ETV Bharat / bharat

बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी के करीबी को 8 गोलियां मारी, CCTV में कैद हुई वारदात, देखें VIDEO - वैशाली एसपी मनीष कुमार

हाजीपुर (Crime In Hajipur) में सुबह सुबह अपराधियों ने बिजली विभाग के लाइन मैन पर गोलियों की बौछार कर दी थी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. अब हत्याकांड का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जिसमें दो अपराधी बेखौफ होकर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर रहे हैं.पढ़ें पूरी खबर...

बिजली विभाग के कर्मचारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग
बिजली विभाग के कर्मचारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 12:35 PM IST

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

वैशाली: बिहार के हाजीपुर में बेलगाम अपराधियों ने सुबह सुबह बिजली विभाग के कर्मचारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने सीने में 6 गोलियां और सिर में 2 गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. अब हत्या कांड का सीसीटीवी वीडियो सामने आ गया (CCTV video came of electricity worker murder) है. सीसीटीवी वीडियो बेहद चौंकाने वाला है. क्योंकि इसमें दो अपराधी बेखौफ होकर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर रहे हैं. खास बात ये है कि इतनी बड़ी वारदात करके भी हत्यारे भागे नहीं. इत्मीनान से वहां खड़े होकर तफरी लेते रहे.

ये भी पढ़ें- हाजीपुर में ज्वेलरी शॉप से लूट, स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली

हत्या का सीसीटीवी वीडियो आया सामने: दरअसल सीसीटीवी में साफ तौर से दिखाई पड़ रहा है की किस तरीके से दो अपराधी बेखौफ होकर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर रहे हैं. वहीं एसपी ने कहा कि कुछ सुराग हाथ लगा है. इस आधार पर कार्रवाई की जा रही है. सीसीटीवी वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि विद्युत कर्मी अजय तिवारी अपने किराना दुकान पर बैठे हुए हैं और 2 की संख्या में अपराधी आते हैं आने के बाद एक अपराधी पहले गोली मारता है फिर दूसरा अपराधी गोली मारता है. इस तरह दोनों अपराधियों के हाथ में ऑटोमेटिक पिस्तौल है. जिस पिस्तौल से अपराधी लगातार कई गोलियां अजय तिवारी के सीने में उतार देते हैं. फिर दोबारा आकर भी दो गोलियां सिर में मारते हैं.

पुलिस ने बरामद किया चार खोखा: वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों अपराधी प्रोफेशनल किलर हैं और इस हत्याकांड के पीछे किसी और व्यक्ति का हाथ हो सकता है. मौके से पुलिस ने चार खोखा बरामद किया है. सीसीटीवी वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. वहीं नाराज लोगों ने हाजीपुर लालगंज मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया था. यातायात बाधित होने से सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लंबी लाइनें लग गई थी. जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. हालांकि बाद में मौके पर पहुंचकर पुलिस के आश्वासन देने पर लोगों ने जाम खोल दिया.



"सुबह का घटनाक्रम है. किराना दुकान पर बैठे हुए थे किराना दुकान के मालिक. अजय तिवारी नाम है. दो लोग दुकान में घुसे हैं और दोनों लोगों ने कई राउंड फायरिंग की है. जिससे उनकी मौत हो गई है. शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. एफएसएल टीम को बुलाया गया है. सीसीटीवी विजुअल भी हम लोगों के पास है. कुछ इसमें जानकारी मिली भी है. उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी. मौके से चार खोखा बरामद किया गया है" :- मनीष कुमार, एसपी, वैशाली

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

वैशाली: बिहार के हाजीपुर में बेलगाम अपराधियों ने सुबह सुबह बिजली विभाग के कर्मचारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने सीने में 6 गोलियां और सिर में 2 गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. अब हत्या कांड का सीसीटीवी वीडियो सामने आ गया (CCTV video came of electricity worker murder) है. सीसीटीवी वीडियो बेहद चौंकाने वाला है. क्योंकि इसमें दो अपराधी बेखौफ होकर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर रहे हैं. खास बात ये है कि इतनी बड़ी वारदात करके भी हत्यारे भागे नहीं. इत्मीनान से वहां खड़े होकर तफरी लेते रहे.

ये भी पढ़ें- हाजीपुर में ज्वेलरी शॉप से लूट, स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली

हत्या का सीसीटीवी वीडियो आया सामने: दरअसल सीसीटीवी में साफ तौर से दिखाई पड़ रहा है की किस तरीके से दो अपराधी बेखौफ होकर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर रहे हैं. वहीं एसपी ने कहा कि कुछ सुराग हाथ लगा है. इस आधार पर कार्रवाई की जा रही है. सीसीटीवी वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि विद्युत कर्मी अजय तिवारी अपने किराना दुकान पर बैठे हुए हैं और 2 की संख्या में अपराधी आते हैं आने के बाद एक अपराधी पहले गोली मारता है फिर दूसरा अपराधी गोली मारता है. इस तरह दोनों अपराधियों के हाथ में ऑटोमेटिक पिस्तौल है. जिस पिस्तौल से अपराधी लगातार कई गोलियां अजय तिवारी के सीने में उतार देते हैं. फिर दोबारा आकर भी दो गोलियां सिर में मारते हैं.

पुलिस ने बरामद किया चार खोखा: वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों अपराधी प्रोफेशनल किलर हैं और इस हत्याकांड के पीछे किसी और व्यक्ति का हाथ हो सकता है. मौके से पुलिस ने चार खोखा बरामद किया है. सीसीटीवी वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. वहीं नाराज लोगों ने हाजीपुर लालगंज मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया था. यातायात बाधित होने से सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लंबी लाइनें लग गई थी. जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. हालांकि बाद में मौके पर पहुंचकर पुलिस के आश्वासन देने पर लोगों ने जाम खोल दिया.



"सुबह का घटनाक्रम है. किराना दुकान पर बैठे हुए थे किराना दुकान के मालिक. अजय तिवारी नाम है. दो लोग दुकान में घुसे हैं और दोनों लोगों ने कई राउंड फायरिंग की है. जिससे उनकी मौत हो गई है. शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. एफएसएल टीम को बुलाया गया है. सीसीटीवी विजुअल भी हम लोगों के पास है. कुछ इसमें जानकारी मिली भी है. उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी. मौके से चार खोखा बरामद किया गया है" :- मनीष कुमार, एसपी, वैशाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.