चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल ने पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) को पंजाब की अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. बिक्रम मजीठिया पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को चुनौती देंगे. अमृतसर पूर्व के बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) मजीठा विधानसभा सीट से भी चुनाव मैदान में हैं. सुखबीर बादल ने अपने 94 वर्षीय पिता और राज्य के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके प्रकाश सिंह बादल को एक बार फिर लांबी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की भी घोषणा की.
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल नेये दोनों घोषणाएं अमृतसर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान की. उन्होंने कहा कि मजीठिया यह सुनिश्चित करेंगे कि सिद्धू की जमानत जब्त हो जाए. उन्हें पहले ही मजीठा सीट से शिअद उम्मीदवार घोषित किया जा चुका था.
ये भी पढ़ें - Punjab Polls : राहुल गांधी संग स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकेंगे कांग्रेस के सभी उम्मीदवार
मजीठिया के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत पिछले माह मुकदमा दर्ज किया गया था. वह इस मामले में अग्रिम जमानत लेने का प्रयास कर रहे हैं. इन दोनों सीट से उम्मीदवारों की घोषणा के साथ शिअद ने अपने हिस्से की सभी 97 सीट पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. शिअद ने 117 सीट के लिए होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के साथ चुनाव-पूर्व गठबंधन किया है. समझौते के तहत बसपा शेष 20 सीट से चुनाव लड़ेगी.