ETV Bharat / bharat

'तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ेंगे 2025 का चुनाव' : CM नीतीश बोले- 'मेरा लक्ष्य BJP को हराना' - बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन की बैठक में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अब मैं 2025 में मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता हूं. तेजस्वी यादव ही अब उसका नेतृत्व करेंगे. सीएम नीतीश ने ये भी साफ किया वो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी नहीं बनना चाहते हैं. सब मिलकर बीजेपी को हटाना चाहते हैं.

nitish Etv Bharat
nitish Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 6:00 PM IST

आरजेडी विधायक ऋषि कुमार का बयान.

पटना: सीएम नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के लिए रास्ता साफ कर दिया है. आरजेडी विधायक ऋषि कुमार ने बताया कि महागठबंधन की हुई विशेष बैठक में उन्होंने दिए एक बयान में कहा है कि वो 2025 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते. 2025 का विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेंगे. सीएम नीतीश ने ये भी कहा कि वो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी नहीं बनना चाहते हैं. सबक मिलकर बीजेपी को हटाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- हो गया क्लीयर..! CM नीतीश बोले- 'मेरे बाद तेजस्वी संभालेंगे बिहार की कमान'

''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि 2025 में वो मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते. ऐसे में तेजस्वी यादव ही नेतृत्व करेंगे.आरजेडी विधायक भी मानते हैं कि मुख्यमंत्री की तरफ से यह एक बड़ी घोषणा है. मुख्यमंत्री ने नालंदा में भी कहा था कि तेजस्वी यादव ही आगे नेतृत्व करेंगे.''- ऋषि कुमार, आरजेडी विधायक

तेजस्वी करेंगे महागठबंधन में 2025 का नेतृत्व: गौरतलब है कि महागठबंधन की आज महत्वपूर्ण बैठक हुई है. शीतकालीन सत्र को लेकर यह बैठक हुई थी. मीटिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी सहित महागठबंधन की एकजुटता को लेकर कई बातें कही हैं. आरजेडी विधायक ऋषि कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि 2025 में वो मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते. ऐसे में तेजस्वी यादव ही नेतृत्व करेंगे.आरजेडी विधायक भी मानते हैं कि मुख्यमंत्री की तरफ से यह एक बड़ी घोषणा है. मुख्यमंत्री ने नालंदा में भी कहा था कि तेजस्वी यादव ही आगे नेतृत्व करेंगे.

2025 चुनाव से पहले ताजपोशी संभव: बता दें कि तेजस्वी यादव की ताजपोशी 2025 के चुनावों से पहले ही हो सकती है. आरजेडी के नेता गाहे-बगाहे इसकी मांग भी करते आ रहे हैं. कई नेता तो कुढ़नी की हार के बाद से ही अपने ही गठबंधन को आड़े हाथ में लेकर नीतीश पर निशाना साध रहे हैं. वहीं, आरजेडी के प्रवक्ता भाई बीरेन्द्र ने भी इस ओर इशारा किया है कि जल्द ही नीतीश कुमार 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले ही तेजस्वी यादव की ताजपोशी कर सकते हैं.

कुढ़नी में हार से जेडीयू की किरकिरी: सीएम नीतीश का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब कुढ़नी विधानसभा चुनाव में हार से जेडीयू की खूब किरकिरी हुई. महागठबंधन के साथी दलों ने भी जेडीयू पर तंज कसा और इस्तीफा देकर तेजस्वी को कमान देने की मांग तक कर दी थी. बीजेपी भी कुढ़नी की जीत के बहाने सीएम नीतीश पर हमलावर थी.

'ये मेरा आखिरी चुनाव है': 2020 के विधानसभा चुनाव में मंच से नीतीश पहले भी घोषणा कर चुके हैं कि ये उनका आखिरी चुनाव है. कम सीट आने के बावजूद बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन की सरकार बनी लेकिन ये गठबंधन भी ज्यादा दिन तक चल नहीं सका. 10 अगस्त 2022 को नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ मिलकर पाला बदल लिया. तब से नीतीश लगातार बीजेपी पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

आरजेडी विधायक ऋषि कुमार का बयान.

पटना: सीएम नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के लिए रास्ता साफ कर दिया है. आरजेडी विधायक ऋषि कुमार ने बताया कि महागठबंधन की हुई विशेष बैठक में उन्होंने दिए एक बयान में कहा है कि वो 2025 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते. 2025 का विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेंगे. सीएम नीतीश ने ये भी कहा कि वो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी नहीं बनना चाहते हैं. सबक मिलकर बीजेपी को हटाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- हो गया क्लीयर..! CM नीतीश बोले- 'मेरे बाद तेजस्वी संभालेंगे बिहार की कमान'

''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि 2025 में वो मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते. ऐसे में तेजस्वी यादव ही नेतृत्व करेंगे.आरजेडी विधायक भी मानते हैं कि मुख्यमंत्री की तरफ से यह एक बड़ी घोषणा है. मुख्यमंत्री ने नालंदा में भी कहा था कि तेजस्वी यादव ही आगे नेतृत्व करेंगे.''- ऋषि कुमार, आरजेडी विधायक

तेजस्वी करेंगे महागठबंधन में 2025 का नेतृत्व: गौरतलब है कि महागठबंधन की आज महत्वपूर्ण बैठक हुई है. शीतकालीन सत्र को लेकर यह बैठक हुई थी. मीटिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी सहित महागठबंधन की एकजुटता को लेकर कई बातें कही हैं. आरजेडी विधायक ऋषि कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि 2025 में वो मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते. ऐसे में तेजस्वी यादव ही नेतृत्व करेंगे.आरजेडी विधायक भी मानते हैं कि मुख्यमंत्री की तरफ से यह एक बड़ी घोषणा है. मुख्यमंत्री ने नालंदा में भी कहा था कि तेजस्वी यादव ही आगे नेतृत्व करेंगे.

2025 चुनाव से पहले ताजपोशी संभव: बता दें कि तेजस्वी यादव की ताजपोशी 2025 के चुनावों से पहले ही हो सकती है. आरजेडी के नेता गाहे-बगाहे इसकी मांग भी करते आ रहे हैं. कई नेता तो कुढ़नी की हार के बाद से ही अपने ही गठबंधन को आड़े हाथ में लेकर नीतीश पर निशाना साध रहे हैं. वहीं, आरजेडी के प्रवक्ता भाई बीरेन्द्र ने भी इस ओर इशारा किया है कि जल्द ही नीतीश कुमार 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले ही तेजस्वी यादव की ताजपोशी कर सकते हैं.

कुढ़नी में हार से जेडीयू की किरकिरी: सीएम नीतीश का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब कुढ़नी विधानसभा चुनाव में हार से जेडीयू की खूब किरकिरी हुई. महागठबंधन के साथी दलों ने भी जेडीयू पर तंज कसा और इस्तीफा देकर तेजस्वी को कमान देने की मांग तक कर दी थी. बीजेपी भी कुढ़नी की जीत के बहाने सीएम नीतीश पर हमलावर थी.

'ये मेरा आखिरी चुनाव है': 2020 के विधानसभा चुनाव में मंच से नीतीश पहले भी घोषणा कर चुके हैं कि ये उनका आखिरी चुनाव है. कम सीट आने के बावजूद बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन की सरकार बनी लेकिन ये गठबंधन भी ज्यादा दिन तक चल नहीं सका. 10 अगस्त 2022 को नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ मिलकर पाला बदल लिया. तब से नीतीश लगातार बीजेपी पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.