नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1805 नए मामले मिले हैं जिसके बाद देश में 134 दिन के बाद उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 3.19 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.39 प्रतिशत है. मंत्रालय के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या 10,300 हो गई है.
बीते 24 घंटे में संक्रमण से छह लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,30,837 हो गई है. चंडीगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है जबकि केरल में संक्रमण से दो लोगों की मौत की सूचना है. आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमितों की संख्या 4.47 करोड़ (4,47,05,952) हो गई हैं. मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.79 फीसदी है.
अबतक 4,41,64,815 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.
पढ़ें: Covid-19 preparedness: कोरोना ने एक बार फिर पकड़ी रफ्तार, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव करेंगे बैठक
कई राज्यों में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. जो चिंता का विषय है. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसी सिलसिले में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण एक महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं. वहीं, जानकारी मिली है कि अगले महीने 10 और 11 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी मॉकड्रिल भी की जाएगी. स्वास्थ्य सचिव ने जानकारी दी कि आज शाम होने वाली बैठक में कई राज्यों की स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली जाएगी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में कोरोना का कहर देखने को मिला है. यहां के एक स्कूल से 17व छात्राओं और एक स्टॉफ के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिली है, जिससे हड़कंप मच गया है.