ETV Bharat / bharat

Bihar News: शादी से पहले ब्वॉय फ्रेंड के साथ भागी लड़की, नाराज भाई ने जिंदा बहन का किया अंतिम संस्कार - बिहार न्यूज

बिहार के पूर्णिया से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक भाई ने अपनी जिंदा बहन का अंतिम संस्कार कर डाला. इस कार्य में पूरे समाज और गांव को लोगों ने भी उसका साथ दिया. अब आप सोच कर ये हैरान हो रहे होंगे कि आखिर भाई ने ऐसा किया क्यूं? दरअसल बहन की जीते जी चिता सजाने वाला ये भाई अपनी बहन के घर छोड़कर चले जाने से आहत था.

पूर्णिया में भाई ने किया बहन का अंतिम संस्कार
पूर्णिया में भाई ने किया बहन का अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 12:48 PM IST

Updated : Jun 20, 2023, 12:56 PM IST

पूर्णिया में भाई ने जिंदा बहन का किया अंतिम संस्कार

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया के रुपौली थाना क्षेत्र के टीकापट्टी गांव के एक घर में बेटी की शादी की चहल-पहल थी, लड़की की हल्दी और तिलक की रस्म भी पूरी हो चुकी थी. अब सिर्फ बारात आनी बाकी थी. लेकिन अचानक घर का माहौल गमगीन हो गया. भाई, बहन, रिश्तेदार और पड़ोसी सभी आहत हो गए, जब घर से दुल्हन बनकर पिया संग निकलने वाली स्वीटी शादी के एक दिन पहले ही गायब हो गई. घर के लोगों को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि विवाह से एक दिन पहले हाथ पीले कर उनकी बिटिया अपने प्रेमी के संग फरार हो जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Purnea News: पढ़ाई के लिए माता-पिता ने डांटा तो बेटी ने की खुदकुशी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

भाई ने की थी शादी की पूरी तैयारीः बहन के इस तरह घर से चले जाने के बाद उसका इकलौता भाई बिल्कुल टूट गया और खुद अपने हाथों से बहन का अंतिम संस्कार कर सारे रिश्ते नाते तोड़ दिए. प्रेमी संग घर छोड़कर गई स्वीटी के भाई बिहारी गुप्ता ने बताया कि उसके पिता की मौत महज उसके 8 वर्ष की आयु में हो गई थी, जिसके बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी उसके ऊपर आ गई. वह प्रदेश में कमाने के लिए चला गया. उसी कमाई से परिवार चलता था और उसने मेहनत कर अपनी बहन को अच्छी शिक्षा दिलवाई और जब बहन शादी के लायक हुई तो उसकी रजामंदी से उसकी शादी भागलपुर जिले में ठीक करवाई.

गांव के युवक संग फरार हो गई स्वीटी: 12 जून को स्वीटी की बारात आने वाली थी. परिवार वालों ने शादी की सारी तैयारी कर रखी थी, यहां तक की स्वीटी ने अपनी शादी की मार्केटिंग भी खुद की थी. भाई बिहारी गुप्ता बताते हैं कि शादी करने से पहले उसने अपनी बहन से इस बात की जानकारी लेने की कोशिश की थी कि अगर वह किसी लड़के को पसंद करती है तो खुलकर बता दे वह उसकी शादी उससे करवा देगा. मगर स्वीटी ने ऐसा कुछ नहीं बताया. बाद में परिवार वालों ने उसकी शादी भागलपुर जिले में ठीक की. अचानक स्वीटी 11 तारीख को गांव के एक युवक के साथ फरार हो गई.

कम उम्र में कमाने के लिए प्रदेश चले गए. जिससे कि अपने परिवार का पालन पोषण ठीक ढंग से कर सकें और अपनी बहन की शादी भी अच्छे घर में धूमधाम से करें. मगर मेरी बहन ने मेरे सारे सपने चकनाचूर कर दिए. बिना कुछ बताए शादी के एक दिन पहले भाग गई. तिलक हल्दी सबकुछ हो गया था"- बिहारी गुप्ता, लड़की का भाई

"प्रेम प्रसंग में पड़कर इस तरह का कदम उठाकर लड़की ने अपने परिवार वालों का सिर समाज के सामने झुका दिया है. ऐसी हरकत समाज में कोई और ना करे, इसलिए हम लोगों ने ऐसा किया"- अरविंद कुमार, स्थानीय

नाराज भाई ने किया बहन का दाह संस्कारः बहन का इस तरह घर छोड़कर चले जाना भाई और गांव वालों को नागवार गुजरा, इस घटना के बाद परिवार वालों ने स्वीटी का पुतला बनाया. परिवार के 4 लोगों ने स्वीटी के अर्थी को कंधा भी दिया और उसे श्मशान घाट तक पहुंचाया. भाई बिहारी गुप्ता ने बहन को मुखाग्नि दी. इस तरह पूरे हिंदू रीति-रिवाज से उसका दाह संस्कार कर दिया गया.

