नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के नेता त्रिपुरा और नागालैंड में पार्टी की जीत से उत्साहित हैं. हालांकि मेघालय को लेकर पार्टी वेट एंड वाच की नीति अपना रही है. दो राज्यों त्रिपुरा और नागालैंड में भाजपा की सरकार होने की वजह से सरकार के खिलाफ वोटिंग को एक बार फिर मतदाताओं ने दरकिनार करते हुए भाजपा की सरकार चुनी है. इसको लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने कहा है कि केंद्र और राज्य के विकास की ये जीत है.
ईटीवी से विशेष बातचीत में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने इस सवाल पर की एक समय था की विपक्षी पार्टियां पूर्वोत्तर में बीजेपी के कमल खिलाने को असंभव मानती थी. उन्होंने कहा की अटल जी के समय से भाजपा ने पूर्वोत्तर को विकास के मुख्यधारा से जोड़ा था और विकास का जो सिलसिला शुरू हुआ उससे लगातार दूसरी बार नागालैंड और त्रिपुरा में सरकार बनी. हालांकि विकास का क्रम आगे भी जारी रहेगा. नकवी ने कहा कि भाजपा के आने से पहले पूर्वोत्तर राज्य उपेक्षित राज्य की तरह थे, यहां के विकास की चिंता पहले की सरकारों को नहीं थी. साल 2014 में जब से केंद्र में मोदी की सरकार आई है तभी से लगातार पूर्वोत्तर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा गया है. चाहे वह हाईवे हो या लोगों के कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ा मामला हो, सुदूर क्षेत्रों में सड़क हाईवे बनाने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह अभी तक जारी है. लोगों का जीवन सुगम हो गया है और यही वजह है कि लोगों ने दोबारा भाजपा पर विश्वास जताया है.
त्रिपुरा में टीएमपीके प्रभाव की वजह से भारतीय जनता पार्टी की सीटों में काफी कसर रह जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां चुनाव में अपने-अपने भाग्य आजमाती हैं और कई बार जनता भी उन्हें कुछ सीटें देकर भरोसा जताती है. उन्होंने कहा कि बहुमत हमारी पार्टी के साथ है और दोबारा त्रिपुरा में हमारी सरकार बनने जा रही, यही सच्चाई है. इन तीन राज्यों में कांग्रेस को लेकर खराब परिणामों पर सवाल पूछे जाने पर नकवी ने कहा की कांग्रेस को मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि गेट वेल सून. नकवी ने कहा की कांग्रेस को नकारात्मक राजनीति छोड़कर सकारात्मक राजनीति की ओर ध्यान देना चाहिए. मेघालय में बीजेपी के खराब प्रदर्शन और सरकार बनाने के अंदेशे पर नकवी ने कहा कि इस पर पार्टी समीक्षा करेगी.