ETV Bharat / bharat

Bihar Crime : शव को कैलेंडर की तरह दीवार से चिपकाया.. चेहरे को एसिड से जलाया, गया में दिल दहलाने वाली वारदात - Bihar Crime

बिहार के गया जिले में एक युवक के मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक की हत्या कर शव को कैलेंडर की तरह दीवार से चिपका दिया गया. हत्या को इतने निर्मम तरीके से अंजाम दिया गया है कि युवक की पहचान तक नहीं हो पा रही है. पढ़ें पूरी खबर

गया में युवक की हत्या
गया में युवक की हत्या
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 11:40 AM IST

Updated : Jul 24, 2023, 8:58 PM IST

गया: बिहार के गया जिले से एक बेहद दिल दहलाने वाली खबर आई है. यहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने बाद युवक के चेहरे को एसिड से जला दिया, ताकि मृतक की पहचान न हो सके. अपराधियों का इससे भी मन नहीं भरा तो उन्होंने युवक के शव को दीवार से चिपका दिया. घटना जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ले के पास की है.

पढ़ें-Gaya Crime News: अपनी शादी के अगले दिन ससुराल से घर लौटा था युवक, किसी ने रात में बुलाकर गला रेता


गया में दिल दहलाने वाली वारदात : गया जिले में दिल दहलाने वाली ऐसी वारदात सामने आने के बाद इलाके के लोग डरे सहमे हुए है. जिस कमरे में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है, उस कमरे से कभी ट्रेन का सिग्नल देने का काम होता था. जो अब जर्जर होने के कारण बंद हो गया है. उसे दूसरे स्थान में शिफ्ट कर दिया गया था. यह भवन वीरान पड़ा है और संभवत इसी का फायदा उठाकर अपराधियों ने इस तरह की भयावह हत्या की घटना को अंजाम दिया है. कहा जा रहा है कि यहां पर कबाड़ रखे हुए थे, जिससे स्थान चिपचिपा हो गया और शव चिपक गया.

हत्या कर चेहरे को एसिड से जलाया : अपराधियों ने चेहरे को इतनी बुरी तरीके से एसिड से जलाया है कि शव की शिनाख्त तक नहीं हो सकी है. पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद डेल्हा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची थी. इसके बाद गया रेल पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई. फिलहाल डेल्हा थाना और रेल थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.

कैसे हुआ घटना का खुलासा?: इस घटना का खुलासा भी अजीबो-गरीब तरीके से हुआ है. दरअसल, घटनास्थल से सटे मैदान में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे इसी बीच उनकी गेंद उस केबिन में चली गई. जब बच्चे गेंद लेने गए तो उन्होंने देखा की शव दीवार से चिपकी हुई थी, जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने युवक को इस स्थान पर लाकर पूरी वारदात को अंजाम दिया होगा.

"शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. वहीं इस मामले की प्राथमिकी रेल थाना में दर्ज की गई है. रेल थाना की पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है." -धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष डेल्हा

गया: बिहार के गया जिले से एक बेहद दिल दहलाने वाली खबर आई है. यहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने बाद युवक के चेहरे को एसिड से जला दिया, ताकि मृतक की पहचान न हो सके. अपराधियों का इससे भी मन नहीं भरा तो उन्होंने युवक के शव को दीवार से चिपका दिया. घटना जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ले के पास की है.

पढ़ें-Gaya Crime News: अपनी शादी के अगले दिन ससुराल से घर लौटा था युवक, किसी ने रात में बुलाकर गला रेता


गया में दिल दहलाने वाली वारदात : गया जिले में दिल दहलाने वाली ऐसी वारदात सामने आने के बाद इलाके के लोग डरे सहमे हुए है. जिस कमरे में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है, उस कमरे से कभी ट्रेन का सिग्नल देने का काम होता था. जो अब जर्जर होने के कारण बंद हो गया है. उसे दूसरे स्थान में शिफ्ट कर दिया गया था. यह भवन वीरान पड़ा है और संभवत इसी का फायदा उठाकर अपराधियों ने इस तरह की भयावह हत्या की घटना को अंजाम दिया है. कहा जा रहा है कि यहां पर कबाड़ रखे हुए थे, जिससे स्थान चिपचिपा हो गया और शव चिपक गया.

हत्या कर चेहरे को एसिड से जलाया : अपराधियों ने चेहरे को इतनी बुरी तरीके से एसिड से जलाया है कि शव की शिनाख्त तक नहीं हो सकी है. पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद डेल्हा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची थी. इसके बाद गया रेल पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई. फिलहाल डेल्हा थाना और रेल थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.

कैसे हुआ घटना का खुलासा?: इस घटना का खुलासा भी अजीबो-गरीब तरीके से हुआ है. दरअसल, घटनास्थल से सटे मैदान में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे इसी बीच उनकी गेंद उस केबिन में चली गई. जब बच्चे गेंद लेने गए तो उन्होंने देखा की शव दीवार से चिपकी हुई थी, जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने युवक को इस स्थान पर लाकर पूरी वारदात को अंजाम दिया होगा.

"शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. वहीं इस मामले की प्राथमिकी रेल थाना में दर्ज की गई है. रेल थाना की पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है." -धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष डेल्हा

Last Updated : Jul 24, 2023, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.