पटना: बिहार बीजेपी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के उस बयान को लपक लिया जिसमें उन्होंने अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या के बाद प्रतिक्रिया में 'जी' कहकर संबोधित किया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तेजस्वी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में जहरीली शराब से अब तक 500 लोगों की मौत पर आंसू बहाने की बजाय वो अतीक की हत्या किए जाने से दुखी हैं. तेजस्वी यादव आंसू ऐसे बहा रहे हैं जैसे कि उनका कोई सगा रिश्तेदार मर गया हो.
ये भी पढ़ें- Bihar News: महिला ऑफिसर को घसीटने के मामले पर NCW ने लिया संज्ञान, DGP से रिपोर्ट तलब
'अतीक अहमद की हत्या पर बहा रहे आंसू': जहरीली शराब से मौत से कहीं ज्यादा दुख डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को अतीक अहमद की हत्या पर है. सुशील मोदी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी ने जिस तरीके से आतंक का पर्याय रहे माफिया अतीक अहमद को 'जी' कहकर संबोधित किया उसपर उन्होंने उन्हें लपेट लिया. इस मामले में निशाना साधते हुए सुशील मोदी ने कहा कि आतंक और अधर्म के पर्याय का अंत कैसे हुआ ये मायने नहीं रखता लेकिन माफिया का अंत होने से डिप्टी सीएम जरूर दुखी हो जाते हैं.
''बिहार में 500 से ज्यादा लोग जहरीली शराब पीने से मर चुके हैं. उनके प्रति आंसू बहाने की जगह, उनके प्रति दुख प्रकट करने की बजाए माननीय मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम अतीक अहमद के मरने पर ऐसा विलाप कर रहे हैं जैसे उनके किसी सगे रिश्तेदार की मौत हो गई हो. दिग्विजय सिंह ने कहा था ओसामा जी और डिप्टी सीएम कह रहे हैं 'अतीक जी' एक गुंडा, माफिया, आतंक और अत्याचार, अधर्म का प्रतीक गैंगस्टर का अंत होने पर ये बहुत दुखी हैं. वो कैसे मारा गया ये महत्वपूर्ण नहीं है. वो आतंक का पर्याय था जो कि मारा गया उसके लिए ये ऐसे आंसू बहा रहे हैं जैसे कोई उनका रिश्तेदार हो.''- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 15 अप्रैल की रात में मेडिकल करवाने के लिए जा रहे माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर तीन अपराधियों ने हत्या कर दी. पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्या पर उत्तर प्रदेश की पुलिस पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. हालांकि तीनों आरोपी मौके पर ही सरेंडर कर देने की वजह से पकड़ लिए गए.