पूर्णिया में भाई ने जिंदा बहन का किया अंतिम संस्कार

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया के रुपौली थाना क्षेत्र के टीकापट्टी गांव के एक घर में बेटी की शादी की चहल-पहल थी, लड़की की हल्दी और तिलक की रस्म भी पूरी हो चुकी थी. अब सिर्फ बारात आनी बाकी थी. लेकिन अचानक घर का माहौल गमगीन हो गया. भाई, बहन, रिश्तेदार और पड़ोसी सभी आहत हो गए, जब घर से दुल्हन बनकर पिया संग निकलने वाली स्वीटी शादी के एक दिन पहले ही गायब हो गई. घर के लोगों को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि विवाह से एक दिन पहले हाथ पीले कर उनकी बिटिया अपने प्रेमी के संग फरार हो जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Purnea News: पढ़ाई के लिए माता-पिता ने डांटा तो बेटी ने की खुदकुशी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

भाई ने की थी शादी की पूरी तैयारीः बहन के इस तरह घर से चले जाने के बाद उसका इकलौता भाई बिल्कुल टूट गया और खुद अपने हाथों से बहन का अंतिम संस्कार कर सारे रिश्ते नाते तोड़ दिए. प्रेमी संग घर छोड़कर गई स्वीटी के भाई बिहारी गुप्ता ने बताया कि उसके पिता की मौत महज उसके 8 वर्ष की आयु में हो गई थी, जिसके बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी उसके ऊपर आ गई. वह प्रदेश में कमाने के लिए चला गया. उसी कमाई से परिवार चलता था और उसने मेहनत कर अपनी बहन को अच्छी शिक्षा दिलवाई और जब बहन शादी के लायक हुई तो उसकी रजामंदी से उसकी शादी भागलपुर जिले में ठीक करवाई.

गांव के युवक संग फरार हो गई स्वीटी: 12 जून को स्वीटी की बारात आने वाली थी. परिवार वालों ने शादी की सारी तैयारी कर रखी थी, यहां तक की स्वीटी ने अपनी शादी की मार्केटिंग भी खुद की थी. भाई बिहारी गुप्ता बताते हैं कि शादी करने से पहले उसने अपनी बहन से इस बात की जानकारी लेने की कोशिश की थी कि अगर वह किसी लड़के को पसंद करती है तो खुलकर बता दे वह उसकी शादी उससे करवा देगा. मगर स्वीटी ने ऐसा कुछ नहीं बताया. बाद में परिवार वालों ने उसकी शादी भागलपुर जिले में ठीक की. अचानक स्वीटी 11 तारीख को गांव के एक युवक के साथ फरार हो गई.

कम उम्र में कमाने के लिए प्रदेश चले गए. जिससे कि अपने परिवार का पालन पोषण ठीक ढंग से कर सकें और अपनी बहन की शादी भी अच्छे घर में धूमधाम से करें. मगर मेरी बहन ने मेरे सारे सपने चकनाचूर कर दिए. बिना कुछ बताए शादी के एक दिन पहले भाग गई. तिलक हल्दी सबकुछ हो गया था"- बिहारी गुप्ता, लड़की का भाई

"प्रेम प्रसंग में पड़कर इस तरह का कदम उठाकर लड़की ने अपने परिवार वालों का सिर समाज के सामने झुका दिया है. ऐसी हरकत समाज में कोई और ना करे, इसलिए हम लोगों ने ऐसा किया"- अरविंद कुमार, स्थानीय

नाराज भाई ने किया बहन का दाह संस्कारः बहन का इस तरह घर छोड़कर चले जाना भाई और गांव वालों को नागवार गुजरा, इस घटना के बाद परिवार वालों ने स्वीटी का पुतला बनाया. परिवार के 4 लोगों ने स्वीटी के अर्थी को कंधा भी दिया और उसे श्मशान घाट तक पहुंचाया. भाई बिहारी गुप्ता ने बहन को मुखाग्नि दी. इस तरह पूरे हिंदू रीति-रिवाज से उसका दाह संस्कार कर दिया गया.

Last Updated : Jun 20, 2023, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.