पटनाः बिहार की राजनीति में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तैयारी जोरों पर है. जब सीएम नीतीश कुमार BJP से अलग होकर RJD के साथ सरकार बनाए तब से विपक्ष को एकजुट करने में जुट गए. जिस तरह नीतीश विपक्ष को एक करने में लगे हैं इससे यह बात सामने आती रही है कि नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार होंगे. लेकिन नीतीश कुमार शुरू से मना करते आ रहे हैं कि वे पीएम कैंडिडेट नहीं है. इधर, राहुल गांधी का पीएम कैंडिडेट को लेकर नाम सामने आया है, जिसके बाद सिसायत तेज हो गई है.
यह बी पढ़ेंः 'सबको सब चीज की जानकारी नहीं होती.. बात करेंगे उनसे', शराबबंदी को लेकर मांझी की मांग पर बोले नीतीश
सियासी माहौल गरमः दरअसल, नीतीश कुमार के अलावा राहुल गांधी भी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा का भी मुख्य उद्देश्य विपक्ष को एकजुट करना है. राहुल गांधी ने सभी विपक्ष को इस यात्रा से जुड़ने का आह्वान किया है. ऐसे में सवाल उठता है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 नीतीश के नेतृत्व में लड़ा जाएगा या राहुल गांधी चुनाव का नेतृत्व करेंगे. ऐसे में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है. कहा कि 2024 का पीएम चेहरा राहुल कुमार होंगे. कमलनाथ के इस बयान से बिहार में सियासी माहौल गरमा गया है.
विपक्ष को एक करना उद्येश्यः नजब से नीतीश कुमार BJP से अलग हुए विपक्षी को एक करने में जुटे थे. नीतीश ने खुद तो नहीं लेकिन उनके नेता और कार्यकर्ता दावा करते रहे हैं कि 2024 का पीएम नीतीश कुमार होंगे. जिसपर कई बार नीतीश कुमार ने इसे मना भी किया है. लेकिन इस बीच राहुल गांधी का पीएम कैंडिडेट का नाम सामना आया है. जिसपर नीतीश कुमार ने हामी भरी लेकिन जनता इसको पचा नहीं रही है. सीएम ने कहा कि राहुल गांधी के पीएम कैंडिडेट से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन वे खुद पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं. उन्होंने साफ किया कि उनका मकसद सिर्फ विपक्ष को एक करना है.
"राहुल गांधी पीएम पद के उम्मीदवार होंगे यह बात ठीक हैं. हम तो शुरू से कह रहे हैं कि मुझें पीएम नहीं बनना है. हमलोगों का एक ही मकसद है विपक्ष को एक करना जो हो रहा है. राहुल गांधी भी विपक्ष को एक करने में जुटे हैं. सब लोग एक साथ बैठकर बात करेंगे. सभी से बात हुई है कि एक साथ मिलकर काम करना है. मेरे बारे में पीएम बनने का अफवाह है. मेरी पीएम बनने की कोई इच्छा नहीं है." -नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
भारत जोड़ो का असरः बिहार की राजनीति में ये बयान तब आया है जब 'बिहार में भारत जोड़ो यात्रा' का निमंत्रण सभी विपक्षी दलों को दिया गया है. इधर नीतीश कुमार खुद को तीसरे मोर्चे के लिए प्रोजेक्ट करने की भी कोशिश करते रहे हैं. सवाल इस बात का है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मकसद भी सभी को एक साथ लाना है. तो क्या नीतीश कुमार कांग्रेस के साथ मिलकर 2024 का चुनाव लड़ेंगे या फिर नए साल 2023 में भी नीतीश पलटने जाएंगे. ऐसे में वित मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी कहा कि नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं.
"सब लोगों का अपनी अपनी इच्छा होती है. सभी अपना बोल रहे हैं. नीतीश जी ने तो साफ स्पष्ट कहा है कि वे पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं. उनका साफ मोटिव है कि ज्यादा से ज्यादा विपक्ष दल को साथ करना. राहुल गांधी पीएम पद के उम्मीदवार होंगे इसके लिए सब लोग बात करेंगे. साथ में बैठकर चर्चा होगी." -तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
"जब नीतीश कुमार ने खुद बता दिए हैं कि वे पीएम पद के उम्मीदवार नहीं है. तो एक बी बात को आपलोग क्यों दोहरा रहे हैं. कहने के लिए कार्यकर्ता कह देते हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. अभी सब लोग बात कर रहे हैं. जो होगा भी की सहमति से होगा." - विजय चौधरी, वित मंत्री, बिहार सरकार