक्टिव केस पांच फीसदी से भी कम है.

10:38 November 23

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 91 लाख 40 हजार हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 33 हजार 738 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस बढ़कर चार लाख 43 हजार पर आ गए. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या 2524 बढ़ गई. अब तक कुल 85 लाख 62 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 41,024  मरीज कोरोना से ठीक हुए.

10:36 November 23

भारत में 50 हजार से कम नए मामले दर्ज

Corona LIVE
नए मामले दर्ज

भारत में लगातार 16वें दिन कोरोना के 50 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 91 लाख के पार पहुंच गए. देश में पिछले 24 घंटे में 44,059 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं, 511 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. अच्छी बात ये है कि बीते दिन 41,024 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

10:31 November 23

पिछले 24 घंटे में 41,024 लोग डिस्चार्ज

भारत में कोविड-19 के 44,059 नए मामले सामने आये हैं. वहीं, देश के कुल मामले बढ़कर 91,39,866 हो गए है.

जहां 4,43,486 पर कुल सक्रिय मामले सामने आये हैं, वहीं 511 नई मौतों का आकंड़ा भी सामने आया है.

अब तक संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या कुल 85,62,642 हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 41,024 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं.

10:19 November 23

तेलंगाना में कोविड-19 के 602 नए मामले

Corona LIVE
तेलंगाना में कुल मामले बढ़ कर 2,64,128 हुए.

तेलंगाना में 22 नवंबर को कोविड-19 के 602 नए मामले सामने आये, जिनमें से तीन मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी हैं. वहीं, इनमें ठीक होने वाले 1,015 लोगों की संख्या है.

राज्य में कुल मामले बढ़ कर 2,64,128 हो चुके हैं, जिनमें से 1,433 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 2,51,468 लोगों ठीक हो चुके हैं.

10:10 November 23

हरिद्वार में आयोजित होगा कुंभ मेला

Corona LIVE
बैठक लेते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बैठक के दौरान कहा कि, कोविड-19 चुनौतियों के बावजूद हरिद्वार में आयोजित होगा कुंभ मेला.

10:03 November 23

22 नवंबर तक कुल 13,25,82,730 नमूनों का परीक्षण

Corona LIVE
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद

22 नवंबर तक कोविड-19 के कुल 13,25,82,730 नमूनों का परीक्षण किया गया. इनमें से 8,49,596 नमूनों का परीक्षण कल किया गया: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)

06:12 November 23

कोरोना लाइव

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 44,059 नए मामले सामने आए हैं. इसले अलावा पिछले 24 घंटे में 511 मरीजों की मौत भी हुई है.

देशभर में एक्टिव कोरोना केस 4,43,486 हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 91,39,866 तक पहुंच गए हैं. इनमें ठीक होने वाले 85,62,642 लोगों की संख्या भी शामिल है. पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 41,024 रही.

नवीनतम आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं. इससे पहले शनिवार पूर्वाह्न आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के 46,232 मामले सामने आए थे, जबकि 564 लोगों की मौत हुई थी.

शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के 84,78,124 केस ठीक हो चुके हैं. 4,39,747 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट में कहा, 'हमारे आंकड़ों का मिलान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के साथ किया जा रहा है.'

Last Updated : Nov 23, 2020, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.