पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सीबीआई का समन (CBI summons to Tejashwi Yadav) मिला है. सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने उनको आज पूछताछ के लिए अपने नई दिल्ली स्थित मुख्यालय बुलाया है. हालांकि तेजस्वी की ओर से कहा गया है कि वह पत्नी की खराब तबीयत की वजह से सीबीआई के सामने हाजिर नहीं होंगे. इससे पहले 4 फरवरी को भी सीबीआई की ओर से उनको समन भेजा गया था, लेकिन विधानसभा सत्र का हवाला देकर तब वह जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे. तेजस्वी अभी दिल्ली में ही हैं.
ये भी पढ़ें: Land For Jobs Scam: 'मेरी बेटियों और गर्भवती पुत्रवधु को भाजपाई ED ने 15 घंटों से बैठा रखा है'- लालू यादव
सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे तेजस्वी: इस बीच आरजेडी सूत्रों से जो खबर आ रही है, उसके मुताबिक वह आज सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे. बताया जा रहा है कि तेजस्वी ने अपनी पत्नी राजश्री यादव की तबीयत का हवाला देकर पेश होने में असमर्थता जाहिर की है. राजश्री गर्भवती हैं और शुक्रवार रात को अस्पताल में भर्ती हुईं हैं. उधर, सीएम नीतीश कुमार समेत महागठबंधन के तमाम नेताओं ने तेजस्वी को मिले समन पर सवाल उठाया है.
-
Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav likely to skip CBI summons today in land-for-jobs case
— ANI Digital (@ani_digital) March 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read @ANI Story | https://t.co/6qiZV1G1bq#TejashwiYadav #EDSummon #landjobscam #CBI #Bihar pic.twitter.com/qhLjVoa4hw
">Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav likely to skip CBI summons today in land-for-jobs case
— ANI Digital (@ani_digital) March 11, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/6qiZV1G1bq#TejashwiYadav #EDSummon #landjobscam #CBI #Bihar pic.twitter.com/qhLjVoa4hwBihar Deputy CM Tejashwi Yadav likely to skip CBI summons today in land-for-jobs case
— ANI Digital (@ani_digital) March 11, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/6qiZV1G1bq#TejashwiYadav #EDSummon #landjobscam #CBI #Bihar pic.twitter.com/qhLjVoa4hw
"देखिये मामला तो 2017 से ही चल रहा है. तब भी उसमें छापामारी हुई थी और तब से लेकर अभी तक सीबीआई क्या कर रही थी, इसका जवाब उन्हें देना चाहिए. अब वह हमारे साथ हैं और जिस तरह अभी हो रहा है, हम इस पर कुछ कह नहीं सकते हैं लेकिन इतना जरूर है कि सब लोग देख रहे हैं कि आखिर हो क्या रहा है. ये कोई नई बात नहीं है. इन सब से गठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
-
"What can I say?...": Nitish Kumar on raids on Tejashwi Yadav, RJD leaders
— ANI Digital (@ani_digital) March 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read @ANI Story | https://t.co/5U3p8dy6cr#NitishKumar #TejashwiYadav #RJD #raid pic.twitter.com/lFHHUyBYkO
">"What can I say?...": Nitish Kumar on raids on Tejashwi Yadav, RJD leaders
— ANI Digital (@ani_digital) March 11, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/5U3p8dy6cr#NitishKumar #TejashwiYadav #RJD #raid pic.twitter.com/lFHHUyBYkO"What can I say?...": Nitish Kumar on raids on Tejashwi Yadav, RJD leaders
— ANI Digital (@ani_digital) March 11, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/5U3p8dy6cr#NitishKumar #TejashwiYadav #RJD #raid pic.twitter.com/lFHHUyBYkO
"खबर मिल रही है कि सीबीआई ने तेजस्वी को भी पूछताछ के लिए समन किया है. जमीन के बदले नौकरी के मामले में तेजस्वी का नाम कभी नहीं आया. सीबीआई का यह कदम साबित कर रहा है कि मोदी सरकार बेलगाम शासक की तरह संपूर्ण विपक्ष को रौंद देने पर आमादा है"- शिवानंद तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आरजेडी
राबड़ी देवी से 6 मार्च को हुई थी पूछताछ: इससे पहले 6 मार्च को पटना स्थित राबड़ी आवास में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से सीबीआई ने 4 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. जिस वक्त पूछताछ की गई थी, उस समय राबड़ी आवास के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जमा थी. हालांकि पूछताछ के बाद राबड़ी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए था कहा कि अब यह कोई नई बात नहीं है. आए दिन हमलोगों के घर सीबीआई के लोग आते-जाते रहते हैं.
7 मार्च को लालू यादव से दिल्ली में पूछताछ: वहीं, उसके अगले दिन यानी 7 मार्च को पूर्व रेल मंत्री लालू यादव से भी सीबीआई ने दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पर काफी देरतक पूछताछ की थी. खराब स्वास्थ्य के बावजूद लालू से पूछताछ को लेकर विपक्षी दलों ने जांच एजेंसी और केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला था. बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा था कि अगर पापा को कुछ हुआ तो ठीक नहीं होगा.
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम?: दरअसल पूर्व रेल मंत्री लालू यादव पर रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप है. ये मामला 2004-2009 के बीच का है, जब लालू केंद्र की मनमोहन सरकार में रेल मंत्री थे. आरोप है कि लालू परिवार ने रेलवे में नौकरी के बादले लोगों से बतौर तोहफा जमीन अपने नाम लिखवाई थी. इस मामले में लालू, राबड़ी, मीसा भारती और हेमा यादव समेत 15 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है. 15 मार्च को कोर्ट में सुनवाई होनी है लेकिन उसके पहले सीबीआई और ईडी ने कार्रवाई तेज कर दी है. अब सीबीआई तेजस्वी को नया समन जारी कर सकती है.