पटना: कथावाचक बाबा बागेश्वर के स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट के बाहर जबर्दस्त भीड़ दिखाई दी. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव और बीजेपी के कई अन्य बड़े नेता भी बाबा का स्वागत करने के लिए वहां पहुंचे थे. भक्तों कीम भीड़ और 'जय श्रीराम' के नारे बता रहे थे कि वे लोग बाबा के आगमन से कितने उत्साहित हैं. इस दौरान एक तस्वीर बेहद खास दिखी, जब भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी बाबा के सारथी की भूमिका में दिखे.
ये भी पढ़ें: Bageshwar Baba: 'हमारी आत्मा है बिहार.. अब यहां बहार आएगी', पटना आने के बाद बोले बाबा बागेश्वर
मनोज तिवारी बने बाबा बागेश्वर के सारथी: दरअसल बाबा बागेश्वर जब पटना एयरपोर्ट से बाहर निकले तो उनके साथ मनोज तिवारी दिखे, वह उनके साथ ही दिल्ली से पटना आए हैं. वह लगातार उनके साथ रहे, दोनों एक ही गाड़ी में बैठे. खास बात ये है कि मनोज तिवारी खुद ड्राइविंग सीट पर बैठे और बाबा उनके बगल में आगे की सीट पर नजर आए. मनोज तिवारी उनकी कार चलाकर होटल पनाश लेकर गए. जहां बाबा कुछ देर आराम करेंगे, उसके बाद नौबतपुर के लिए रवाना होंगे.
'बिहारी मेरी आत्मा.. बहुत खुश हूं मैं': वहीं पत्रकारों से बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वह बिहार आकर बेहद खुश हैं. बाबा ने कहा कि बिहार मेरी आत्मा है. जितना बड़ा हृदय बिहार के लोगों का है, उतना बड़ा हृदय किसी और का नहीं है. हिंदू-मुस्लिम करने के आरोपों को खारिज करते हुए बागेश्वर सरकार ने कहा कि वह हिंदू-मुस्लिम नहीं करते हैं, बल्कि हिंदू-हिंदू करते हैं. वहीं सत्ता पक्ष के विरोध पर उन्होंने कहा कि मैं कोई राजनेता नहीं हूं कि सियासी बयान दूंगा.
13 से 17 मई तक कथा वाचन करेंगे बाबा: पंडित धीरेंद्र शास्त्री पटना जिले के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ 13 से 15 मई तक हनुमान कथा करेंगे. रोजाना 4 बजे से 7 बजे तक हनुमान पाठ करेंगे.15 मई को बाबा का दरबार लगेगा और इस दिन ही पर्ची निकाली जाएगी. करीब 15 लाख लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है. आपको बताएं कि बाबा के कार्यक्रम को लेकर सत्ता पक्ष के लोगों ने विरोध किया था. खुद मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी विरोध किया था.